बड़ी खबर

12 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. पाक आर्मी और अफगान तालिबान लड़ाकों के बीच गोलाबारी में 10 लोगों की मौत, 37 घायल

पाकिस्तान (Pakistan) की सेना और अफगान तालिबान (afghan taliban) लड़ाकों के बीच चमन सीमा पर भारी गोलाबारी जारी है। दोनों के बीच हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 37 लोग घायल हो गए है। देर शाम तक दोनों के बीच संघर्ष जारी था। पाकिस्तान की सेना और अफगान तालिबान लड़ाकों के बीच यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब अफगानिस्तान (Afghanistan) के सीमावर्ती शहर स्पिन बोल्डक में मोर्टार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इसके जवाब में अफगान तालिबान लड़ाकों ने पाक-अफगान चमन सीमा के पास हमला कर दिया। तालिबान लड़ाकों की तरफ से भारी गोलाबारी में छह पाकिस्तान नागरिकों (Pakistan citizens) की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं। हमले में घायल लोगों को चमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पाकिस्तान सेना ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान सेना ने तालिबानी लड़ाकों को चौकियां बनाने से रोकने की कोशिश कि तभी दोनों में झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा पर भारी हथियारों से हमला कर दिया।

 

2. देश को मिले 3 राष्ट्रीय आयुष संस्थान, PM बोले- जल्द बनेगा अनुसंधान संघ

देश को किफायती, सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थान (Three National Institutes of AYUSH equipped with state-of-the-art facilities) मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को गोवा स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान और दिल्ली स्थित राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान का गोवा से उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया विभिन्न उपचार शैलियों को आजमाकर आयुर्वेद की प्राचीन उपचार पद्धति (ancient healing method of ayurveda) की ओर लौट रही है। मोदी ने कहा कि देश में जल्द राष्ट्रीय आयुष अनुसंधान संघ बनेगा। पीएम मोदी नौवें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन और आरोग्य एक्सपो के समापन सत्र को संबोधित करने के लिए गोवा पहुंचे। आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित आयुर्वेद सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि आयुर्वेद, सिर्फ इलाज के लिए है लेकिन इसकी खूबी ये भी है कि आयुर्वेद हमें जीवन जीने का तरीका सिखाता है। आयुर्वेद हमें सिखाता है कि हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर की तरह शरीर और मन एक साथ स्वस्थ रहने चाहिए, उनमें समन्वय रहना चाहिए।

 

3. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने दिए पॉलिटिक्स जॉइन करने के संकेत

गायक-राजनेता सिद्धू मूसे वाला (sidhu moose wala) की गोली मारकर हत्या के छह महीने बाद उनके पिता (father) बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने “बेटे के लिए न्याय” पाने के लिए राजनीति में शामिल होने का संकेत (signs involved in politics) दिया। मानसा के गांव मूसा में पंजाबी गायक के प्रशंसकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटे की मौत से कोई नेता नहीं बन सकता, लेकिन अगर बेटे को न्याय दिलाने के लिए नेता बनना पड़े तो वह हिचकेंगे नहीं। इससे पहले रविवार को वो एक बड़े हादसे (major accident) में बाल-बाल बचे। उनके दो गनमैनों की आपस में लड़ाई हो गई। एक ने दूसरे के पेट पर सरकारी गन से फायर कर दिया। हालांकि बलकौर सिंह सही-सलामत हैं। बलकौल सिंह ने कहा, ‘सिद्धू इसलिए चला गया क्योंकि कुछ लोगों ने गैंगस्टरों का साथ दिया, लेकिन मैं नहीं चाहता कि गैंगस्टरों के कारण पंजाब में दूसरी मांओं के बेटे मरें।’

 


 

4. भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, जमीन से जुड़े नेता की है छवि

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मृदुभाषी चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने सोमवार को फिर से राज्य की कमान संभाली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शपथ समारोह में शिरकत की. पटेल के साथ 16 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें आठ को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘भूपेन्द्र भाई पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं उन सभी को भी बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. यह एक ऊर्जावान टीम है, जो गुजरात को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.’ प्रदेश में भाजपा ने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को शिकस्त देकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता भूपेंद्र पटेल ने नगर निकाय स्तर से राज्य की राजनीति में अपना मुकाम हासिल किया. पार्टी ने पिछले साल जब राज्य में पूरी ही सरकार को बदलने का फैसला किया था तब मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के चयन ने सभी को चौंका दिया था. पार्टी ने तब विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया था. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भूपेंद्र पटेल ने तत्कालीन उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई अन्य को पछाड़ दिया था.

 

5. सुशील मोदी ने दो हजार रुपये के नोट को बंद करने की मांग उठाई, बताई ये वजह

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद सुशील मोदी (MP Sushil Modi) ने दो हजार रुपए के नोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार से दो हजार रुपए के नोट को बंद करने की बात कही हैं. सुशील मोदी ने सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार को दो हजार रुपए के नोटों को धीरे धीरे चलन से बाहर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब एक हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर किया गया तब दो हजार रुपए का नोट लाने के पीछे का कोई मतलब नहीं था. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने देश में 2000 रुपए के नोटों की कमी का मुद्दा उठाया और उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन के रूप में नोटों की जमाखोरी हो रही है.

 

6. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार की बढ़ी मुश्किलें, जानें विपक्ष PM का क्यों मांग रहा है इस्तीफा

12 साल तक सत्ता में एक निर्विवाद कार्यकाल के बाद, जिस दौरान बांग्लादेश ने शानदार आर्थिक वृद्धि देखी, प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. वजह, विपक्ष द्वारा सत्ताधारी अवामी लीग सरकार का इस्तीफा मांगना और संसद को भंग करने की मांग है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारियों ने पिछले हफ्ते राजधानी ढाका में सरकार को हटाने की मांग को लेकर रैली की. इस दौरान बीएनपी मुख्यालय पर छापा मारने सहित असहमति की आवाजों पर नकेल कसने के लिए बल प्रयोग किया गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. एमनेस्टी इंटरनेशनल और दूसरे अधिकार समूहों ने सरकार पर “मानव जीवन के प्रति कम सम्मान” दिखाने का आरोप लगाते हुए इस मौत की निंदा की है. कई सालों से हसीना सरकार पर पिछले दो आम चुनावों में धांधली के आरोप लग रहे हैं. हालांकि, बांग्लादेश में आर्थिक उछाल, जहां प्रति व्यक्ति आय 2,500 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई और भारत की तुलना में अधिक हो गई है, ने इन आरोपों को खारिज करने में हसीना सरकार की मदद की है.

 


 

7. काबुल के चीनी होटल में बड़ा हमला, जोरदार धमाके के बाद हमलावरों ने की फायरिंग

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul the capital of Afghanistan) में एक बार फिर बड़े हमले की खबर है. काबुल शहर के शेयरनो इलाके में एक चीनी होटल पर हमला हुआ है. होटल के अंदर घुसे कुछ हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे हैं. उनके ऊपर जवाबी कार्रवाई भी की जा रही है. रॉयटर्स ने बताया कि मध्य काबुल में एक इमारत के अंदर हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें कुछ विदेशी ठहरे हुए हैं. मध्य काबुल में शेयरनो इलाके के निवासियों ने कहा कि पहले यहां एक जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद क्षेत्र में गोलीबारी जारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला एक होटल में किया गया जहां आमतौर पर चीनी और अन्य विदेशी रहते हैं.

 

8. Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

कॉनमैन सुकश चेंद्रशेखर (Sukash Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सह आरोपी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया कर दिया.

 


 

9. सिंधिया समर्थक भाजपा विधायक का निर्वाचन शून्य, FIR दर्ज करने के आदेश

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर (Gwalior) खंडपीठ ने अशोकनगर के भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी (BJP MLA Jajpal Singh Jajji) के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र (fake caste certificate) के आधार पर अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लिए सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने को लेकर आपराधिक प्रकरण दर्ज (criminal case filed) करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। साथ ही जज्जी पर पचास हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष (Madhya Pradesh Assembly Speaker) को भी जज्जी की सदस्यता खत्म करने को कहा है। जज्जी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का समर्थक माना जाता है। यह चुनाव याचिका 2018 के विधानसभा चुनाव में जज्जी से हारे भाजपा नेता लड्डूराम कोरी ने लगाई थी। जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोरी का आरोप था कि पंजाब में कीर जाति को अनुसूचित जाति का आरक्षण मिलता है लेकिन मध्यप्रदेश में इस जाति को अनुसूचित जाति के तहत मिलने वाले आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है।

 

10. अरुणाचल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प, दोनों पक्षों के सैनिक घायल

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत और चीन (India and China) के सैनिकों के बीच झड़प की खबर है. इस घटना दोनों पक्षों (both sides) की ओर सैनिकों के घायल होने की खबर है. ये घटना तवांग जिले के यंगस्टे (Youngste of Tawang District) में हुई है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के अनुसार ये घटना 9 दिसंबर 2022 की है. खबरों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंच गए थे. चीनी सैनिकों के इस कदम का भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता के साथ विरोध किया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प की भी खबरें हैं. इस झड़प में दोनों की ओर सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए. घटना के बाद इंडियन आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की. ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके.

Share:

Next Post

बांग्लादेश में हसीना का विरोध ?

Tue Dec 13 , 2022
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक बांग्लादेश में भी शेख हसीना सरकार के खिलाफ उसी तरह प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं, जैसे कि श्रीलंका और म्यांमार की सरकारों के विरुद्ध हुए। म्यांमार की फौज ने वहां तो डंडे के जोर पर जनता को ठंडा कर दिया है लेकिन श्रीलंका की सरकार को चुनाव में मात खानी […]