इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

कल के दिन और रात रहे मौसम के सबसे गर्म दिन-रात

  • पहली बार दिन का पारा 40.5 डिग्री और रात का 27 डिग्री पर पहुंचा,
  • दिन में बाहर निकलना हुआ मुश्किल

इन्दौर। शहर (City) में सूरज (Sun) अब आग बरसाने लगा है, जिससे गर्मी के तेवर (the heat of summer) अब लगातार तेज होते जा रहे हैं। कल दिन (Day) में पहली बार तापमान (temperature) 40.5 डिग्री पर जा पहुंचा, जो इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान था। गर्मी के मामले में रात भी पीछे नहीं रही, रात (Night) का पारा 27 डिग्री पर पहुंच गया। इसके साथ ही कल के दिन और रात इस साल इस मौसम के सबसे गर्म दिन और रात बन गए।


दिन में चुभती धूप के कारण लोगों के लिए दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं सूरज ढलने के बाद भी गर्मी से खास राहत नहीं मिल रही है और रात को भी गर्मी सता रही है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसो की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य और परसो की अपेक्षा 3 डिग्री ज्यादा था। इस दौरन हवा की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और हवाओं की अधिकतम रफ्तार 23 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने आज तापमान में कुछ कमी के संकेत दिए हैं, लेकिन अगले कुछ दिन तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच ही बना रहेगा।

30 साल पहले 46 डिग्री पर पहुंचा था पारा
इंदौर में सर्वाधिक गर्मी के रिकार्ड की बात करें तो अब से 30 साल पहले 1994 में 31 मई को पारा 46 डिग्री पर जा पहुंचा था, जो इंदौर के इतिहास में मई का सबसे ज्यादा तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार मई माह में औसत अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहता है, वहीं औसत न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री तक जाता है। शहर में इस माह में अकसर लू भी देखने को मिलती है। वहीं मई में कभी कभी तापमान में कमी भी देखने को मिलती है। अब से 143 साल पहले 3 मई 1881 को इंदौर में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री तक चला गया था, जो मई का सबसे कम तापमान है।

पिछले 10 सालों में 2016 रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 10 सालों में 2016 सबसे ज्यादा गर्म रहा है। इस दौरान 19 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं 2021 में सबसे कम अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था। कल दिन का तापमान इसके काफी करीब था। पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 2105 में 16 मई की रात 23.2 डिग्री के रूप में दर्ज किया गया था, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान पिछले साल ही 1 मई 2023 को 18.6 डिग्री के रूप में रिकार्ड हुआ था।

Share:

Next Post

शराब की दुकान पर रहवासियों का धावा, कुलीनों के इलाके स्कीम 140 में ऐसे संडे मनाया

Sun May 5 , 2024
ग्लास-बोतल लेकर भागे पियक्कड़… इन्दौर। आज सुबह झोन क्रमांक 19 (Zone No. 19) के पास स्कीम नंबर 140 (Scheme 140) की शराब दुकान (liquor shop) का विरोध करने रहवासी (Residents) पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए क्षेत्रिय विधायक (MLA) महेंद्र हार्डिया (Mahendra Hardia) भी मौके पर पहुंचे और रहवासियों का साथ देने […]