इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल रहवासियों ने निगम अफसरों को मौके पर घेरकर सुनाई खरी-खोटी

  • बारिश में बदतर हालात होंगे सदर बाजार क्षेत्र के
  • पूरी सडक़ें खोदकर पटक दीं… कई जगह काम बंद पड़ा

इंदौर (Indore)। इमली बाजार से सदर बाजार होते हुए मरीमाता तक की सडक़ का काम कई हिस्सों में बंद पड़ा है और ड्रेनेज तथा पानी की लाइनों के लिए पूरी सडक़ खोदकर पटक दी गई है। इससे रहवासी परेशान हो चुके हैं। कई लोगों ने जनप्रतिनिधियों को भी इसकी शिकायत की। कल जब निगम के अधिकारी वहां पहुंचे तो रहवासियों ने उन्हें घेर लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना था कि बारिश में खुदी हुई सडक़ों से आवागमन कैसे होगा। पीने के पानी के लिए पहले ही क्षेत्र में फजीहत हो रही है।

नगर निगम ने राजबाड़ा से इमली बाजार होते हुए सदर बाजार से मरीमाता तक सडक़ बनाने का निर्णय लिया था। इसके लिए सडक़ का एक हिस्सा राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहे तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया। हालांकि उक्त क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य तेजी से हो गया, लेकिन वहां अभी भी ड्रेनेज और पानी की लाइनों के काम चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इमली बाजार चौराहे से सदर बाजार होते हुए मरीमाता तक की सडक़ का काम कई जगह बंद पड़ा है तो कई जगह धीमी गति से चल रहा है।


कई जगह ड्रेनेज और पानी की लाइनों के लिए सडक़ें खुदी पड़ी हैं और काम भी तेजी से नहीं हो पा रहे हैं, जिसके चलते रहवासी परेशानियों का सामना कर रहे है। कल नगर निगम जनकार्य विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की टीम क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंची तो कई रहवासी वहां पहुंंच गए और अधिकारियों से सीधा सवाल किया कि आखिर यह सडक़ कितने सालों में बनेगी। सडक़ खोदकर पटक दी गई है, लोग परेशान हैं। कई लोगों ने दूसरी जगह किराए पर मकान ले लिए हैं। शिकायतों के बाद भी काम में कोई तेजी नहीं नजर आ रही है। काफी देर तक बहस चलती रही और अधिकारी वहां से एक-एक कर चुपचाप निकल गए।

Share:

Next Post

इंदौर-दिल्ली, मुंबई का विमान हज पर भेज दिया

Tue Jun 20 , 2023
परेशान यात्रियों का विमानतल पर हंगामा इंदौर। एयर इंडिया (Air India) ने आज सुबह की मुंबई-इंदौर-दिल्ली (Mumbai-Indore-delhi) और शाम की दिल्ली-इंदौर-मुंबई उड़ान रद्द कर  विमान को हज पर भेज दिया। इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने हंगामा भी किया विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-635) सुबह 9.05 बजे मुंबई से […]