देश व्‍यापार

यस बैंक का मुनाफा चौथी तिमाही में 45 फीसदी घटकर 202 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली (New Delhi)। निजी क्षेत्र के यस बैंक (private sector yes bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (fourth quarter) के नतीजे का ऐलान किया है। यस बैंक का मुनाफा (profits) जनवरी-मार्च तिमाही में 45 फीसदी (45 percent down) घटकर 202.43 करोड़ रुपये (Rs 202.43 crore) रहा है। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक को 367.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उसका शुद्ध लाभ 32.7 फीसदी घटकर 717 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने कहा कि कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने के चलते जनवरी-मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसके मुनाफे पर असर पड़ा।

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 15.4 फीसदी बढ़कर 2,105 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह बैंक का गैर-ब्याज आय 22.8 फीसदी बढ़कर 1,082 करोड़ रुपये रही। बैंक ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है जब वह मुनाफा दर्ज करने में सफल रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जल्द ही रुपये में होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापारः पीयूष गोयल

Sun Apr 23 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce & Industry and Textiles Piyush Goyal) ने उम्मीद जताई है कि कारोबारी जल्द ही रुपये में विदेशी व्यापार (foreign trade in rupees) का निपटान कर सकेंगे। गोयल ने कहा कि विभिन्न देशों के कई बैंक भारतीय बैंकों (Indian […]