बड़ी खबर

28 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने जीता FIFA बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड, फ्रांस के एम्बाप्पे को छोड़ा पीछे

अर्जेंटीना (Argentina) के विश्व कप विजेता फुटबॉलर लियोनेल मेसी (footballer lionel messi) ने सोमवार को फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार (Best Male Player Award) अपने नाम किया। इस बार भी उन्होंने फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे को पीछे छोड़ दिया। वहीं, लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी स्पेन की अलेक्सिया पुटेलस रहीं। कतर में पिछले साल एम्बाप्पे (mbappe) के फ्रांस के खिलाफ एक ऐतिहासिक फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) को विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने के बाद मेसी ने एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा के खिलाफ 14 साल में सातवीं बार फीफा पुरस्कार हासिल किया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। तीन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के एक वैश्विक पैनल, फीफा के 211 सदस्य देशों में से प्रत्येक में चयनित पत्रकारों, ऑनलाइन प्रशंसकों द्वारा वोटिंग में अंतिम शॉर्टलिस्ट किया था। 35 वर्षीय मेसी ने विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए फीफा द्वारा दी जाने वाली गोल्डन बॉल ट्रॉफी की रेस में एम्बाप्पे को हरा दिया।

 

2. NIA ने इंदौर के ग्रीन पार्क से सरफराज को पकड़ा, पूछताछ में बोला- वकील ने फंसाया

एनआईए (NIA) के अलर्ट के बाद हिरासत में लिए गए सरफराज से देर रात तक इंदौर पुलिस (Indore Police) की इंटिलिजेंस विंग (Intelligence Wing of Indore Police) पूछताछ करती रही। वहीं आज सुबह एटीएस मुंबई (ATS Mumbai) की टीम इंदौर पहुच गई है। पूछताछ मे पता चला है कि सरफराज की चार बीवीयां है। तीन को तलाक दे चुका है और चौथी के साथ रहता है। जिससे दो बच्चे है। तालीबान से मिले एक ई मेल की जांच में एनआईए को पता चला था कि हक्कानी के आदेश पर सरफराज नामक एक व्यक्ति मुंबई में आतंकी हमला कर सकता है। उसका आधार कार्ड और ड्राइविंग लायसेंस इंदौर का होने से एनआईए ने मुंबई और इंदौर पुलिस को अलर्ट किया था। इसका बाद इंदौर पुलिस की इंटिलिजेंस विंग सक्रिय हुई और चंदननगर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के फातमा अपाटमेंट पहुची। जहां पुलिस ने पहले सरफराज के माता-पिता को हिरासत में लिया और फिर सरफराज खुद रात में हाजिर हो गया। पुलिस ने उसके पास से उसका मोबाइल फोन, आईपेड़ जब्त कर लिया है। जिसकी जांच की जा रही है।

 

3. अफगानिस्तान में ISIS के लिए काल बना तालिबान, काबुल में मारा गया IS खुरासान का चीफ

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान सरकार (Taliban government) ने कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने कुछ दिनों पहले काबुल में एक आतंकवाद-रोधी छापे के दौरान दो इस्लामिक स्टेट के दो प्रमुख कमांडरों का मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों में खूंखार आतंकी कारी फतेह भी था, जिसे खुफिया प्रमुख और इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत के पूर्व युद्ध मंत्री के रूप में जाना जाता था. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने जानकारी दी. बता दें कि ISKP इस्लामिक स्टेट का एक अफगान सहयोगी है और तालिबान का प्रमुख विरोधी है.आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस के आतंकी ने ही कारी फतेह के मारे जाने की सूचना तालिबान को दी थी. तालिबान इंटेलिजेंस ने ऑपरेशन कारी फतेह का वीडियो जारी किया.

 


 

4. एलन मस्‍क फिर सबसे बड़े धनकुबेर, 2 महीने में कमाए 4 लाख करोड़

तमाम विवादों और आलोचनाओं के बीच एलन मस्‍क (Elon Musk) फिर दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं. उन्‍होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्‍ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़कर करीब एक साल बाद यह रुतबा हासिल किया है. टि्वटर की डील पूरी करने के बाद से ही एलन मस्‍क दबाव में चल रहे थे, लेकिन ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा सूची में उनका दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है. मस्‍क को दोबारा नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचाने में टेस्‍ला के शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई है. टेस्‍ला इंक (Tesla Inc) के शेयरों का मूल्‍य 2023 के सिर्फ दो महीने में 90 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे एलन मस्‍क की संपत्तियों में भी तेजी से इजाफा हुआ. 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. सिर्फ 2023 में यानी दो महीने में ही उनकी संपत्ति में 50 अरब डॉलर यानी करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो 36 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है.

 

5. शराब नीति केस में ED का खुलासा! 4000 भेजे गए मेल, इन 3 मंत्रियों का है हाथ

दिल्ली शराब घोटाला मामले (delhi liquor scam cases) में बड़ा खुलासा हुआ है. शराब नीति से जुड़े 4 हजार से अधिक ईमेल दिल्ली सरकार को आए हैं, जिसे जनता ने भेजा था. हालांकि जनता के सुझाव को नीति में लागू नहीं किया गया था. ईडी के जांच से पता चला है कि आबकारी नीति (excise policy) पर आप द्वारा जनता की राय मांगी गई थी. ईडी ने पिछले महीने अपनी जांच और चार्जशीट में खुलासा किया है कि किराए पर ली गई पीआर कंपनियों ने दिल्ली सरकार को एक्साइज पॉलिसी को प्रभावित करने के लिए लगभग 4,000 ईमेल भेजे थे. सीबीआई भी इसी तर्ज पर मामले की जांच कर रही है और दोनों एजेंसियों की जांच में समानता हो सकती है. ईडी ने खुलासा किया कि दानिक्स अधिकारी सी अरविंद ने जांच एजेंसी को बताया था कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें “विशेष तरीके” से उत्पाद शुल्क नीति का मसौदा तैयार करने के लिए कहा था. जांच के मुताबिक होलसेल फायदा 12 फीसदी तय किया गया. लेकिन इस पर कोई बैठक नहीं हुई. अचानक से साल 2021 के मार्च के मध्य में मनीष सिसोदिया को सी अरविंद ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाया. जहां सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे.

 

6. इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, तोशखाना मामले में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी

पाकिस्तान के तोशखाना मामले (Toshakhana case of Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस्लामाबाद के सेशन कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मामले की सुनवाई करने वाले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने फैसला सुनाया. जानकारी के मुताबिक सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ इमरान खान जमानत के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट का रुख करेंगे. हालांकि इस दौरान इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मेन गेट पर ही पुलिस ने इमरान खान की कार को रोक लिया. इससे पहले आज, आतंकवाद-रोधी कोर्ट (एटीसी) और बैंकिंग कोर्ट ने न्यायिक परिसर में पेश होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को अंतरिम जमानत दे दी थी. उनको ये बेल उनके खिलाफ दायर निषिद्ध धन और आतंकवाद के मामलों में मिली थी. एटीसी जज राजा जवाद ने आतंकी मामले की सुनवाई की और 100,000 रुपए के ज़मानत बॉन्ड जमा करने साथ 9 मार्च तक जमानत दे दी. इस बीच, जस्टिस रक्षंदा शाहीन ने निषिद्ध धन मामले में खान की जमानत की पुष्टि की.

 


 

7. ब्रेकिंग: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Jail Minister Satyendar Jain) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल () ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. दोनों ही मंत्री इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. भाजपा की ओर से लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग हो रही थी. इस बीच दिल्ली सरकार में यह बड़ा फेरबदल हुआ है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं. बता दें कि अब से थोड़ी देर पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा कि आप इस मामले को लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों चले आए.

 

8. IPL 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी (back stress injury) की शिकायत थी। इसी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इससे मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर हुई है। बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी की वजह से पिछले पांच महीने से टीम से बाहर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह जल्द ही बैक सर्जरी करा सकते हैं। बुमराह अब तक चोट से नहीं उबर सके हैं। इसी चोट की वजह से बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल सके थे। वहीं, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में बुमराह सात जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे।

 


 

9. पंजाब में भी ED कर सकती है आबकारी नीति की जांच

दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में घोटाले की जांच की सुई पंजाब (Punjab) की ओर घूम सकती है। पॉलिसी में कथित गड़बड़ी (Alleged error in policy) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मनीष सिसोदिया की शिकायत कर चुके भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने इस बात का संकेत दिया। कयास है कि ईडी (ED) जल्द पंजाब का रुख कर सकती है। गौर हो कि सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति पर कार्रवाई करते हुए वहां के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। पंजाब में भी इसी नीति को लागू किया गया है। इसके बाद अब ईडी भी इस मामले में जांच का दायरा बढ़ाते हुए पंजाब में इससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में लागू की गई आबकारी नीति के बारे में बताया। गौर हो कि सिरसा बीते साल ईडी को इस बारे में शिकायत भी भेज चुके हैं। मनजिंदर सिरसा ने दावा किया कि ईडी उनकी शिकायत के बाद कई अधिकारियों को समन भेज चुकी है।

 

10. भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट के 7 दोषियों को फांसी की सजा

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट (Bhopal-Ujjain Train Blast) को लेकर आठ आतंकियों (eight terrorists) में से 7 को मौत की सजा दी गई है तो वहीं एक को उम्रकैद (life prison) की सजा मिली है. बता दें कि आतंकियों पर सजा तय करने के लिए मंगलवार को उन्हें एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था हालांकि आतंकियों को सोमवार को सजा सुननी थी, लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था. सजा के सभी बिंदुओं पर बहस के बाद कोर्ट ने इस मामले में मंगलवार को सजा की तारीख तय की थी. इसी के मद्देनजर मंगलवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सभी को फांसी, उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई. मालूम हो कि शुक्रवार को ही कोर्ट ने सभी आतंकियों को दोषी करार दिया था. मध्यप्रदेश के शाजापुर में 7 मार्च 2017 की सुबह हुए इस ब्लास्ट में आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के आतंकियों की भूमिका सामने आई थी. ब्लास्ट के अगले ही दिन 8 मार्च 2017 को लखनऊ के काकोरी इलाके में खुरासान मॉड्यूल से जुड़े कानपुर के आतंकी सैफुल्ला को एटीएस ने एनकाउंटर में मार गिराया था जबकि मोहम्मद फैजल, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी और मोहम्मद आतिफ उर्फ आतिफ ईरानी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Share:

Next Post

देश को नई सीएसआर निगरानी नीति की आवश्यकता

Wed Mar 1 , 2023
– डॉ. अजय खेमरिया भारत दुनिया का इकलौता देश है जहां कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) को कानूनन अनिवार्य बनाया गया है। यह कानून व्यापारिक गतिविधियों से अर्जित धनलाभ में से कुछ भाग को सामाजिक रूप से व्यय करने के प्रावधान करता है। 01 अप्रैल, 2014 से यह कानून लागू है। अब इस कानून और इसके […]