व्‍यापार

Byju’s ने किया 400 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर, परफॉर्मेंस को बनाया गया आधार

नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजु (Byju’s) लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों (financial troubles) से गुजर रही है. कंपनी (Company) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी कर ली है. मनी कंट्रोल (Moneycontrol) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने प्रदर्शन के नाम पर 400 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल (fired) दिया है. वहीं कंपनी ने 100 लोगों को निकालने की बात कबूली है. बायजु के एचआर ने प्रभावित सभी लोगों को 17 अगस्त को ही इस्तीफा देने को कहा है.

कितने कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
मनी कंट्रोल के मुताबिक बायजूस के कई कर्मचारियों ने यह माना है कि कंपनी ने उन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर अपना इस्तीफा देने को कहा है. इसके साथ ही कंपनी ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगाई है, लेकिन बायजु का कहना है कि कंपनी के इस फैसले का कुल 100 कर्मचारियों पर असर पड़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि जिन लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है यह एक नॉर्मल प्रक्रिया है जो प्रदर्शन के ऊपर आधारित है. इससे कंपनी के खर्च कम करने के कदम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.


कॉल पर नौकरी से निकाले गए कर्मचारी
मनीकंट्रोल से बात करते हुए कई पूर्व कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि कंपनी के एचआर का उसके पास कॉल आया था. एचआर का कहना था कि केवल दो घंटे के भीतर उनके ईमेल एड्रेस को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. ऐसे में उन्हें केवल दो घंटे के भीतर ही अपनी पे स्लिप और बाकी इस्तीफे डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. इसके बाद कर्मचारियों को तुरंत इस्तीफे का प्रोसेस शुरू करने के लिए दबाव बनाया गया.

इस दौरान एचआर एंप्लाइज के साथ लगातार संपर्क में था. इसके साथ ही कंपनी ने इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों को कहा है कि उन्हें अगस्त और सितंबर की सैलरी दी जाएगी. वहीं अगर कोई कर्मचारी इस्तीफा देने से मना करता है तो ऐसे में कंपनी उन्हें तुरंत नौकरी से निकाल देगी. इसके साथ ही इस तरह के कर्मचारियों को केवल 17 अगस्त, 2023 तक की सैलरी मिलेगी.

Share:

Next Post

New Phone: वीवो ने लॉन्च किया एक सस्ता 5जी फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Sat Aug 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। Vivo Y77t में 5000mAh की बैटरी (Battery) है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग (charging) है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट (fingerprint) सेंसर है। Vivo Y77t में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन (Phone) में 3.5mm का ऑडियो जैक है। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो […]