खेल

जडेजा और केएस भरत के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते दिखे यशस्वी जायसवाल, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और भारत के अंडर-19 स्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भारतीय टीम के साथ यूके दौरा काफी यादगार बनता जा रहा है, जहां भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (world test championship) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सामना करेगी। यशस्वी जायसवाल का हाल ही में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी प्रैक्टिस करने के दौरान की तस्वीरें वायरल हुई थी, जिसमें कोहली युवा बल्लेबाज को टिप्स देते हुए नजर आ रहे थे। वहीं उसके कुछ दिन बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Allrounder Ravindra Jadeja) और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ घूमते हुए नजर आ रहे हैं।


यशस्वी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”लंदन एक्सप्लोर करते हुए।” 21 साल के यशस्वी अंडर-19 क्रिकेट से ही अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। 27 यूथ वनडे में उन्होंने 69.30 के औसत से 1386 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 12 फिफ्टी लगाए हैं। उन्होंने दो यूथ टेस्ट में 197 रन बनाए हैं।

युवा बल्लेबाज यशस्वी ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 48.07 के औसत और 163,61 के स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन में पांच अर्धशतक और एक शतक लगाया। उन्होंने आईपीएल के इतिहास (History of IPL) में एक सीजन में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाए हैं।

जायसवाल के पास इंग्लैंड (England) में भी खेलने का अनुभव है। उन्होंने इंग्लैंड की कंडीशन में सात मैचों में 42 के औसत और 74 के स्ट्राइक रेट के साथ 294 रन बनाए हैं। उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं।

Share:

Next Post

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं, अब उपद्रवियों ने विधायक के निजी आवास में लगाई आग

Mon Jun 5 , 2023
इंफाल (Imphal) । मणिपुर (Imphal) में हिंसा की घटनाओं पर विराम लगाने और शांति बहाल करने के प्रयास के लिए ही गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) तीन दिन के दौरे पर गए थे। उन्होंने राज्य में मैराथन बैठकें कीं और उपद्रवियों को खुले शब्दों में चेतावनी भी दी बावजूद इसके राज्य में […]