इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सरकार की चुनावी घोषणा लागू करवाने के लिए युवक और महिला कांग्रेस उतरेंगे सड़कों पर

बैठक में पटवारी ने दोनों मोर्चा को डटकर काम करने को कहा

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही जीतू पटवारी सक्रिय हो गए हैं। वे कल से कांग्रेस के मोर्चा-प्रकोष्ठ की बैठकें कर रहे हैं और उनसे वन-टू-वन चर्चा भी कर रहे हैं। कल युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक थी, जिसमें उन्होंने संगठन को मजबूत करने की बात कही, वहीं महिला कांग्रेस से उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए जितनी घोषणाएं की हैं, उसको पूरा करने के लिए वे सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें और युवक कांग्रेस भी बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़े।


जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार की घोषणाओं पर उन्हीं को घेरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर पहले संगठन को मजबूत किया जाएगा और जहां नेतृत्व कमजोर हैं, वहां पदाधिकारियों को हटाने की भी तैयारी है। इसी को लेकर कल से उन्होंने बैठकें शुरू की हैं। पीसीसी मुख्यालय में आयोजित पहले दिन की बैठक में उन्होंने सबसे पहले युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात की और कहा कि अभी जो चुनाव परिणाम आए हैं, उससे हमें निराश नहीं होना है। युवा कांग्रेस प्रदेश की ऊर्जा है, जो जोश के साथ काम करती है। हमें आगामी चुनाव में अपनी ताकत दिखाना होगी और सरकार की घोषणाओं का आईना भी लोगों को दिखाना होगा। उन्होंने युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि टेक्नालॉजी से लैस होकर हम किस तरह से अपना संगठन मजबूत करें, इसको लेकर काम करन शुरू कर दें। पटवारी ने कहा कि युवाओं को बताएं कि भाजपा सरकार केवल घोषणाएं करती हैं। इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद थे। भूरिया ने कहा कि हम भले ही विधानसभा चुनाव में पीछे रह गए हैं, लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इसके बाद उन्होंने पीसीसी में ही महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से भी बात की उन्होंने महिला कांग्रेस से कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने और गैस सिलेंडर 450 रु. में देने का जो वादा किया है, उसकी लड़ाई हम सदन से सड़क तक लड़ेंगे, वहीं किसानों को 3100 रु. धान और 2700 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राजीवसिंह भी मौजूद थे। इस दौरान बूथ स्तर तक कैसे काम किया जाए, इसको लेकर महिला एवं युवक कांग्रेस पदाधिकािरयों को एक पे्रजेन्टेशन भी दिया गया। आज एनएसयूआई और सेवादल के पदाधिकािरयों की बैठक भी होगी। इसके बाद कांग्रेस संगठन में सर्जरी की जा सकती है।

Share:

Next Post

वाजपेयी जी के समय किसी दूसरे धर्म वालों को दिकक्त नहीं हुई: नीतीश कुमार

Mon Dec 25 , 2023
पटना: आज अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती है. इस मौके पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अटल जी कि मुझ पर बड़ी कृपा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का कहना था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने में भी वाजपेयी की बड़ी भूमिका रही है. नीतीश […]