बड़ी खबर

24 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. कांग्रेस करने जा रही है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इन राज्यों में पैनल तैयार

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (India) के घटक दलों के साथ गठबंधन (alliance)को अंतिम रूप देने की कोशिशों के बीच कांग्रेस लोकसभा चुनाव (congress lok sabha election)के लिए उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की तैयारी (preparation for announcement)कर रही है। पार्टी चुनाव की तिथियों के ऐलान(Announcement of dates) से पहले विभिन्न राज्यों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोकसभा के लिए बनाई गई विभिन्न स्क्रीनिंग समितियों ने ज्यादातर सीट पर संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया है। इस माह के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में संभावित नामों पर विचार के बाद पहली सूची घोषित कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में वरिष्ठ नेताओं के साथ उन राज्यों में भी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे, जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ समझौते वाले राज्यों में पार्टी सहयोगी दल के साथ जातीय समीकरण बनाकर उम्मीदवार तय करेगी। ऐसे में इन राज्यों में प्रत्याशी तय करने में कुछ देर हो सकती है।

2. PM मोदी ने सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज ‘सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण’ की पायलट परियोजना (Pilot project of ‘world’s largest grain storage’) का उद्घाटन किया. बता दें कि इसे 11 राज्यों की 11 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्सों) में संचालित किया जा रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान इस दौरान सहकारी क्षेत्र की अन्य कई योजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. बता दें कि 11 राज्यों की 11 पैक्स में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत गोदामों का उद्घाटन एवं 500 पैक्स में गोदामों का शिलान्यास किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा ‘आज भारत मंडपम ‘विकसित भारत’ की अमृत यात्रा में एक और बड़ी उपलब्धि का साक्षी बन रहा है. सहकार से समृद्धि का जो संकल्प देश ने लिया है, उसे साकार करने की दिशा में आज हम और आगे बढ़ रहे हैं.’ PM मोदी ने आगे कहा ‘खेती और किसानी की नींव को मजबूत करने में सहकारिता की शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है, इस सोच के साथ हमने अलग सह​कारिता मंत्रालय का गठन किया है. आज हमने अपने किसानों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना शुरू की है.’

3. कांग्रेस-AAP में डील डन, दिल्ली, गुजरात सहित 5 राज्यों में गठबंधन का ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Congress and Aam Aadmi Party) की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों के लिए गठबंधन का ऐलान (Announcement of alliance for five states) कर दिया गया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप की ओर से संदीप पाठक, आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए. वहीं कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, दीपक बावरिया और अरविंदर लवली थे. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लंबी चर्चा हुई, कांग्रेस और आप के बीच सीटो का समझौता हुआ है. दिल्ली में लोकसभा की 4 सीट पर AAP लड़ेगी. इसमें नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर आप लड़ेगी वहीं दिल्ली में कांग्रेस 3 सीटों पर लड़ेगी. गुजरात की बात करें तो यहां दो लोकसभा सीट भरूच और भावनगर पर AAP चुनाव लड़ेगी. वहीं चाडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और गोवा की दोनों सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. हालांकि पूरे पंजाब में साथ चुनाव लड़ने को लेकर बात नहीं बन पाई है. दिल्ली (7 सीटों) में कांग्रेस 3 और आप 4 पर चुनाव लड़ेगी. गुजरात (26 सीटों) में कांग्रेस 24 और आप 2 (भरूच और भावनगर में) पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा (10 सीटें) में कांग्रेस 9 और आप 1 (कुरुक्षेत्र) पर चुनाव लड़ेगी. चंडीगढ़ में कांग्रेस अकेली सीट पर चुनाव लड़ेगी. गोवा में कांग्रेस दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


4. UP पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, CM योगी बोले- छह महीने में कराएंगे दोबारा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Recruitment Exam) को शनिवार को रद्द कर दिया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि छह माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, इस समय पेपर लीक वाले एसटीएफ की रडार में हैं. अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे थे. यूपी सरकार के गृह विभाग की ओर से बताया गया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में तथ्यों की जांच परख के बाद पारदर्शिता के उच्च मापदंडों को ध्यान रखते हुए भर्ती को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. साथ ही साथ कानूनी कार्रवाई की जाए.

5. राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और लाभार्थी… 2024 चुनाव के लिए BJP अपनाएगी PM मोदी का GYAN फॉर्मूला

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार (24 फरवरी) को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों (Election in-charges and co-in-charges) के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. साथ पार्टी ने अपने चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों को सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आदेश दिया है. इसके अलावा पार्टी ने ‘गांव चलो’ अभियान को और तेज करने का निर्देश भी दिया है. साथ ही युवा मतदाताओं तक पहुंचने, राम मंदिर (Ram Mandir) मुद्दे को युवाओं के बीच में रखने, पुरानी सरकारों के राम मंदिर को बनने से रोकने के बारे में बताने और आर्टिकल 370 (Article 370) से लेकर तमाम सरकार की नीतियों को युवाओं के बीच रखने का दिया निर्देश गया है.

6. मॉब लिंचिंग, नाबालिग से गैंगरेप पर मिलेगी फांसी; देश में 1 जुलाई से लागू होंगे ये 3 नए कानून

केंद्र सरकार (Central government) की ओर से तीनों नए (Three New) आपराध‍िक कानूनों (Criminal Laws) को आगामी 1 जुलाई, 2024 से लागू करने की अधि‍सूचना (notification) शुक्रवार (24 फरवरी) को जारी कर दी है. तीनों नए आपराध‍िक कानून भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे. राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मू की ओर से तीनों नए आपराध‍िक न्‍याय व‍िधेयकों को द‍िसंबर में मंजूरी दे दी थी. इसके साथ ही यह तीनों नए व‍िधेयक कानून बन गए थे. इसमें भारतीय न्‍याय संह‍िता, भारतीय नागर‍िक संह‍िता और भारतीय साक्ष्‍य अध‍िन‍ियम शाम‍िल हैं. अध‍िसूचना जारी होने के बाद अब यह तीनों नए आपराध‍िक कानून पुराने कानूनों की जगह ले लेंगे. इन तीनों कानूनों का मुख्‍य उद्देश्‍य देश में आपराध‍िक न्‍याय प्रणाली को बदलना है जोक‍ि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों पर चल रही थी, इससे छुटकारा मि‍ल सकेगा. इन कानूनों में राजद्रोह के अपराध को भी समाप्‍त क‍िया गया है. इसमें राज्‍य के ख‍िलाफ अपराध करने की एक नई धारा का शाम‍िल क‍िया गया है. इस नए कानून में राजद्रोह में सशस्‍त्र व‍िद्रोह, व‍िध्‍वंसक गत‍िव‍िधि, संप्रभुता या एकता का खतरे में डालने वाले अपराध, अलगाववादी गत‍िव‍िध‍ि जैसे अपराधों को शाम‍िल‍ क‍िया गया है.


7. PM मोदी-अमित शाह समेत 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस दिन जारी करेगी BJP, सामने आई ये तारीख

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) 29 फरवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची (first list of candidates) जारी कर सकती है. इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे दिग्गज नेताओं की लोकसभा सीट का भी एलान हो सकता है. 29 फरवरी को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक हो सकती है. इसी बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची के आने के आसार हैं. सूत्रों की माने तो पहली सूची में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह का भी नाम होगा शामिल. पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होगा, जिनमें पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पीएम मोदी और अमित शाह जैसे जरूरी नाम शामिल होंगे.

8. Google ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद करने जा रहा GPay पेमेंट ऐप

Google ने अपने पेमेंट ऐप GPay को बंद करने का फैसला किया है। गूगल का यह पेमेंट ऐप 4 जून 2024 को बंद हो जाएगा। गूगल के इस पेमेंट ऐप के बंद होने से लाखों यूजर्स परेशान हो सकता है। टेक कंपनी का यह फैसला साल 2022 में लॉन्च हुए Google Wallet ऐप की वजह से आया है। कई देशों में Google Wallet के साथ-साथ Google Pay ऐप भी काम कर रहा है। गूगल ने स्टैंडअलोन GPay ऐप को बंद करने का ऐलान (Announcement of closure of GPay app) किया है। गूगल ने यह फैसला केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए लिया है। 4 जून के बाद यह ऐप केवल भारत और सिंगापुर में ही काम करेगा। अन्य देशों में GPay का स्टैंडअलोन ऐप उपलब्ध नहीं रहेगा। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि GPay के जरिए किए जाने वाले पीर-टू-पीर (P2P) पेमेंट और अकाउंट मैनेजमेंट को बंद किया जाएगा। हालांकि, यूजर्स अपने GPay बैलेंस को अपने अकाउंट में 4 जून 2024 के बाद भी ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को गूगल पे वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।


9. मध्य प्रदेश में कांग्रेस निकालेगी राम यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) में राम मंदिर का सीधा असर नजर आ रहा है। कमलनाथ के बाद प्रदेश अध्यक्ष (State President) की बागडोर संभालने वाले जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के नेतृत्व में अब राम यात्रा (Ram Yatra) निकलने जा रही है, जीतू पटवारी ने रतलाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह हमारी आस्था का विषय है। हम राम यात्रा निकालकर निकालकर अयोध्या में दर्शन के लिए जाएंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि जब अदालत का फैसला आया उस वक्त बीजेपी की सरकार थी और मंदिर भी उनके कार्यकाल में बना, इस पर किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन मोदी जी अगर ये कहें कि आज जाना है या कल जाना है तो कोई व्यक्ति किसी को डिक्टेट नहीं कर सकता है। हमें राम लला के दर्शन करना है.. बार-बार करना है और एक लाख बार करना है तो करेंगे। क्योंकि यह हमारी आस्था का विषय है।

10. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तैयार किया 100 दिन का रोडमैप, योजनाओं को जमीन तक ले जाने का निर्देश

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 सीट जीतने और एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया है. ऐसे में बीजेपी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं. शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक (Meeting of Lok Sabha election in-charge and co-in-charge) में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने सभी को आगामी 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने और बूथ स्तर तक उसके क्रियान्वयन करने का निर्देश सभी नेताओं को दिया है. लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष ने सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच बने रहें. इसके साथ साथ बीजेपी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है, जिसमें प्रभारियों और सह प्रभारियों को सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आदेश मिला है.

Share:

Next Post

अब अयोध्या के आसमान में सप्तऋषि भी चमकेंगे

Sun Feb 25 , 2024
– हृदयनारायण दीक्षित अयोध्या अंतरराष्ट्रीय चर्चा में है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर विश्व आकर्षण है। लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आ रहे हैं। अयोध्या में दर्शनार्थियों का मेला है। प्रसन्नता का विषय है कि यहीं सप्तऋषियों का मंदिर भी बनाने की तैयारी है। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने यह घोषणा की है। सप्तऋषि मंदिर का […]