उत्तर प्रदेश देश राजनीति

Yogi के मंत्री का आरोप, Congress ने युवाओं के लिए कभी कुछ नहीं किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (Uttar Pradesh cabinet minister) और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक मुहावरे का जिक्र करते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले, चलनी बोले, जिसमें सौ छेद। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र की सत्ता में लंबे समय तक रही कांग्रेस ने युवाओं के लिए कुछ किया होता, तो आज परिस्थितियां कुछ और होतीं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने न तब कुछ किया और न ही अब कुछ कर रही है। एक काम कांग्रेस नेत्री जरूर कर रही हैं, वह युवाओं को दिग्भ्रमित करने के लिए उल जलूल बयानबाजी कर रही हैं।’


उप्र सरकार के प्रवक्ता ने ये बातें गुरुवार को प्रियंका गांधी के एक ट्विट को लेकर प्रतिक्रिया में कही। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो को दो दिन पहले सपा मुखिया अपने ट्विटर एकाउंट पर लगाकर घड़ियाली आंसू बहाए थे। आज उसे ही प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर एकाउंट से षेयर कर दुबली हुई जा रही हैं। कुछ तो नया किया करें। उन्होंने कहा कि ‘वैसे कुछ नया करना, आपके बस का नहीं है।

राजस्थान के युवाओं के लिए प्रियंका ने कोई ट्विट नहीं किया
श्री सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार में हजारों भर्तियां लंबित हैं। परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट होने और बेवजह परीक्षाएं टालने के कारण नौकरी के इंतजार में कई दावेदार तो रिटायरमेंट की उम्र के नजदीक पहुंच गए हैं, लेकिन प्रियंका गांधी को राजस्थान के युवाओं की चिंता नहीं हो रही। क्या वह देश के बाहर के है ? उनके भविष्य को लेकर आज तक प्रियंका वाड्रा का कोई ट्विट नहीं दिखा। यह कैसी राजनीति है?

साढ़े चार लाख नौकरी और ढाई करोड़ युवाओं को रोजगार
उप्र के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर अति गंभीर है। इसका नतीजा है कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश में आए नए निवेश और नए उद्योगों के लगने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ढाई करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खुदरा महंगाई दर July में नरम पड़कर 5.59 फीसदी पर

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। महंगाई के र्मोचे पर सरकार और आम आदमी (government and common man) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल खाद्य वस्तुओं के दाम (food prices) कम होने की वजह से खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) जुलाई महीने (month of July) में नरम पड़कर 5.59 फीसदी रही। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को जारी […]