बड़ी खबर

25 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. अमेरिका समेत तीन जगहों से लॉगिन की गई महुआ मोइत्रा की संसद आईडी, भाजपा सांसद ने टीएमसी को घेरा

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) की संसद आईडी (Parliament ID) को न केवल दुबई से बल्कि दिल्ली, बंगलूरू और अमेरिका (Delhi, Bangalore and America) के न्यूजर्सी से भी लॉगिन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि मोइत्रा की लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल न्यूजर्सी और बंगलूरू से भी किया गया, जबकि वह उसी दिन कोलकाता और फिर दिल्ली में थीं। मोइत्रा खुद स्वीकार कर चुकी हैं कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को पासवर्ड दिया था। सूत्रों ने बताया कि 29 अक्तूबर 2019 को मोइत्रा के अकाउंट में दुबई से और कुछ ही समय बाद बंगलूरू से लॉगिन हुआ था। 15 जनवरी 2021 को भी दिल्ली स्थित पार्लियामेंट हाउस, कोलकाता, न्यूजर्सी में कई बार लॉगिन किया गया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोग तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के पसंदीदा हैं। दरअसल, बनर्जी ने एक दिन पहले कहा था कि पार्टी सांसद मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन से उनकी लोकप्रियता ही बढ़ेगी। निशिकांत ने कहा कि ममता को महुआ और दाऊद जैसे लोग पसंद हैं। यदि दाऊद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चुनाव लड़ता है तो 99 फीसदी संभावना है कि वह चुनाव जीत जाएगा। ऐसे में यदि ममता की थ्योरी सही है तो इसका मतलब यह है कि दाऊद गद्दार नहीं है। यह इंडी गठबंधन का इतिहास है कि वे दाऊद जैसे देशद्रोहियों को पसंद करते हैं।

 

2. PM मोदी ने 45 मिनट तक तेजस लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, बोले- दुनिया में हम किसी से कम नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी गुरुवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्वदेशी तेजस (Tejas) लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. पीएम मोदी की तेजस विमान में कुल 45 मिनट की सॉर्टी रही. यानी पीएम मोदी ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस में 45 मिनट तक उड़ान भरी और इस दौरान आसमान में उड़ान भरते वक्त कुछ देर के लिए सारे कंट्रोल को भी खुद ऑपरेट किया. पीएम मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने के बाद कहा कि उन्होंने सफलतापूर्वक तेजस की उड़ान भरी और उन्हें इसके लिए गर्व है. इतना ही नहीं, उन्होंने बेंगलुरु स्थित एचएएल यानी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड फैसिलिटी का दौरा भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान की तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, ‘मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’ उन्होंने एक और पोस्ट में कहा, ‘तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की. यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा की.

 

3. Deepfake पर गूगल-फेसबुक ने दिखाई ढील तो सरकार बैन करेगी ऐप-प्लेटफॉर्म

सरकार ने डीपफेक जैसे मुद्दों (issues like deepfakes) से निपटने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों (social media companies) से बातचीत की है. इस मामले में सरकार सख्ती से आगे बढ़ रही है. 24 नवंबर को हुई इस मीटिंग में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (MeitY) ने सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी दी है. मिनिस्ट्री ने कहा कि देश के कानूनों के नियमित उल्लंघन के लिए भारत में प्लेटफार्म्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, खासकर डीपफेक और दूसरे प्रतिबंधित कंटेंट के संबंध में ये कार्रवाई की जा सकती है. इस मीटिंग में रिलायंस गूगल, फेसबुक-मेटा, एपल जैसी कंपनियों की मौजूदगी रही. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स पर बैन लगाना कल हुई मीटिंग के कुछ खास बिंदुओं में से एक है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से बताया गया कि नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले प्लेटफॉर्म्स के लिए बैन करने जैसे कदम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये वाकई बड़ा कदम होगा क्योंकि अबतक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ‘इंडरमीडियरी’ स्टेटस का फायदा उठाकर ऐसे मामलों से बचते रहे हैं.

 


 

4. कराची के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत; 1 घायल

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में आज यानी शनिवार (25 नवंबर) राशिद मिन्हास रोड पर स्थित आरजे मॉल में आग लगने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है एक 1 घायल हो गए हैं. कराची के स्थानीय अस्पतालों के अधिकारी और पुलिस ने डॉन न्यूज को जानकारी दी कि नौ शव अस्पतालों में लाए गए हैं. आठ शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में और एक सिविल अस्पताल कराची में लाया गया. उन्होंने आगे कहा कि एक 18 वर्षीय घायल लड़की को अभी सिविल अस्पताल कराची में भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत हो गई. कराची के मुख्यमंत्री को भी इस पूरे घटना को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जिला उपायुक्त अल्ताफ शेख ने कहा कि आग लगने के बाद मॉल से 22 लोगों को बचाया गया और जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर जेपीएमसी में ट्रांसफर कर दिया गया, जिनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस पर डीसी ने कहा कि इमारत को चौथी मंजिल तक खाली करा दी गई है, जबकि पांचवीं और छठी मंजिल को खाली करने का काम चल रहा है.

 

5. सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में कोर्ट ने किया सजा का ऐलान, जानें आरोपियों को मिली कितनी सजा?

दिल्ली की महिला टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन (Soumya Vishwanathan) हत्‍याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने शनिवार (25 नवंबर) को सजा का ऐलान कर द‍िया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. आरोपी रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार उर्फ अजय को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं, रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार उर्फ अजय पर 1 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में साकेत कोर्ट (Saket Court) ने शुक्रवार (24 नवंबर) को दोष‍ियों को सजा देने के फैसले को सुरक्ष‍ित रख ल‍िया था. इस बीच देखा जाए तो सौम्या विश्वनाथन की हत्या 30 सितंबर 2008 को दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर हुई थी. उस वक्‍त सौम्या नाइट शिफ्ट करके ऑफ‍िस से अपने घर लौट रही थीं. पुलिस को सौम्या की लाश उनकी कार में बरामद की थी. इस हत्‍याकांड की अहम बात यह भी है क‍ि इसका खुलासा करने में पुलिस को करीब 6 माह का वक्‍त लग गया था.

 

6. Rajasthan Election: फतेहपुर में मचा बवाल, 2 पक्ष भिड़े, छतों से पथराव में पुलिसकर्मी का सिर फूटा

राजस्थान विधानसभा चुनाव [Rajasthan assembly elections] के लिए आज हो मतदान के दौरान सीकर [ Sikar,] जिले के फतेहपुर विधानसभा [Fatehpur Assembly] क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की बात को लेकर बवाल मच गया। शहर के बीचोंबीच स्थित बोचीवाल भवन पोलिंग बूथ [polling booth] के पास दो पक्षों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान छतों से भी पुलिस पर पथराव किया गया है, इसमें एक पुलिसकर्मी [policeman] का सिर फूट गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को रोका, लेकिन तनाव के हालात बने हुए हैं। दूसरी तरफ फतेहपुर से सटी लक्ष्मणगढ़ विधानसभा इलाके में भी बीजेपी प्रत्याशी सुभाष महरिया एक पुलिसकर्मी से उलझ गए। उन्होंने पुलिसकर्मी को जमकर गालियां दीं। यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां भी बवाल फर्जी मतदान को लेकर हुआ है। इसी को लेकर महरिया पुलिसकर्मी से उलझ गए। लक्ष्मणगढ़ सीट भी इस चुनाव में काफी हॉट सीट बनी हुई है। यहां कांग्रेस से पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा चुनाव मैदान में है. यहां भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।

 


 

7. चुनाव नतीजों से पहले फिर कर्ज लेंगे CM शिवराज, जानें इस साल कितनी कर्जदार हुई मध्य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ (Voting for assembly elections) था. अब इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा. ऐसे में प्रदेश की सत्ता किसके हाथ होगी यह अभी समय के गर्त में है, लेकिन चुनाव परिणामों से पहले ही एक बार फिर से मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार कर्ज लेने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर को मध्य प्रदेश सरकार 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी. ऐसे में इस साल अब तक सरकार 38 हजार 500 करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है. वहीं कर्ज को लेकर मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, 28 नवंबर को प्रदेश सरकार 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी. यह कर्ज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 14 साल के लिए लिया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि नई सरकार के गठन की व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के भुगतान के लिए यह कर्ज लिया जा रहा है.

 

8. PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में कार्रवाई, बठिंडा के SP सस्पेंड; ड्यूटी में लापरवाही के लगे आरोप

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक से जुड़े मामले में बठिंडा के एसपी गुरबिंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है। उन पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। ये जानकारी पंजाब गृह मंत्रालय ने दी है। गौरतलब है कि पीएम की सुरक्षा में 5 जनवरी, 2022 को पंजाब में बड़ी चूक सामने आई थी। पीएम मोदी साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में फिरोजपुर के दौरे पर आए थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। डीजीपी पंजाब की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद बठिंडा के एसपी गुरबिंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है। जिस समय पीएम की सुरक्षा में चूक हुई, उस समय गुरबिंदर सिंह फिरोजपुर के एसपी ऑपरेशन थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरबिंदर ने अपनी ड्यूटी में कोताही बरती। इसके बाद गुरबिंदर के खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। पीएम मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में दौरा था। भारी बारिश की वजह से पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा था। इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम का काफिला करीब 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। ये वही इलाका था, जिसे आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। यहां आतंकी वारदात भी हो चुकी थी।

 


 

9. उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन: विदेश से आए एक्सपर्ट ने चौंकाया, कहा- 25 दिसंबर तक…

उत्तरकाशी में रेस्क्यू (Rescue in Uttarkashi) रुकने के बाद 41 मजदूरों का इंतजार लंबा खिंच गया है. 14 दिन बाद भी सुरंग में फंसी जिंदगियों (lives trapped in the tunnel) के बाहर निकलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अंदर 41 जिंदगियां हैं और बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौतियों (Challenges of rescue operation) से जूझते बचाव दल के सदस्य. सुरंग में ड्रिल (tunnel drill) करने के लिए भेजी गई ऑगर मशीन नाकाम रही है. अब वर्टिकल यानि सुरंग के ऊपरी हिस्से पर ड्रिलिंग की तैयारी है. घड़ी की सुइयां अपनी रफ्तार से चली जा रही हैं. कैलेंडर की तारीख बदलती जा रही है. लेकिन अगर कुछ नहीं बदल रहा तो वो है हालात. हर दिन सुबह उम्मीद के साथ शुरू हो रही है और शाम नाउम्मीदी में गुजर जा रही है. इस बीच अमेरिका से आए एक्सपर्ट द्वारा दिए गए बयान ने सभी को चौंका दिया है. एक्सपर्ट ने अपने ताजा बयान में कहा है कि मजदूर क्रिसमस यानि 25 दिसंबर तक अपने घर पर होंगे. इस बयान से पीड़ितों के परिजनों की परेशानी और बढ़ी है. हैरानी की बात है कि रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने वाली टीम के जिम्मेदार अधिकारी अब तक रोजाना बयान बदलते रहे हैं. वो अपने बयानों में नई-नई डेडलाइन बताते रहे हैं.

 

10. UP विधानसभा में लागू हुए नए नियम, सदन में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधायक

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of Uttar Pradesh Assembly) 28 नवंबर से शुरू होने वाला है. 66 साल बाद योगी सरकार (yogi government) में विधानसभा सत्र नए नियमों के साथ ऑपरेट (operate with new rules) किया जाएगा. दरअसल, विधानसभा के पिछले सत्र में ही बदलावों को अनुमति दी गई थी, जिसके बाद अब इन नए बदलावों को लागू किया जा रहा है. इसके तहत सदन में नेताओं के मोबाइल ले जाने पर बैन (Ban on carrying mobile phone) रहेगा. बिना मोबाइल के ही सदन में एंट्री मिलेगी. साथ ही साथ सदन में झंडा और बैनर ले जाने की भी अनुमति नहीं रहेगी. इस सत्र के दौरान महिलाओं को खास वरीयता दी जाएगी क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का नारी शक्तिकरण के लिए संकल्प भी है. बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने के लिए खास वरीयता मिलेगी. सत्र के पहले दिन सदन के मौजूदा और पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा.

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Nov 26 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.19, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, रविवार, 26 नवम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]