बड़ी खबर

29 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. MP: डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत

डिंडौरी (Dindori) में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना (Shahpura police station) व बिछिया पुलिस चौकी (Bichiya Police Station) क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट (Ghats of Badjhar) में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के शिकार लोग एक गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण देवरी गांव के हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

2. पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों को लेकर सर्वे ने चौंकाया, TMC और बीजेपी में सिर्फ एक फीसदी वोट का अंतर

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बिगुल अगले महीने बज सकता है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग (election Commission) मार्च महीने के मध्य में आम चुनाव (General election) की तारीखों का ऐलान कर सकता है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुख्य मुकाबला इस बार कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से है। बीजेपी का दावा है कि इस बार पार्टी 370 और एनडीए 400 सीटें जीतने जा रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन ने भी अपनी जीत के दावे किए हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक नया चुनावी सर्वे सामने आया है, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीटों का भी हाल बताया गया है। इसके अलावा, टीएमसी और बीजेपी में सिर्फ एक फीसदी वोट का ही अंतर बचा है। सर्वे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 17 सीटें आ सकती हैं। वहीं, इंडिया अलायंस को एक सीटें मिलने का अनुमान है। मालूम हो कि बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 18 सीटें मिली थीं। इसके अलावा, कांग्रेस दो सीट जीतने में कामयाब हो सकी थी।

3. इसरो 2028 में लॉन्च करेगा चंद्रयान-4, चांद की सतह से चट्टानों के सैंपल भारत लाने की तैयारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान-तीन मिशन को सफल बना चुका है। अब इसरो के वैज्ञानिक 2028 में चंद्रयान-4 (Chandrayaan-4) लॉन्च करने की तैयारियों में लगे हैं। इसरो अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र में निदेशक (Director, Space Applications Centre) के रूप में सेवाएं दे रहे डॉ नीलेश देसाई (Nilesh Desai) के मुताबिक चंद्रयान-4 का मकसद चंद्रयान-3 मिशन के तहत हासिल की गई उपलब्धियों को आगे बढ़ाना है। चंद्रयान-4 मिशन का मकसद दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने और चट्टान के नमूने एकत्र करने का है। गौरतलब है कि गगनयान मिशन के तहत इसरो चार यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रही है। इसके अलावा 2040 तक भारतीय इंसान को भी चंद्रमा की सतह पर भेजने की योजना बना रही है। इसरो के मुताबिक चंद्रयान-4 में 350 किलोग्राम का रोवर तैनात करेगा। इसरो निदेशक डॉ नीलेश देसाई के मुताबिक चंद्रयान-चार मिशन को LUPEX मिशन भी कहा जाता है। अगर चंद्रयान-4 सफल होता है तो भारत चांद की सतह से नमूने वापस धरती पर लाने वाला चौथा देश बन जाएगा।


4. हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों पर बड़ी कार्रवाई, विधानसभा की सदस्यता बर्खास्त

हिमाचल प्रदेश के छह बागी विधायकों (Congress Rebel) पर बड़ा एक्शन हुआ है. विधानसभा से इन सभी छह विधायकों की विधायिकी बर्खास्त कर दी गई है. हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने शिमला (Shimla) में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेस में कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तीस पेज का एक डिटेल ऑर्डर जारी किया गया है. मुझे एंटी डिफेक्शन लॉ के 10 शेड्यूल के तहत बतौर ट्रिब्युल के जज तौर पर यह फैसला मैंने सुनाया है. साथ में रजिस्ट्रार भी मौजूद हैं. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि छह माननीय जो हमारे हैं, उन्होंने चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा था. एंटी डिफेक्शन लॉ की पटीशन दायर हुई है. इसी संदर्भ में याचिका संसदीय मंत्री की तरफ से आई है. सभी बागियों को सुनवाई का मौके दिए गए. विरोधी वकील को कहा कि नौ बजे तक सुनवाई चल सकती थी लेकिन छह बजे तक सुनवाई हुई और रिकॉर्ड पेश किया गया. वकील सतपाल जैन ने समय मांगा था.फैसले के बारे में पठानिया ने कहा कि फैसला पब्लिक डोमेन में हैं.

5. ताइवान से पहले इजराइल देगा भारत को ये बड़ा तोहफा, चीन को मिलेगी चुनौती

भारत को इजराइल से कई तरह की टेक्नोलॉजी (technology) मिली हैं. इसमें हथियार से लेकर रडार, कम्युनिकेशंस और एग्रीकल्चर तक की टेक्नोलॉजी शामिल हैं. अब इसी दोस्ती में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है और इजराइल की ही एक कंपनी भारत को वो तोहफा देने जा रही है, जिसे अपने यहां लाने की कोशिश भारत लंबे समय से कर रहा है. इजराइल की एक कंपनी भारत में पहली सेमीकंडक्टर की फैक्टरी लगा सकती है. इजराइल की सेमीकंडक्टर कंपनी टावर के प्रस्ताव पर गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाना है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो ये भारत में सेमीकंडक्टर बनाने वाली यानी चिप फैब्रिकेशन की पहली यूनिट होगी. इससे चिप मेकिंग में भारत चीन को चुनौती दे सकेगा. भारत को ये तोहफा ताइवान से होने वाले निवेश से बहुत पहले मिल जाएगा.

6. मुरैना से MP में प्रवेश कर CM मोहन यादव के जिले से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जानें- पूरा रूट

कांग्रेस (Congress) नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) मुरैना (Morena) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रवेश करेगी. इसके बाद वह विभिन्न जिलों से होती हुई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जिले उज्जैन (Ujjain) में पहुंचेगी. इसके बाद यात्रा राजस्थान की ओर रवाना होगी. दो मार्च से छह मार्च तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में रहने वाली है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बताया कि दो मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है, जिसे लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है. प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल में पहली बार राहुल गांधी का मध्य प्रदेश में आगमन हो रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की कांग्रेस ने लंबे समय से तैयारी की है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. जीतू पटवारी ने मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी सहित कई जिलों में यात्रा को लेकर बैठक और तैयारी को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ रणनीति बनाई है.


7. 2022-23 में राजनीतिक दलों ने 3,077 करोड़ किए इकट्ठा, BJP ने कमाए सबसे ज्यादा; जानिए क्या रहा कांग्रेस का हाल

इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Election Watch Association for Democratic Reforms) ने 6 राजनीतिक दलों की आय से संबधित रिपोर्ट जारी की है. इन पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी और सीपीआई शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आमदनी बीजेपी की है. छह राजनीतिक दलों ने साल 2022-23 में अपनी आय 3077 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें से अकेले बीजेपी की आमदनी 2361 करोड़ रुपये है. एडीआर के अनुसार 2022-23 में 6 राष्ट्रीय दलों की कुल आय में 76.7 फीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की है. सबसे ज्यादा आए के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर है. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने अपनी आय 452.37 करोड़ रुपये घोषित की है. ये राशि सभी छह दलों की कुल आय का 14.70 फीसदी है. एडीआर के अनुसार वित्तीय साल 2021-22 और 2022-23 के बीच बीजेपी की आय में लगभग 400 करोड़ का इजाफा हुआ है. जहां साल 2021-22 में पार्टी की आमदनी 1917.12 करोड़ थी. 2022-23 में बढ़कर 2360 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस साल पार्टी ने 1361.684 करोड़ रुपये खर्च किए है.

8. PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर कैबिनेट की मुहर, रुफटॉप सोलर लगाने के लिए 78,000 रुपये सब्सिडी देगी सरकार

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) शुरू करने पर सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में योजना को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत 75,021 करोड़ रुपये की निवेश के जरिए देश में 1 करोड़ घरों पर रुफटॉप सोलर सिस्टम्स इंस्टॉल किया जाएगा और इन एक करोड़ घरों को 300 यूनिट्स की बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस योजना के तहत 2 किलोवाट सिस्टम्स के रेसिडेंशियल रुफटॉप सोलर के लिए कुल सिस्टम्स के लागत का 60 फीसदी रकम की केंद्रीय वित्तीय मदद दी जाएगी. 2 से 3 किलोवाट सिस्टम्स के लागत का 40 फीसदी रकम तक वित्तीय मदद दी जाएगी. 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम्स के इंस्टॉलेशन पर ही वित्तीय मदद का प्रावधान होगा. इसका मतलब हुआ एक किलोवाट सिस्टम्स पर 30,000 रुपये की सरकार सब्सिडी देगी, 2 किलोवाट पर 60,000 रुपये और 3 किलोवाट सिस्टम्स पर 78000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.


9. विधानसभा में CM केजरीवाल बोले- LG ने धमकाया इसे बंद नहीं करोगे तो CBI-ED पीछे लगा दूंगा

दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Delhi Assembly) ने बसों से मार्शल हटाने को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तब ये कहा था कि महिला सुरक्षा के लिए जो कर सकते हैं वो करेंगे। हमारे पास पुलिस नहीं है, इसलिए बसों में मार्शल की नियुक्ति की गई थी। मार्शल बहुत अच्छा काम भी कर रहे थे। ये स्कीम अच्छी खासी चल रही थी, लेकिन अचानक नवंबर में इसे बंद कर दिया गया। किसी डिपार्टमेंट में कोई दिक्कत नहीं हुई है। लेकिन 2023 से अधिकारियों ने फ़ाइलों में लिखना शुरू कर दिया कि बस मार्शल स्कीम ठीक नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने अधिकरियों से पूछा कि क्या वजह है कि जो स्कीम 8 साल से चल रही थी, उसे बंद कर दिया गया। अधिकरियों ने बताया कि उन्हें LG ने धमकाया कि इसे बंद नहीं करोगे तो CBI-ED पीछे लगा दूंगा। मैंने LG से मुलाकात की, उनसे पूछा कि क्यों इस स्कीम को बंद करवा रहे हो। तो उनका कहना था कि जब बस में CCTV और पैनिक बटन है तो मार्शल की क्यों जरूरत है। मैंने जब समझाया तो कहा कि ठीक है नहीं रोकूंगा। लेकिन उसके बाद एक दिन मैंने पेपर में पढ़ा कि इनको हटा दिया है।

10. PM मोदी ने MP को दी बड़ी सौगात, 17,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात (Big gift to Madhya Pradesh) दी है। पीएम मोदी ने करीब 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन (Foundation stone laying and inauguration of development projects) किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। जनता का ये विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को हर मुसीबत से बचाना ही मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर 17,500 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें दो हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं (Railway projects worth two thousand crore rupees) शामिल हैं। इसके साथ ही उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण (Vikramaditya Vedic Clock inaugurated in Ujjain) किया। इस वैदिक घड़ी के जरिये मुहूर्त भी देखे जा सकेंगे।

Share:

Next Post

इंदौर के प्रतिष्ठित महिदपुरवाला फर्नीचर के बाबू भाई महिदपुरवाला का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Thu Feb 29 , 2024
इंदौर (Indore)। अभ्यास मंडल के वरिष्ठ सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बोहरा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जनाब शेख हैदर हुसैन (बाबू भाई) महिदपुरवाला का 29 फरवरी को स्वर्गवास हो गया। सुबह 11 बजे इमली बाजार बोहरा समाज कब्रिस्तान (Imli Bazar Bohra Samaj Graveyard) पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।