बड़ी खबर

22 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. UP: अयोध्या में भीषण हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में भीषण सड़क हादसे (Horrific road accident ) में 7 लोगों की मौत (7 people died) हो गई. यहां यूपी के अयोध्या से अंबेडकर नगर की तरफ जा रही बस एक ट्रक से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल (More than 40 people seriously injured) हो गए. हादसा लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर हुआ। पुलिस के मुताबिक बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक पलटकर बस के ऊपर गिर गया। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार हुए सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस को भेजा गया है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है।

 

2. देशभर में आज धूमधाम के साथ मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी बधाई

देशभर में आज धूमधाम के साथ ईद मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की ईद की बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ईद रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है। ईद प्यार और करुणा की भावनाओं को बांटने का त्योहार है। त्योहार हमें एकजुटता और आपसी सद्भाव का संदेश देती है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद-उल-फित्र (Eid-ul-Fitr) की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने सभी से भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेने के लिए कहा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि ईद सद्भाव की भावना से ओत प्रोत है, जो शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है। भारत की पहली महिला ने कहा कि मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी नागरिकों को विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

 

3. ‘मैं जान देने को तैयार लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी’- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि वह जान दे देंगी लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी ने इस दौरान बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। ममता बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं, हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।’

 


 

4. बढ़ते ब्याज दरें और उच्च महंगाई से असुरक्षित कर्ज डूबने का खतरा बढ़ा, RBI ने बैंकों को किया आगाह

बढ़ती ब्याज दरें और उच्च महंगाई दर (high inflation rate) से असुरक्षित कर्ज पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को आगाह किया है। इसने कहा है कि आने वाले समय में इस तरह के कर्ज पर डिफॉल्ट का खतरा बढ़ सकता है। पिछले माह बैंकों के साथ बैठक में केंद्रीय बैंक ने यह निर्देश दिया था। असुरक्षित कर्ज में ज्यादातर पर्सनल और क्रेडिट कार्ड के कर्ज आते हैं। इनके लिए बैंक कोई भी गिरवी नहीं रखते हैं। इसलिए इस तरह के कर्ज पर ज्यादा जोखिम की आशंका बनी रहती है। कोरोना कम होने से अब बैंक असुरक्षित कर्ज बांटने में फिर तेजी दिखाने लगे हैं। क्रेडिट कार्ड पर बैंकों ने जनवरी, 2023 तक कुल 1.87 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। जनवरी, 2022 में यह 1.53 लाख करोड़ रुपये था। एक साल में इसमें 34 हजार करोड़ की बढ़त आई है। एक निजी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, असुरक्षित कर्ज देने में जोखिम आरबीआई के रडार पर रहा है। आरबीआई निजी तौर पर बैंकों को इस तरह के जोखिमों के प्रति आगाह करता रहा है। उन्हें अंडरराइटिंग प्रैक्टिस को कड़ा करने के लिए कहा है।

 

5. ‘2024 तक इंतजार क्यों? 100% मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा’, अजित पवार ने दे दिया बड़ा बयान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच कहा कि उनकी पार्टी 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव का इंतजार किए बगैर ‘अभी भी’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर दावा कर सकती है. विधानसभा में विपक्ष ने नेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह ‘100 फीसदी’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. पुणे में साकाल मीडिया ग्रुप के साथ ‘दिलखुलास दादा’ नामक प्रोग्राम के लिए दिए गए एक अनौपचारिक इंटरव्यू में अजित पवार ने कहा कि उन्होंने जून 2022 में शिवसेना (Shiv Sena) में बगावत से पहले ही सुना था कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नाखुश हैं और उनके दिमाग में कुछ चल रहा है. अजित पवार ने खुलासा किया कि 2004 में जब राकांपा ने गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीती थीं, तो उस वक्त उनके सहकर्मी दिवंगत आरआर पाटिल मुख्यमंत्री बन सकते थे, लेकिन दिल्ली से एक संदेश आया कि उनकी पार्टी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा. यह पूछने पर कि क्या राकांपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद पर दावा करेगी, उन्होंने टिप्पणी कि ‘2024 क्यों, हम अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा करने को तैयार हैं.’ हालांकि उन्होंने इस बयान को साफ नहीं किया. अजित पवार पहले महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.

 

6. J-K: पुंछ हमले में आतंकियों ने स्टिकी बम का किया था इस्‍तेमाल, सर्च ऑपरेशन में जुटे 2000 कमांडो

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में सेना के ट्रक (army truck) पर हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आईबी रिपोर्ट में बताया गया कि बीजी सेक्टर में आतंकियों ने हमले के लिए स्टिकी बम का इस्तेमाल था. उन्होंने इस हमले को कटरा हमले के पैटर्न पर ही अंजाम दिया है. आईबी ने गृह मंत्रालय और एनआईए (Ministry of Home Affairs and NIA) को सभी तथ्यों से संबंधित रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकियों ने ट्रक पर करीब 36 राउंड गोलियां दागी थीं. उन्होंने हमले में स्टील बुलेट का भी इस्तेमाल किया था. वहीं फॉरेंसिक टीम ने सभी सैंपल लिए हैं. वहीं जांच टीम को ट्रक से 2 ग्रेनेड पिन और मिट्टी के तेल के वाष्प मिले हैं. रिपोर्ट में बताया कि तीन पैरामेडिक्स जिन्होंने सेना के सभी जवानों को निकाला और एक जख्मी जवान के बयान भी दर्ज किए गए हैं. इस आतंकवादी हमले में 5 फौजी जवान शहीद हुए हैं. सात आतंकियों हमले को अंजाम दिया था. इनमें तीन विदेशी आतंकी हैं. हमले का बदला लेने के लिए सेना ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर अपना एक्शन शुरू किया है. करीब 2000 कमांडो को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. सेना के पास इनपुट है कि इलाके में सात आतंकवादी छिपे हैं. इसके लिए गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इस सर्च ऑपरेशन को ड्रोन और हेलिकॉप्टरों के जरिए अंजाम दिया जा रहा है. सेना ने शूट एट साइट के ऑर्डर दे दिए हैं.

 


 

7. RRTC के लिए बजट होगा आवंटित, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनसीआर राज्यों को दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को दिल्ली सरकार के रुपये का उपयोग करने के अनुरोध की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्क (ECC) फंड से 500 करोड़ रुपये दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTC) के लिए योगदान करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने केंद्र और हरियाणा, राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी को दिल्ली को अलवर और पानीपत से जोड़ने वाले अन्य लंबित आरआरटीसी कॉरिडोर परियोजनाओं के लिए उपयुक्त बजटीय आवंटित करने का निर्देश भी दिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली मेरठ आरआरटीसी प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दी है. सरकार ने ये मंजूरी दिल्ली के भीतर पड़ने वाले 13 किमी. लंबे कॉरिडोर के लिए 1180 करोड़ रुपये निवेश करने पर बनी है. दिल्ली से 265 करोड़ की पहली किस्त मार्च 2019 में आई थी जब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों और अच्छे वाहनों से इकट्ठे होने वाले ईसीसी फंड से ये भुगतान करने की अनुमति दी थी. इसके बाद से दिल्ली की ओर से कोई भुगतान नहीं किया गया.

 

8. मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, इन नेताओं को सौंपी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के लिए कमर कसते हुए कांग्रेस ने चार वरिष्ठ नेताओं को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक (Supervisor of Madhya Pradesh) बनाया है. अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप राठौड़, प्रदीप टम्टा को मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है. राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया और संजय दत्त को मध्य प्रदेश के प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल के साथ नियुक्त किया गया है. वहीं, राजस्थान के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा के साथ राष्ट्रीय सचिव अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र राठौड़ की नियुक्ति की गई है. मध्य प्रदेश में तो पिछले चुनावों में कांग्रेस ने वापसी की थी लेकिन राज्य के बड़े नेताओं की गुटबाजी के चलते वहां सरकार गिर गई और एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में आ गई. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच की खटास का नुकसान पार्टी के भुगतना पड़ा था.

 


 

9. राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को अपना सरकारी बंगला (government bungalow) खाली कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि सच बोलने की जो भी कीमत होगी वह चुकाते रहेंगे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी दिखाई दीं. राहुल गांधी के बंगला खाली करने से पहले मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राज्यसभा सांसद केसी वेनुगोपाल (Rajya Sabha MP KC Venugopal) भी उनके आवास पर पहुंचे थे. राहुल गांधी घर खाली करते हुए काफी भावुक दिखाई दिए, उन्होंने इस दौरान कहा कि यह घर उन्हें देश की जनता ने दिया था. जिसमें वह पिछले 19 साल से रह रहे थे. लेकिन केंद्र सरकार ने उनसे यह बंगला छीन लिया है. हालांकि उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए फिर स्पष्ट किया कि सरकार के खिलाफ सच बोलते रहेंगे.

 

10. ISRO ने लॉन्च किए 2 सैटेलाइट, धरती की निचली कक्षा में होंगे स्थापित

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को अंतरिक्ष की दुनिया में एक बार फिर अपना परचम लहराए। करीब 2:19 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किए गए। इन दोनों सैटेलाइट के साथ पीएसएलवी ऑरबिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM) ने उड़ान भरी। दोनों सैटेलाइट धरती की निचली कक्षा में स्थापित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक POEM अंतरिक्ष के वैक्यूम (निर्वात) में कुछ टेस्टिंग करेगा। यह PSLV की 57वीं उड़ान है। इस मिशन को टीएलईओएस-2 मिशन नाम दिया गया है। इस लॉन्चिंग के साथ ही अब ऑर्बिट में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 424 हो गई है। इसरो के एक अधिकारी ने कहा कि, सिंगापुर के दो उपग्रहों को ले जाने वाले भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का प्रक्षेपण किए गया है।

Share:

Next Post

अध्यात्म का उदार चिंतन

Sun Apr 23 , 2023
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री परम सत्ता तक पहुंचने के विविध मार्ग बताए गए हैं। यह उदार चिंतन केवल भारत में हुआ। हिन्दुओं के सभी पंथ और उपासना पद्धति के प्रति सम्मान रखिए। इनका सांस्कृतिक सूत्र एक है। भारत में समय-समय पर संतों ने समरसता का ही संदेश दिया। अपने को एक मात्र श्रेष्ठ मानने का […]