चुनाव 2024 बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तैयार किया 100 दिन का रोडमैप, योजनाओं को जमीन तक ले जाने का निर्देश

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी में लगातार बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 सीट जीतने और एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया है. ऐसे में बीजेपी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं. शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक (Meeting of Lok Sabha election in-charge and co-in-charge) में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने सभी को आगामी 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने और बूथ स्तर तक उसके क्रियान्वयन करने का निर्देश सभी नेताओं को दिया है.

लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष ने सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच बने रहें. इसके साथ साथ बीजेपी राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है, जिसमें प्रभारियों और सह प्रभारियों को सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आदेश मिला है.


केंद्र की इन नीतियों को जनता के बीच ले जाने को कहा गया:
1. गांव चलो अभियान को और तेज करने का निर्देश
2. युवा मतदाताओं तक पहुंचने के साथ ही राम मंदिर मुद्दे को युवाओं के बीच में रखने का निर्देश दिया गया, जिसमें पुरानी सरकारों के राम मंदिर को बनने से रोकने के बारे में बताने को भी कहा गया है. आर्टिकल 370 से लेकर तमाम सरकार की नीतियों को युवाओं के बीच रखने का निर्देश दिया गया है.
3. लाभार्थी सम्मेलन के जरिए अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें उनको बताना है कि मोदी सरकार ने उनको इस योजना का लाभ दिया है.
4. GYAN अभियान को आगे बढ़ने का भी निर्देश दिया, जिसमें G-गरीब, Y-युवा, A-अन्नदाता, N-नारी के लिए बनाई गई योजनाओं को जमीन तक ले जाने और उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव काम करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री हमेशा जब भी जातियों का जिक्र करते हैं तो इन्ही चार जातियों की बात करते हैं उनका पूरा फोकस इन्ही चार वर्गों को साधने पर लगा है.

Share:

Next Post

अपनी पार्टी का नया प्रतीक चिन्ह तुरा बजाता हुआ आदमी' लॉन्च किया शरद पवार ने

Sat Feb 24 , 2024
रायगढ़ । शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी पार्टी का नया प्रतीक चिन्ह (New Symbol of his Party) ‘तुरा बजाता हुआ आदमी’ (‘Man Playing Trumpet’) लॉन्च किया (Launched) । दरअसल, एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शरद पवार गुट को झटका देते हुए कहा कि, अजित पवार गुट ही […]