• img-fluid

    वर्षों पुराना हाथीपाला पुल टूटेगा, 4 करोड़ में नया बनेगा

  • August 13, 2021


    60 फीट चौड़ा पुल बनाने के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर, आसपास की बाधाएं भी हटाएंगे
    इन्दौर।  वर्षों पुराना हाथीपाला पुल (Hathipala bridge) जो पुरानी लोहा मंडी (iron market) को जोड़ता है, उसे अब तोडक़र नया बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए निगम (corporation) आसपास की कुछ बाधाएं भी चिन्हित करने में जुटा है, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें हटाने का काम शुरू किया जा सके। चार करोड़ की लागत से निगम वहां 60 फीट चौड़ा बनाने वाला है। इसके साथ ही बारिश से निपटने के बाद भानगढ़ पुल ( Bhangarh bridge) का काम भी शुरू होना है। उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
    नगर निगम (municipal Corporation) ने सरवटे टू गंगवाल सडक़ (Sarwate to Gangwal road) के लिए जूनी इन्दौर मुक्तिधाम से हाथीपाला ( Muktidham to Hathipala) चौराहे तक के हिस्से को संवारा था और वहां सीमेंटेड सडक़ें तो बना दी गई, लेकिन व्यापारियों के कब्जे सडक़ पर बदस्तूर जारी है। वहीं मुक्तिधाम के आसपास से भी कई दुकानों को हटाने का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सरवटे टू गंगवाल का काम भी काम रूका पड़ा है और अलग-अलग हिस्सों में यह काम चल रहा है। हाथीपाला चौराहे से पुरानी लोहा मंडी एवं रानीपुरा की ओर जाने वाले वर्षों पुराने पुल को नया तोडक़र बनाने की तैयारी है। अब निगम कई पुल-पुलियाओं के काम शुरू करने की तैयारी में है और इसी के चलते वार्डों के पुल-पुलियाओं के लंबित मामलों का निराकरण किया जा रहा है।


    अभी बमुश्किल 20 से 25 फीट चौड़ा है हाथीपाला पुल
    हाथीपाला पुल वर्षों पुराना है और वर्तमान में ट्रैफिक का दबाव बढऩे के कारण आए दिन वहां रानीपुरा और सियागंज से आने वाले वाहन गुजर नहीं पाते, जिसके कारण जाम की स्थिति बनती है और दिनभर में पचासों बार वहां जाम लगता है। न तो यातायात पुलिस न ही रावजी बाजार ( Raoji market) थाने के जवान व्यवस्था संभालने पहुंचते हैं। पुल पर लगे जाम का असर हाथीपाला चौराहे पर भी नजर आता है, जहां वाहनों की कतार लग जाती है। अब नया 4 करोड़ की लागत से यह पुल 60 फीट चौड़ा बनाया जाएगा, ताकि वहां जाम की स्थिति ना बने।
    आसपास की बाधाएं भी हटेंगी
    निगम अधिकारियों (corporation officials) के मुताबिक पुल बनाने का काम आने वाले दिनों में जल्द शुरू किया जाएगा और 60 फीट चौड़े इस पुल के लिए इसी सप्ताह से निरीक्षण का काम शुरू होगा, ताकि पुल के आसपास की बाधाओं को चिन्हित किया जा सके। पुल के शुरुआती और अंतिम हिस्सों में कुछ स्थानों पर बाधाएं हैं, जिनके बारे में अधिकारी निर्णय लेंगे। यह पुल काफी समय से नया बनाया जाना प्रस्तावित है, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते इसका काम रूका हुआ था और अब इसके टेंडर जारी होते ही काम शुरू कराया जाएगा।

    Share:

    हवाई यात्रा करनी है तो आज से और ढीली होगी जेब, 1200 से 1600 तक हुआ इजाफा

    Fri Aug 13 , 2021
    नई दिल्ली। देश के भीतर हवाई यात्रा करने के लिए अब आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार की रात से एयरलाइंस के न्यूनतम और अधिकतम किराए में 12.5 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से 7.5 प्रतिशत अधिक घरेलू उड़ानों को मंजूरी दे दी गई है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved