बड़ी खबर

15 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. FIFA वर्ल्ड कप: मोरक्को की हार के बाद बौखलाए फैन्‍स, ब्रसेल्स से फ्रांस तक अगजनी कर मचाया तांडव

कतर में खेले जा रहे FIFA वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच (FIFA World Cup semi-final matches) में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हरा दिया. इसके बाद फ्रांस (France) से लेकर ब्रसेल्स की सड़कों तक मोरक्को (Morocco) के फैन्स का गुस्सा देखने को मिला. जहां फ्रांस में कई जगहों पर मोरक्को के फैन्स जश्न मना रहे फ्रांस के फैन्स से भिड़ गए. तो ब्रसेल्स में मोरक्को फैन्स ने सड़कों पर जमकर तांडव मचाया और आगजनी की. इस दौरान पुलिस के साथ भी उनकी हिंसक झड़प हुई. दरअसल, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मोरक्को को फ्रांस के सामने हार का सामना करना पड़ा और उनका फाइनल में खेलने और जीतने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में फ्रांस के हाथों मिली हार को फैन्स बर्दाश्त नहीं कर सके. इसके बाद मोरक्को फैन्स ब्रसेल्स के साउथ स्टेशन पर इकट्ठा हुए और जमकर उत्पात मचाया. मोरक्को फैन्स ने जमकर आगजनी भी की. इतना ही नहीं इसके बाद पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हुई. उत्पात मचा रहे मोरक्को फैन्स ने पुलिस पर भी आतिशबाजी की. इसके बाद पुलिस को वाटर कैनन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने कुछ मोरक्को फैन्स को गिरफ्तार भी किया है.

 

2. खड़गे के अगुवाई में बदल रही कांग्रेस, हिमाचल की जीत के साथ आगे की तैयारियां शुरू

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) कांग्रेस (Congress) को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में जीत के साथ उन्होंने अगले साल होने वाले चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने नगालैंड और त्रिपुरा (Nagaland and Tripura) में चुनाव से संबंधित समितियों का गठन कर दिया है। वहीं, वह दूसरे प्रदेश नेताओं के साथ भी संपर्क में हैं। एक चुनाव खत्म होने के फौरन बाद दूसरे चुनावों की तैयारी कांग्रेस में बदलाव का संकेत हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। वह संगठन में नए लोगों को जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी इसका उदाहरण हैं। खड़गे ने सु्खजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है। राजस्थान कांग्रेस के लिए बेहद अहम है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कलह किसी से छुपी नहीं है। वहीं, रंधावा ने पहली बार प्रभारी के तौर पर किसी चुनावी राज्य का प्रभार संभाला है।

 

3. इराक को पीछे छोड़ रूस पहली बार बना भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता

इराक को पीछे छोड़ रूस (Russia leaving behind Iraq) भारत का अब सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश (largest oil supplier country) बन गया है। आंकड़ों से पता चलता है कि रूस से भारत का तेल आयात नवंबर में पांचवें महीने बढ़कर 9,08,000 बैरल प्रति दिन (BPD) हो गया। अक्तूबर की तुलना में यह 4 फीसदी अधिक है। सात देशों के समूह, ऑस्ट्रेलिया और 27 यूरोपीय संघ के देशों ने 5 दिसंबर से रूसी समुद्री तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल की कीमत की सीमा लगा दी है। क्योंकि, पश्चिमी देश यूक्रेन में युद्ध को वित्तपोषित करने की रूस की क्षमता को सीमित करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले माह इराक से भारत का तेल आयात सितंबर, 2020 के बाद से सबसे कम हो गया। सऊदी अरब से आयात 14 महीने के निचले स्तर पर आ गया। नवंबर में भारत के 40 लाख बीपीडी तेल के कुल आयात में रूसी तेल की हिस्सेदारी लगभग 23% थी।

 


 

4. दिल्ली में देशभर से जुटेंगे अन्नदाता, RSS से संबद्ध BKS करेगा ‘किसान गर्जना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध किसान संगठन, भारतीय किसान संघ (BKS) ने गुरुवार को कहा कि वह 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च निकालेगा. इस विरोध मार्च के जरिए बीकेएस केंद्र सरकार से किसानों के लिए विभिन्न राहत उपायों की मांग करेगा, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हो. बीकेएस की कार्यकारी समिति के सदस्य नाना आखरे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि किसान, जो देश को अनाज, सब्जियां, फल, दूध आदि प्रदान करते हैं, आज अपनी कृषि उपज पर उचित लाभ नहीं मिलने के कारण ‘बहुत निराश’ हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों के संकट को दूर करने के लिए, बीकेएस ने केंद्र से सभी तरह के कृषि उपजों पर लाभदायक कीमतों की मांग की है. भारतीय किसान संघ ने कहा है कि सरकार को कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगाना चाहिए. किसान सम्मान निधि के तहत प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी करने की मांग भी बीकेएस ने सरकार से की है. आखरे ने कहा कि देश भर से लाखों खेतिहर मजदूर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘किसान गर्जना’ रैली में भाग लेंगे. बीएसके ने यह भी कहा कि सरकार को जीएम (आनुवांशिक रूप से संशोधित) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं देनी चाहिए. आरएसएस से संबंद्ध इस किसान संगठन ने कहा कि देश की निर्यात और आयात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए.

 

5. फ्रांस से आ गए अपने सभी ‘बाहुबली’, भारत को मिला आखिरी व 36वां विमान राफेल

फ्रांस (France) से हुए सौदे के तहत लड़ाकू विमान राफेल की आज यानी गुरुवार को डिलीवरी (delivery) पूरी गई. भारत में आखिरी और 36वें राफेल विमान की लैंडिंग के साथ ही देश को 36 राफेल लड़ाकू मिल गए. राफेल यूएई में मिड-एयर रिफ्यूलिंग कराने के बाद भारत पहुंचा है. बता दें कि भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमान खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. पहला राफेल विमान पिछले साल जुलाई महीने में देश में आया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 36 राफेल विमानों में से आखिरी राफेल भारत पहुंचने के लिए फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई एयरक्राफ्ट से आसमान में ही इंधन प्राप्त किया और इसके बाद भारत में उसकी लैंडिंग हुई. इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना ने दी है. बता दें कि फ्रांस सरकार ने 35 राफेल विमानों की पूर्ति कर दी थी और 36वें के लिए काफी समय से इंतजार हो रहा था.

 

6. महरौली हत्याकांड: जंगलों से बरामद हड्डियां श्रद्धा की थीं, पिता से मैच हुआ DNA

श्रद्धा वालकर हत्याकांड (shraddha walkar murder case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं, उनका DNA सैंपल श्रद्धा के पिता विकास वालकर के डीएनए से मैच हो गया है. पुलिस ने आरोपी आफताब के साथ महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में कई दिन तक तलाशी अभियान चलाया था, जहां से एक मानव जबड़ा, जांघ की हड्डी समेत शरीर के कुछ अन्य अंग बरामद हुए थे. बरामद हड्डियों को दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए CFSL (Central Forensic Science Laboratory) भेजा था. साथ में श्रद्धा के पिता का डीएनए सैम्पल भी सीएफएसल भेजा गया था. यह डीएनए रिपोर्ट पुलिस के लिए आरोपी को सजा दिलवाने में काफी अहम साबित होगी. श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर है. पुलिस की पूछताछ में उसने इस साल 18 मई को श्रद्धा की बेरहमी से हत्या करने की बात कबूली है. उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले करीब 3 हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने किराए के आवास पर 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था. दक्षिण दिल्ली पुलिस ने आफताब को श्रद्धा की हत्या के आरोप में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. वह अभी पुलिस गिरफ्त में है और तिहाड़ जेल में बंद है. सबूत जुटाने के लिए पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करा चुकी है.

 


 

7. गैंगस्टर एक्ट में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल की जेल, पांच लाख का जुर्माना

गैंगस्टर एक्ट में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (mafia don mukhtar ansari) और भीम सिंह पर दोष सिद्ध हो गया है. मामले में दोनों पक्षों के वकीलों ने गाजीपुर गैंगस्टर कोर्ट में बहस किया, लेकिन अंत में फैसला मुख्तार अंसारी के खिलाफ गया. कोर्ट ने अपने फैसले में मुख्तार को 10 साल की जेल और पांच लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए. साल1996 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट में कुल 5 मामले दर्ज हुए थे, इनमेंदो गाजीपुर, दो वाराणसी और एक चंदौली का मामला शामिल है. इससे पहले कल यानि बुधवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी पीएमएलए के तहत की गई थी. प्रयागराज कोर्ट में मुख्तार को पेश कर ईडी ने कस्टडी रिमांड मांगी थी.

 

8. नीरव मोदी को लौटना होगा भारत, प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन में आखिरी अपील खारिज

भारत का भगोड़ा नीरव मोदी (India’s fugitive Nirav Modi) ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील हार गया है. इसके साथ ही उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता भी अब काफी हद तक साफ हो गया है. उसके पास अब ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है. नीरव मोदी 2018 में पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोपी है. बता दें पिछले महीने नीरव मोदी ने हाईकोर्ट के सामने ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय में भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया था. पिछले महीने, 51 वर्षीय हीरा कारोबारी की मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर दायर की गई अपील खारिज कर दी गई थी. अदालत ने मनोरोग विशेषज्ञों के बयान के आधार पर कहा था कि उसे ऐसा नहीं लगता कि नीरव की मानसिक स्थिति अस्थिर है और उसके खुदकुशी करने का जोखिम इतना ज्यादा है कि उसे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के दो अरब डालर ऋण घोटाला मामले में आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित करना अन्यायपूर्ण और दमनकारी कदम साबित होगा.

 


 

9. फिल्म ‘पठान’ के विवाद पर शाहरुख खान का बड़ा बयान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जमकर विरोध जारी है. इस बीच ट्रोलिंग का जवाब देते हुए शाहरुख खान का बड़ा स्टेटमेंट (big statement) सामने आया है. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हाल ही में फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हुआ है. जिसके बाद से ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन पर अपनी फिल्म के विरोध के बीच शाहरुख खान ने कहा है कि कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव यानी साकारात्मक रहेंगे. आगे शाहरुख खान ने कहा, “एक वक्त था, जब हम मिल नहीं पाए. लेकिन, दुनिया अब नॉर्मल होती जा रही है. हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं.”

 

10. भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

भारत (India) ने गुरुवार को जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता वाली परमाणु संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 (Ballistic Missile Agni-5) का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया। इस मिसाइल में तीन स्टेज (three stage) में संचालित होने वाला सॉलिड फ्यूल इंजन (solid fuel engine) लगाया गया है। अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर तक सटीक मार (exact hit) करने की क्षमता रखती है। रक्षा सूत्रों ने यह भी बताया कि मिसाइल पर लगाई गई नई तकनीकों और उपकरणों (techniques and equipment) के परीक्षण के लिए इसकी टेस्टिंग की गई थी। यह मिसाइल अब पहले से हल्की हो गई है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज बढ़ाने की क्षमता भी विकसित की गई है।

Share:

Next Post

आखिरकार शोभा ओझा को मिली बड़ी जवाबदारी

Thu Dec 15 , 2022
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा (Shobha Ojha) को मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी युवक, महिला, सेवादल एवं भारछासं का प्रभारी नियुक्त किया है । इसके साथ ही चुनाव से संबंधित कार्यक्रम (election related events) के समन्वय एवं क्रियान्वयन […]