इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल एमटीएच में 49 और पीसी सेठी हॉस्पिटल में 16 नवजात शिशु जन्मे

  • भगवान राम मंदिर में तो सरकारी हॉस्पिटल में 65 बच्चे दुनिया में आए
  • एमटीएच में 26 मेल, 24 फीमेल…पीसी सेठी में 11 फीमेल, 5 मेल बच्चे हुए

इंदौर। कल अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दिवस पर शहर के 2 बड़े सरकारी अस्पतालों में 65 शिशुओं ने जन्म लिया। इनमें से एक महिला को जुड़वां बच्चे हुए। एमटीएच हॉस्पिटल में जहां 49 तो वहीं पीसी सेठी अस्पताल में 16 डिलेवरी हुईं। इनमें एक महिला को जुड़वां बच्चे भी हुए। यदि ट्विंस को जोड़ा जाए तो एमटीएच में 50 शिशुओं ने जन्म लिया।


कल जिन परिवारों में नवजातों ने जन्म लिया उनके परिजनों की खुशियां दोगुनी हो गईं। गायनिक डॉक्टर सुमित्रा के अनुसार एमटीएच में 31 नार्मल डिलेवरी हुईं, जिनमें एक महिला को जुड़वां बच्चे हुए। इसके अलावा 18 डिलेवरी ऑपरेशन से हुईं। इनमें से एक महिला को ट्विंस बच्चे हुए। एमटीएच में जहां मेल शिशुओं की संख्या 26 तो वहीं फीमेल शिशुओं की संख्या 24 है। इसी प्रकार पीसी सेठी हॉस्पिटल की गायनिक डॉक्टर कोमल विजयवर्गीय के अनुसार उनके हॉस्पिटल में कल कुल 16 डिलेवरी हुईं। इनमें से 11 फीमेल और 5 मेल शिशुओं ने जन्म लिया। डिलेवरी के लिए सिर्फ 2 गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन करना पड़े, बाकी महिलाओं की डिलेवरी नार्मल हुई।

Share:

Next Post

गाजा में संघर्ष रोकने के लिए तैयार इस्राइल, हमास के सामने रखी ये शर्त

Tue Jan 23 , 2024
येरुशलम। इस्राइल-हमास के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए इस्राइल की तरफ से एक पहल की गई है। इस्राइल ने हमास को एक प्रस्ताव भेजा, जिसमें दो महीने के लिए युद्ध को रोकने की बात कही गई है। इस युद्ध में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले मिस्र और कतर के जरिए यह प्रस्ताव भेजा […]