टेक्‍नोलॉजी

नया सोशल मीडिया नेटवर्क लाने की तैयारी में जुकरबर्ग, ट्विटर को देगा टक्कर

नई दिल्ली: एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाले ट्विटर (Twitter) को आने वाले समय में फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) से कांटे की टक्कर मिल सकती है. मेटा ने कहा कि वह ट्विटर जैसा सोशल नेटवर्क लॉन्च (social network launch) करने पर विचार कर रहा है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि टेक्स्ट अपडेट (text update) शेयर करने के लिए एक अलग सोशल नेटवर्क की संभावनाओं को तलाशने में जुटी है.

मेटा के प्रवक्ता ने बताया, “हम टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक अलग सोशल नेटवर्क की संभावनाएं तलाश रहे हैं, वहां क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स अपनी पसंद की जानकारी शेयर कर सकेंगे.” मेटा के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म लॉन्च की जानकारी मनीकंट्रोल ने भी दी है. मेटा ने भी एक ई-मेल में इस बात की पुष्टि की है. अमेरिका के सोशल मीडिया दिग्गज ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.


कंपनी ट्विटर को टक्कर देने के लिए P92 नाम की एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा जो यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे लॉग इन करने का विकल्प देगा. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी इस प्रोजेक्ट का लीड कर रहे हैं. प्रोडक्ट अभी भी अपने शुरुआती चरण में है और कोई रिलीज की तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन कानूनी और रेगुलेटर टीमों ने रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च से पहले उन्हें संबोधित करने के लिए ऐप के आसपास संभावित प्राइवेसी चिंताओं की जांच शुरू कर दी है.

Share:

Next Post

क्रूर पिता और पति- खुद की पत्नी और 3 बेटियों का दुपट्टे से घोंटा गला फिर खुद लगा ली फांसी

Sun Mar 12 , 2023
बुरहानपुर (Burhanpur)। एक व्यक्ति क्रूर पति (cruel husband) ही नहीं, बल्कि क्रूर पिता भी निकला। उसने बीमारी के चलते न सिर्फ अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या की वारदात (murder case) को अंजाम दिया, बल्कि 3 मासूम बेटियों को भी दर्दनाक मौत दे दी। उन्हें भी गला दुपट्टे (neck scarf) से गला दबाकर मार […]