भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फांसी लगाकर युवक ने दी जान, पत्नी बोली गिरने से हुई मौत

भोपाल। कोलार इलाके में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी पत्नी ने शव को फंदे से उतार दिया था। जिससे बॉडी पर चोट के निशान आ आ गए। पुलिस के आने पर महिलाा ने बताया कि पति की मौत कुर्सी के गिरने के कारण हुई है। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार राजू कुंजाम पुत्र जेठू कुंजाम (35) निवासी कजलीखेड़ा मजदूरी करता था। कल शाम को राजू ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी ने किसी तरह से फंदा काटकर पति को बचाने का प्रयास किया। हालांकि जमीन पर गिरने के कारण बॉडी पर चोट के निशान आ गए। पड़ोसियों की मदद से महिला बॉडी को लेकर अस्पताल पहुंची।


जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी अस्पताल से पुलिस को दी गई। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता कुंजाम के बयानों को दर्ज किया। महिला ने पुलिस को भी पहले गिरकर पति की मौत की जानकारी दी। जबकि डॉक्टरों ने पुलिस को बताया था कि राजू के गले पर वी मार्क (फांसी लगाने के निशान) हैं। जब पुलिस ने महिला से बारीकी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह डर गई थी। बॉडी पर चोट के निशान हैं, जिससे उसे डर था कि उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार न कर लिया जाए। हालांकि पत्नी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय घर में पति के अलावा वह और मासूम बच्ची मौजूद थी। पति ने खुदकुशी क्यों की इस बात की जानकारी होने से महिला ने इनकार किया है। खुदकुशी के पूर्व उसने पति से किसी भी प्रकार का विवाद होने की बात से इनकार किया है। टीआई का कहना है कि आज मृतक के अन्य परिजनों के बयानों को दर्ज किया जाएगा।

सड़क हादसे में दो की मौत
श्यामला हिल्स इलाके में बीते दिनों टीकाराम थापा पुत्र देवेंद्र थापा 51 वर्ष सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उपचार के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। वहीं बिलखिरिया में स्थित मैकेनिक मार्केट कोकता में दिनेश अहिरवार पुत्र रघुवर अहिरवार (38) सड़क हादसे में घायल हो गया था। उपचार के दौरान बीती रात उनकी भी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

Share:

Next Post

दंपति ने 3 विधवा महिलाओं को 62 लाख की चपत लगाई

Wed Feb 9 , 2022
ऑटो डील और ट्रैवल्स के बिजनेस में इनवेस्टमेंट का दिया था झांसा भोपाल। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ट्रेवल्स संचालक ने कोहेफि जा थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन विधवा महिलाओं को व्यवसाय में मुनाफ ा देने का लालच देकर 62 लाख रुपए ठग लिए हैं। जालसाज दंपति रहबर ट्रेवल्स नाम से मिनी […]