बड़ी खबर

23 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. Earthquake: चीन में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी कांपी धरती

सीरिया और तुर्किए (Syria and Turkey) में आए भूकंप की त्रासदी (earthquake disaster) के बीच आज सुबह चीन और ताजिकिस्तान (Tajikistan and china China Earthquake) सीमा पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता (7.3 magnitude earthquake) के झटके महसूस किए गए. चीन में गुरुवार (23 फरवरी) को लगभग 8:37 बजे झिंजियांग में 7.3 तीव्रता के भूकंप और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के झटकों को महसूस किया। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) ने उइगर स्वायत्त क्षेत्र में भूकंप की पुष्टि की तो यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने ताजिकिस्तान में आए इन झटकों की जानकारी दी। इतनी अधिक तीव्रता के भूकंप से अभी वहां की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है। ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। यहां 18 मिनट के अंदर दो बार धरती कांपी। पहली बार इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई, जबकि दूसरी बार भूकंप की तीव्रता पांच के ऊपर मापी गई। भूकंप सुबह छह बजकर सात मिनट और छह बजकर 25 मिनट पर आया। पहले झटके का केंद्र जमीन से 113 किलोमीटर और दूसरे का 150 किलोमीटर गहराई में था। इसके अलावा ताजिकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।

 

2. MCD: दिनभर की शांति के बाद रात में हंगामा, AAP-BJP पार्षदों के बीच हाथापाई

भले ही दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) को अपना नया मेयर (new mayor) मिल गया है। दरअसल, बुधवार को मेयर चुनाव का रास्ता तो साफ हो गया, लेकिन इसके बाद जो स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव (standing committee election) होना है, वो फंस गया है। सिर्फ 250 में से 47 पर्षदों ने ही वोट डाला है। बताया जा रहा है कि पांच पार्षदों ने वोट तो डाला लेकिन बैलेट पेपर वापस (not return the ballot paper) ही नहीं किया। उस वजह से सदन में जमकर हंगामा (ruckus in the house) हुआ। सदन में हंगामा इस कदर बढ़ गया है कि पार्षदों के बीच हाथापाई (scuffle between councilors) की नौबत आ गई है। इतना ही नहीं, पार्षदों के बीच मुक्केबाजी हुई है, पानी फेंका गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनमें पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतलें तक फेंक रहे हैं। बवाल की वजह से कुछ देर पहले सदन को स्थगित तक कर दिया गया था। लेकिन जब कार्यवाही फिर शुरू हुई और जमकर बवाल हो गया।

3. ग्रीन एनर्जी पर वेबिनार में PM मोदी बोले- हरित ऊर्जा बाजार का अग्रणी खिलाड़ी बनेगा भारत

ग्रीन ग्रोथ (green growth) पर बजट के बाद पहले वेबिनार में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि यह बजट भारत को वैश्विक हरित ऊर्जा बाजार में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा। मैं ऊर्जा जगत से जुड़े सभी हितधारकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि हरित विकास की दिशा में कई निर्णय लिए गए हैं जिनमें इथेनॉल सम्मिश्रण, पीएम कुसुम योजना, सौर विनिर्माण को प्रोत्साहित करना, रूफटॉप सौर योजना, कोयला गैसीकरण, ईवी बैटरी भंडारण शामिल हैं। पीएम ने कहा, “ग्रीन ग्रोथ को लेकर इस साल के बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, वे एक तरह से हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव का पत्थर हैं। 2014 के बाद से, भारत नवीकरणीय क्षमता वृद्धि में सबसे तेज रहा है।”


 

4. अभिनेता मोहनलाल को केरल हाई कोर्ट से झटका, अवैध हाथी के दांत रखने के मामले में खारिज की याचिका

केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने हाथी दांत के अवैध कब्जे से संबंधित एक मामले में अभिनेता मोहनलाल (actor mohanlal) के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के राज्य सरकार (state government) के कदम को खारिज करने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अभिनेता मोहनलाल की याचिका बुधवार को खारिज कर दी। न्यायालय ने राज्य की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया और मजिस्ट्रेट अदालत (magistrate Court) से उसे कुछ राहत देने के लिए नए सिरे से विचार करने के लिए कहा। गौरतलब है कि निचली अदालत के आदेश को भी खारिज कर दिया और मामले में मुकदमा वापस लेने की राज्य सरकार की याचिका पर नए सिरे से विचार करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने कहा, “सरकार द्वारा मांगे गए वर्तमान मामले के अभियोजन को वापस लेने की मांग पर निचली अदालत द्वारा पुनर्विचार की आवश्यकता है। साथ ही पक्षकारों को 3 मार्च को निचली अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है’।

 

5. कांग्रेस को झटका! देश के पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते CR केसवन ने दिया इस्तीफा

एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी मिशन 2024 (Mission 2024) की तैयारियों में जुटी हुई इसी दौरान कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। झटका यह कि भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी (Rajagopalachari) के पड़पोते सीआर केसवन (CR Kesavan) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित करते हुए अपना त्यागपत्र ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के मौजूदा मत से सहमत नहीं हैं। खास बात है कि वह वायनाड सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में हुई ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का भी हिस्सा नहीं बने थे। उन्होंने गुरुवार को खड़गे के नाम पत्र लिखा, ‘विदेश में सफल करियर छोड़कर, मैं भारत वापस अपने देश की सेवा करने के लिए आया था। समावेशी और राष्ट्रीय बदलाव के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध विचारधारा से प्रेरित होकर साल 2001 में मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था।’

 

6. पुलिस की बड़ी कामयाबी, उग्रवादियों के ठिकाने का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला बारुद बरामद

अरुणाचल प्रदेश पुलिस (Arunachal Pradesh Police) ने चांगलांग जिले में एक उग्रवादी संगठन के ठिकाने का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया और वहां से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए. राज्य कार्य बल (STF) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाया गया यह पहला बड़ा अभियान है. उन्होंने बताया कि लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ENGG) के कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखू अपा ने ठिकाने का भंडाफोड़ करने की योजना बनाई. एसपी ने बताया कि बुधवार को उग्रवादियों के शिविर की रेकी की गई, जिस दौरान पांच संदिग्ध उग्रवादी देखे गए. इलाके में बृहस्पतिवार को एक नियंत्रित अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप उग्रवादियों को ठिकाना छोड़ने के लिए विवश किया गया.

 


 

7. पाकिस्तानी मंत्री के घर से मिली 3 लाशें, गोलियों से छलनी और सड़ गए थे शव

पाकिस्तान में बलूचिस्तान (Balochistan in Pakistan) के मंत्री को तीन लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए मंत्री का नाम सरदार अब्दुल रहमान खेतान है, जिन पर तीन लोगों की हत्या का आरोप है. पुलिस ने बलूचिस्तान के निर्माण और संचार मंत्री खेतान के घर के कुएं से तीन शव बरामद किए थे, जो गोलियों से छलनी थे. ये शव एक महिला और दो बच्चों के थे जो पूरी तरह से क्षत-विक्षत थे. खेतान पर यह भी आरोप हैं कि उन्होंने अपने घर में एक निजी जेल बना रखी है, जहां वह लोगों को अगवा कर बंद कर देते हैं. इन लोगों को जेल में प्रताड़ित किया जाता है. आरोप है कि महिला और उसके दो बच्चों को भी इसी जेल में बंद कर प्रताड़ित किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर शव कुएं में डाल दिए. इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद खेतान को गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस को सोमवार रात को बरखान जिले में उनके घर के कुएं से तीन क्षत-विक्षत शव मिले हैं.

 

8. IPL की सभी टीमों ने किया कप्तानों के नाम का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. उससे पहले सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खराब फॉर्म की वजह से केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया था. टीम को नए कप्तान की तलाश थी तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सिडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और वह लगभग 6 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली को भी नए कप्तान की तलाश थी. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. इस बार लीग में 70 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग अपने पूराने अंदाज में खेला जाएगा. मतलब टीम होम और अवे मैच खेलेगी. इसके अलावा उन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर भी मैच खेलने होंगे. इस दौरान 7 मैच अपने घर पर और 7 मैच घर के बाहर खेलेने होंगे.

 


 

9. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक ने किया राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) और छह बार के विधायक सुरेश राउत्रे (Six-time MLA Suresh Routray) ने गुरुवार को चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे मन्मथ राउत्रे ओडिशा की जटानी विधानसभा सीट से अगला चुनाव लड़ेंगे। संजय राउत्रे ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा। हालांकि, मेरे सबसे छोटे बेटे मन्मथ राउत्रे कांग्रेस के टिकट पर जटानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।” एक सवाल के जवाब में 80 वर्षीय राउत्रे ने कहा कि वह पिछले 55 साल से कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता थे और उनका भविष्य में पार्टी बदलने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही पार्टी के प्रति अपनी वफादारी साबित कर दी है और 55 साल तक पार्टी की सेवा की है और कभी भी अपने निजी लाभ के लिए पार्टी का इस्तेमाल नहीं किया। मैं पार्टी के लिए ईमानदारी से काम कर बेहद संतुष्ट हूं और ऐसा करना जारी रखूंगा, भले ही मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”

 

10. सपा विधायक को कोर्ट ने सुनाई डेढ साल की सजा, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापपुर (Pratappur) से सपा विधायक विजमा यादव (SP MLA Vijma Yadav) एमपीएमएलए कोर्ट (MPMLA Court) ने डेढ़ साल की सजा सुनाई है। धारा 147, 341, 504, 353, 332 और 7 सीएलए एक्ट के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज (file a case) हुआ था। बृहस्पतिवार को न्यायलय ने उन्हें डेढ़ साल की सजा सुनाई। इससे विधायक विजमा यादव (MLA Vijma Yadav) की विधायकी जाने से बच गई। आरोप है कि सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप है कि उनके उकसाने पर ही भीड़ ने अनियंत्रित होकर पुलिस टीम पर गोली बम से हमला किया। इसमें पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी थी। घटना में विजमा यादव शामिल थीं। कहा गया कि 21 सितंबर 2000 को दोपहर ढाई बजे सहसों पुलिस चौकी के सामने श्याम बाबू के पुत्र आनंद जी उर्फ छोटू, सात वर्ष के बालक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके शव को सड़क पर रखकर ईट, बल्ली लगाकर नाजायज तरीके से मजमा लगाकर बलवा किया। सभी लोग घातक असलहों से लैस थे, थाना प्रभारी, सराय इनायत कृपाशंकर दीक्षित तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की नीयत से ईट, पत्थर फेंके, जाम लगाकर सड़क पर अवरोध उत्पन्न किया जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।

Share:

Next Post

वर्ल्ड कप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में 5 रन से हराया

Thu Feb 23 , 2023
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप (ICC T20 Women’s World Cup) के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को मात देकर फाइनल का टिकट (final ticket) पक्का किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की फिफ्टी और कप्तान मेग लेनिंग (captain meg lanning) […]