उत्तर प्रदेश देश राजनीति

BJP में योगी को मिलेगी नई जिम्मेदारी, दिल्ली में बैठक के बाद होगा ऐलान: सूत्र

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) के नतीजे के बाद बीजेपी हाईकमान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का पार्टी में कद और बढ़ा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर बनाए जा सकते हैं। जल्दी ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करने वाले है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  दिल्ली दौर पर जा रहें है। सीएम गोरखपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।


आपको बता दें कि भाजपा संसदीय बोर्ड में कुल 11 सदस्य होते है, फिलहाल इस बोर्ड में सिर्फ 7 सदस्य ही हैं। सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के निधन बाद कोई भी नए सदस्य की एंट्री नही हुई है। इसके साथ ही थावरचंद्र गहलोत के राज्यपाल बनने और वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी किसी को बोर्ड में शामिल नहीं कराया गया है। लिहाजा माना जा रहा है कि इस बार 4 नए सदस्यों को संसदीय बोर्ड में शामिल कराया जाएगा, इस बोर्ड में यूपी के सीएम योगी भी शामिल हो सकते है।

भाजपा संसदीय बोर्ड पार्टी के अंदर बड़ी ताकत रखता है, संसदीय बोर्ड ही तय करता है कि भाजपा किस राज्य में क्या रणनीति बनाएगी, फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, राषट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, और मध्य-प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बीएल संतोष भी संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं। कहा जा रहा है कि इस बार 4 नए सदस्यों के रुप में निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, योगी आदित्यनाथ, सर्वानंद सोनेवाल, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, को भी मौका मिल सकता है।

Share:

Next Post

किशमिश कई पोषक तत्वों से है भरपूर, वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी को करता बूस्ट

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्‍ली । किशमिश (Raisin) एक ऐसा मेवा है जिसे खीर, फिरनी, सेवइयां और बर्फी आदि में डाला जाता है. लेकिन, किशमिश सिर्फ किसी खास अवसर पर ही क्यों खाई जाए जबकि इसे रोजाना खाने के कई फायदे मिलते हैं. किशमिश (Raisins) को सूखे अंगूरों (Grapes) से बनाई जाती है. इसमें आयरन, पौटेशियम और कैल्शियम […]