देश

घर पर ही कर सकते हैं AC की सर्विसिंग, जानिए तरीका

नई दिल्ली। मौसम में बदलाव आ रहा है और खासतौर से दिन के वक़्त अब हल्की हल्की गर्मी भी महसूस होना शुरू हो गई है और AC की सर्विसिंग करवाने का समय भी। ऐसे में अगर आपका AC कुछ महीनों पहले ही सर्विस हुआ है तो उसे आप खुद भी गर्मियों के लिए तैयार कर सकते हैं। ज्यादातर लोग गर्मियां शुरू होते ही बाहर से एक्सपर्ट को बुलाकर एसी की सर्विसिंग करवाते है, जिसमें हजारों रुपये तक देने पड़ते हैं। तो चलिए आज घर पर ही सर्विस करने का आसान तरीका बताते हैं।



किन चीजों की होगी जरूरत-
– एयर स्प्रे
– स्क्रू ड्राइवर
– साफ कपड़ा
– स्पंज
बता दें कि सबसे पहले आपको एसी का फ्रंट पैनल खोलना होगा, जिसके लिए एसी के साइड में पैनल दिया रहता है। उसे उंगलियों से आगे करेंगे तो पैनल ओपन हो जाएगा. सामने आपको फ़िल्टर नज़र आएगा. 90 प्रतिशत काम फ़िल्टर साफ़ करने से ही हो जाता है। धूल के कारण फ़िल्टर ही चोक हो जाता है। यदि आप इसकोभी साफ़ कर देंगे ताकि बाकी की साफ़-सफाई करने की ज़रूरत नहीं है। फिर भी आप चाहें तो एसी का व्हाइट वाला फ्रंट पार्ट उतार लें।
1 कूलिंग क्वाइल को साफ करने के लिए एसी के सामने दिख रहे तीन पेंच को खोलना होता है। उसके बाद हवा को ऊपर नीचे स्विंग करने वाले फ्लैप को खोलें।
2 इसे नीचे करने पर आपको दिखेगा जहां से यह लॉक रहता है आपको बस उसे रीलिज करना है, जिसके बाद वो आसानी से बाहर आ जाता है। उसके बाद आपको पेंच दिख जाएंगे। इन्‍हें खोल लें।
3 इसके बाद पैनल का निकालने के लिए ऊपर लगा जालीनुमा पार्ट धीरे से ऊपर उठाने पर ढीला को जाएगा, जिसके बाद आप पैनल काे निकाल सकते है. अब इसे पूरा साफ करें।
4 कूलिंग क्वाइल को सबसे पहले सूखे कपड़े से इसे साफ करे. इसके बाद एक मग में थोड़ा सा पानी लें और टूथब्रश की मदद से ऊपर से नीचे साफ करें। ध्यान रखें कि फिंग्स टेढ़ी ना हो जाएं।

5 साइड में मौजूद तार और सर्किट को हाथ ना लगाए।. इसके बाद आपको नीचे की तरफ जहां से हवा आती है, उसे भी साफ कर लेना है. इसके लिए गीला कपड़ा या कॉलिन भी इस्तेमाल कर सकते है।
एसी की सफाई करने के बाद अब जिस दो रुपये की चीज लगने की बात की जा रही थी वो था शैंपू का छोटा पाउच। एसी के फ़िल्टर को निकालकर पानी से साफ कर लें। इसके बाद शैंपू के पानी से से अच्छे से साफ करें। फिर पानी से धोकर उसे सूखने रख दें। सूखने के बाद जैसे हमने इसे निकाला था वैसे ही बारी-बारी से सारे पार्ट लगा दें, लो चलिए हो गया आपके एसी की सर्विस।

Share:

Next Post

आज के दिन हनुमान जी की ऐसे करें पूजा अर्चना, संकटमोचन करेंगे कल्‍याण

Tue Feb 9 , 2021
आज का दिन मंगलवार (Tuesday) है जो एक पावन दिन है और आप तो जानते ही हैं कि आज के दिन राम भक्‍त हनुमान जी का दिन होता है और आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है । वहीं मंगलवार (Tuesday) को मंगल (Mangal) ग्रह का भी कारक माना जाता है। […]