बड़ी खबर

27 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. भारतीय सेना के लिए दिल्ली छावनी में 757 करोड़ में बनेगा थल सेना भवन, टॉप पर होगा धर्म चक्र

भारतीय सेना (Indian Army) के लिए दिल्ली (Delhi) छावनी में जल्द ही थल सेना भवन (army building) का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार (Central government) ने बुधवार को 757 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना के नए मुख्यालय यानी थल सेना भवन के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित कीं. इस परियोजना को 27 महीने के भीतर पूरा किया जाना है. यह थल सेना भवन छह मंजिला होगा और इसके शीर्ष पर ‘धर्म चक्र’ होगा, जो दूर से ही दिखाई देगा. इतना ही नहीं, सेना अधिकारियों के लिए इसमें आधुनिक दफ्तर होंगे, विशाल जिम होगा, मनोरंजन और किसी समारोह के लिए थल सेना सनकेन गार्डन होगा और सैन्य आयोजनों के लिए स्पेशल सेरोमोनियल मार्ग समेत बहुत कुछ होगा. इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर बनाया जाएगा. यह परियोजना साल 2025 में तैयार होगी.

 

2. नए मिशन में जुटा ISRO, भविष्य के कॉस्ट इफेक्टिव रॉकेट पर शुरू किया काम

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization- ISRO) अपने सबसे भारी रॉकेट LVM-3-M2/वनवेब इंडिया-1 को सफलतापूर्वक लॉन्च (successfully launched) करने के बाद एक नए मिशन (new missions) में लग गया है. वैश्विक बाजारों में विश्वसनीय लॉन्चरों (reliable launchers) की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इसरो ने भविष्य के रॉकेट पर काम करना शुरू कर दिया है, जो ‘लागत प्रभावी और इंडस्ट्री के अनुकूल’ होगा। इंडिया स्पेस कांग्रेस में बोलते हुए इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somnath) ने बुधवार को खुलासा किया कि इसरो की एक टीम ने इस तरह के रॉकेट के डिजाइन को परिभाषित करने पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली इंडस्ट्री के साथ साझेदारी में एक लागत प्रभावी और विश्वसनीय रॉकेट बनाना चाहते हैं।

 

3. नोटो पर फोटो को लेकर गरमाई सियासत, केजरीवाल के बाद कांग्रेस की एंट्री, आंबेडकर की तस्‍वीर लगाने का दिया सुझाव

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से नोट (Rupee) पर लक्ष्मी और गणेश (laxmi and ganesh) की तस्वीर (picture) की मांग किए जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है। अब इसमें कांग्रेस (Congress) की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने केजरीवाल को जवाब देते हुए पूछा है कि नए सीरीज के नोटों पर आंबेडकर (Ambedkar) की तस्वीर क्यों ना हो? उन्होंने सुझाव दिया कि नोट पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हो तो दूसरी तरफ संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की तस्वीर होनी चाहिए। मनीष तिवारी ने अरविंद केजरीवाल की ओर से नोट पर ‘लक्ष्मी गणेश’ की तस्वीर की मांग किए जाने की न्यूज को शेयर करते हुए पहले तो आम आदमी पार्टी के संयोजक से सवाल किया और फिर सुझाव दिया। मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ”नए सीरीज के नोटों पर डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर क्यों ना हो? एक तरफ महान महात्मा गांधी और दूसरी तरफ डॉ. आंबेडकर। अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक का अद्वितीय साथ जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।”

 


 

4. रिलायंस ने रखा मेटावर्स में कदम, वर्चुअल दुनिया में आय कमाने का मौका देने वाली पहली भारतीय कंपनी

मार्क जुकरबर्ग का मेटावर्स होराइजन वर्ल्ड्स (Mark Zuckerberg’s Metaverse Horizon Worlds) नाकाम दिख रहा है, जिसमें उपयोगकर्ता पहले महीने के बाद वापस नहीं लौटते हैं और मेटा को ट्रोल भी किया जाता है। दूसरी ओर, गुच्ची और नाइके जैसे प्रमुख ब्रांड के संबंधित मेटावर्स में यूजर्स आ रहे हैं। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरधारकों के साथ और अधिक जुड़ने के लिए वर्चुअल स्पेस से कमाई कॉल पोस्ट शुरू करके मेटावर्स की दुनिया में शामिल हो गई है। कॉर्पोरेट इंडिया के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी कंपनी ने अपने हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए मेटावर्स का इस्तेमाल किया है। आरआईएल मेटावर्स का निर्माण जीमेट्री के साथ साझेदारी में किया गया है, जो एक नो-कोड मेटावर्स क्रिएशन प्लेटफॉर्म है। इसे एक्सेस करने के लिए एआर/वीआर हेडगियर पहनने की जरूरत नहीं है।

 

5. BCCI का बड़ा ऐलान, अब महिला क्रिकेटर को पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस

भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है. अब बीसीसीआई (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल महिला क्रिकेट खिलाड़ियों (female cricket players) को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी. बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने यह ऐतिहासिक फैसला किया है. बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है भेदभाव मिटाने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है. हम बोर्ड से अनुबंधित महिला क्रिकेटर के लिए समान वेतन की पॉलिसी लागू कर रहे हैं. अब महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी. इसके जरिए हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं.’

 

6. वर्ल्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी, नीदरलैंड्स को 56 रनों से रौंदा

पाकिस्तान (Pakistan) पर जीत के साथ टी20 विश्व कप में शानदार आगाज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में अपनी सफलता का सिलसिला बरकरार रखा है. सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने उम्मीदों को मुताबिक नेदरलैंड्स को बिना किसी मुश्किल के 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ फिफ्टी को विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों का अच्छा साथ मिला, जिसके दम पर भारत ने 179 रन बनाए. फिर अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में गेंदबाजों ने नेदरलैंड्स को 123 रनों पर ही रोक दिया. मेलबर्न के महामुकाबले के बाद टीम इंडिया के सामने सिडनी में नेदरलैंड्स की चुनौती थी. अपने पहले मैच में बांग्लादेश से करीबी मुकाबला हारने के बाद नेदरलैंड्स के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की थी. भारत के टॉप ऑर्डर को पहले 10 ओवरों में खुलकर रन बनाने का मौका नहीं मिला था.

 


 

7. आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे ब्रिटेन के PM सुनक, जानें कहां होगा नया ठिकाना

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) पीएम आधिकारिक आवास में नहीं रहेंगे. वह अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर वाले फ्लैट में रहेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने परिवार के साथ वहीं रहेंगे, जहां वो इससे पहले रहा करते थे. दरअसल, सुनक जब ब्रिटेन के चांसलर थे तब वो इस फ्लैट में रहा करते थे और पीएम बनने के बाद भी वो अपने परिवार के साथ इसी फ्लैट में रहेंगे. प्रवक्ता से जब पूछा गया कि पीएम ऋषि सुनक ने नंबर 10 के बजाय इसको क्यों चुना, इसके जवाब में डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘उनका (सुनक) कहना है कि वो वहां बहुत खुश थे.’ पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ लीडरशीप कॉन्टेस्ट के दौरान सुनक ने कहा था कि अगर मुझे देश का प्रधाननंत्री चुना गया तो मैं उसी प्लैट में रहूंगा, जहां पहले रहा करते थे. उन्होंने कहा कि वह प्लैट बहुत ही प्यारा है और इसे हमने पहले से ही सजाया हुआ है.’

 

8. आजम खान को 3 साल की जेल, PM मोदी और DM पर की थी टिप्पणी

भड़काऊ भाषण मामले में दोषी पाए गए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan, senior leader of Samajwadi Party) को तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है. सजा सुनाए जाने के साथ ही अब उनकी विधायकी पर भी खतरा मंडराने लगा है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को तीन साल की जेल के साथ 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने धारा 125, 505 व 153ए के तहत दोषी पाए जाने पर सजा सुनाई है.आजम खान के वकील विनोद यादव ने कोर्ट की सुनवाई के बाद बताया कि आजम खान को अपील दायर करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. साथ ही 25 हजार के निजी मुचलके पर कोर्ट से जमानत भी मिल गई है. मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने और वकीलों की बहस खत्म हो जाने के बाद आजम खान दोषी करार दिए गए थे और उनकी सजा के लिए आज यानी 27 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी. इस मामले को लेकरपहले से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि अगर आजम खान को इस मामले में दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई तो उनको विधायकी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. अब जब उन्हें 3 साल की सजा सुनाई गई है ऐसे में उनकी विधायकी का जाना तय माना जा रहा है.

 


 

9. T20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में सुपर 12 के ग्रुप 2 में गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (Pakistan and Zimbabwe) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम (Pakistan team) 7 विकेट पर 128 रन तक ही पहुंच पाई और मैच जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने अपने नाम कर सनसनी फैला दी. 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम भी इसे मुश्किल से हासिल कर पाई. 88 रन तक आधी टीम वापस लौट चुकी थी. कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप रहे और महज 4 रन ही बना पाए. मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 14 रन निकले. सिकंदर रजा ने दो लगातार गेंद पर विकेट चटकाते हुए मैच में रोमांच भरा. 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शादाब खान को कैच करवाया और फिर अगली गेंद पर हैदर अली को lbw कर अचानक हलचल मचा दी.

 

10. PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की फोन पर बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (new British Prime Minister, Rishi Sunak) से फोन पर बात की। उन्होंने सुनक को पीएम बनने की बधाई दी। इस दौरान मोदी ने भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय रिश्तों और व्यापार (bilateral relations and trade) समझौते को लेकर चर्चा की। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने एफटीए को जल्द से जल्द नतीजे तक पहुंचाने पर प्रतिबद्धता जताई है। ऋषि सुनक और उनका परिवार 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर एक छोटे से फ्लैट में रहने के लिए वापस लौटेगा। सुनक की प्रवक्ता ने बताया कि वे वहां बहुत खुश थे। सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, 10 डाउनिंग स्ट्रीट 1735 से ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों का निवास स्थान रहा है। यहां प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास और कार्यालय हैं। यहां वह जगह भी है, जहां विश्व नेताओं से राजघराने तक के मेहमानों का स्वागत किया जाता है।

Share:

Next Post

T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराया, रिली रोसो ने जड़ा शतक

Fri Oct 28 , 2022
सिडनी। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) पर 104 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिली रोसो (riley rosso) के 109 रनों के बेहतरीन शतकीय पारी और क्विंटन डी कॉक के […]