देश

अलवर में भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, रिश्तेदारों का वन विभाग पर गंभीर आरोप

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले (Alwar District) में गुरुवार देर रात एक पेड़ काटने वाले युवक (young boy) की कथित तौर पर वाहन रोके जाने और भीड़ की पिटाई के बाद मौत (Death) हो गई। भीड़ के हमले में दो और युवक के घायल होने की खबर है। मरने वाले 27 साल के युवक वसीम (Wasim) के परिवार ने वन विभाग (Forest department) के कर्मचारियों पर पीट-पीटकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस बारे में अलवर पुलिस अभी तक सबूतों का पता नहीं लगा पाई है।

वन विभाग को सूचना दिए बगैर पेड़ काटकर लकड़ी हरियाणा भेज देता था वसीम
पुलिस ने बताया कि वसीम कथित तौर पर वन क्षेत्रों में पेड़ काटता था और वन विभाग को सूचित किए बिना लकड़ियों को हरियाणा भेज देता था। गुरुवार रात को वह कुछ और लोगों के साथ नारोल गांव से गुजर रहा था। तभी लोगों के एक समूह ने उसके पिकअप वाहन को रोका और उसकी पिटाई की। मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस नारोल गांव पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने वसीम को कोटपुली अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चोटों के इलाज के दोरान उसकी मौत हो गई।


वसीम के रिश्तेदारों के पास घटना के बारे में एक अलग कहानी, लगाए ये आरोप
वसीम के रिश्तेदारों के पास घटना के बारे में एक अलग ही कहानी है। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर वसीम की जान लेने का आरोप लगाया है। वसीम के चचेरे भाई आसिफ ने कहा कि वे लोग उसके मालिक से सौदा करने के बाद रामपुर गांव में एक पेड़ काटने गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया था कि एक वन चौकी पास में है और इसके लिए उन्हें दंडित किया जा सकता है। इसलिए वे लकड़ी के बिना चले गए।

पांच लोगों को हिरासत में लिया गया, कथित तौर पर कुछ वन कर्मियों से भी पूछताछ
आसिफ ने बताया कि जब वे लोग लौट रहे थे तो वन विभाग की एक गाड़ी ने उनका पीछा किया और उन्हें रोकने के लिए जेसीबी गाड़ी का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों लोगों को सात-आठ लोगों ने लाठियों से पीटा। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। कथित तौर पर इनमें कुछ वन कर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने एक जेसीबी गाड़ी और एक जीप भी जब्त की है। पुलिस ने कहा कि घटना में वन विभाग के कर्मियों की कथित भूमिका की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

Byju's ने किया 400 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर, परफॉर्मेंस को बनाया गया आधार

Sat Aug 19 , 2023
नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजु (Byju’s) लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों (financial troubles) से गुजर रही है. कंपनी (Company) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर ली है. मनी कंट्रोल (Moneycontrol) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने प्रदर्शन के नाम पर 400 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल (fired) […]