बड़ी खबर

11 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. 2024 में बड़ा खेला तय? ‘राष्ट्रीय पार्टी’ बनने के बाद अब कमजोर कांग्रेस की जगह पर AAP की नजर

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को मिला राष्ट्रीय पार्टी (National Party) का दर्जा विपक्ष में उसकी प्रमुख भूमिका को तय करेगा। दिल्ली, पंजाब में जीत (win in punjab) और गोवा-गुजरात में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद आप अलग-अलग प्रदेशों में विस्तार में जुटी है। केंद्र सरकार पर आप नेता इस समय हमलावर हैं। पार्टी नेता मानते है कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने से उन्हें चुनाव में फायदा मिलेगा। पार्टी गठन के 11 साल में ही दिल्ली में तीन बार व पंजाब में बहुमत वाली सरकार बनाने के बाद भी पार्टी मुख्य विपक्षी दलों के बीच जगह बनाने में जुटी थी। यही वजह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सीधे हमलावर हैं ताकि आम चुनाव से पहले कमजोर कांग्रेस के चलते खाली पड़े विपक्ष की जगह को भरा जा सके।

 

2. एक दिन में कोरोना के 5,676 मामले दर्ज, सक्रिय संख्या 37 हजार के पार, आज भी होगी मॉक ड्रिल

देश में एक बार फिर से कोविड-19 (Corona) संक्रमण के मामले में बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल जैसे कई राज्यों में जहां एक महीने पहले तक कोरोना मगामारी के मामले शून्य पर पहुंच चुके थे, वहां भी संक्रमण के नए मामले चिंता बढ़ाने लगे हैं। हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को कम केस दर्ज किए। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 5676 नए केस सामने आए हैं, जबकि सोमवार को यह संख्या 5,880 थी। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार के पार पहुंच गई है। ऐसे में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोमवार को अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर में सरकारी और निजी अस्पतालों में ‘मॉक-ड्रिल’ की गई, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। गौरतलब है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 7 अप्रैल को हुई कोविड समीक्षा बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और 10 एवं 11 अप्रैल को तैयारियों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था।

 

3. Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मारने की तारीख तक बता दी!

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि भाईजान ने अपनी अपकमिंग ईद रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisee ka bhaee kisee kee jaan) का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया हैं। इस फिल्म के ट्रेलर का उनके फैन्स पूरी शिद्दत से इंतजार कर रहें थे, लेकिन इसी बीच एक ओर खबर आई जिससे उनके फैंस के लिए फिर बैचनी बड़ सकती है, खबर यह है कि सलमान खान (Salman Khan) को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है, यहां कि मारने की तारीख तक बता दी! बता दें कि सलमान खान के लिए मारने की धमकी पहली बार नहीं है इस तरह की धमकियां पहले भी दी जा चुकी हैं। हैरानी की बात ये है कि इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा है की वो सलमान ख़ान को 30 तारीख़ को मारेगा। कॉलर में अपना ना रॉकी भाई बताया है और कहा की वो जोधपुर का गौरक्षक है।

 


 

4. सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे, उमड़े समर्थक

राजस्‍थान (Rajasthan) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियां रणनीति (all parties to strategize) बनाने और उस पर अमल करने में जुटी हैं, लेकिन सत्‍तारूढ़ कांग्रेस की स्थिति कुछ अलग है. प्रदेश में पार्टी सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट में बंटी है. अब सचिन पायलट ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुले तौर पर मोर्चा खोल दिया है. राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को मौन व्रत और अनशन पर बैठ गए हैं. उन्‍होंने विधायकों और मंत्रियों को इसमें शामिल होने के लिए नहीं बुलाया है. वह अकेले ही अनशन पर बैठे हैं. सचिन पायलट के बगावती तेवर से कांग्रेस हाई कमान भी पशोपेश में है. पार्टी ने सचिन पायलट को प्रदर्शन करने के बजाय अपनी बात पार्टी फोरम पर रखने की नसीहत दी है. हालांकि, सचिन पायलट पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. जयपुर में शहीद स्मारक पर सचिन पायलट के अनशन के लिए मंच और पांडाल तैयार हो गया है. अनशन के पोस्‍टर पर महात्मा गांधी की तस्वीर है.

 

5. चीन में एक नए वायरस का कहर! H3N8 बर्ड फ्लू से पहली बार इंसान की मौत

चीन में एक नए वायरस ने कहर मचाना (New virus wreaks havoc in China) शुरू कर दिया है. यहां H3N8 नामक बर्ड फ्लू वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में 56 वर्षीय एक महिला H3N8 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुई थी, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने H3N8 एवियन इन्फ्लूएंजा से किसी मनुष्य की यह पहली मौत है. पिछले साल इंसानों में इस संक्रमण के दो और मामले सामने आए थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि महिला को गंभीर निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. उसे मायलोमा (कैंसर) सहित स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं थीं. डब्ल्यूएचओ ने अपडेट में कहा, ‘गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) निगरानी प्रणाली के माध्यम से इस मामले का पता चला था. तब मरीज के किसी भी करीबी संपर्क में संक्रमण या बीमारी के लक्षण विकसित नहीं हुए थे.’

 

6. अब ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगा OBC आरक्षण, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Chief Minister Shivraj Chouhan) की मौजूदगी में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. मध्य प्रदेश में ट्रांसजेडरों को बैकवर्ड (OBC) कैटेगरी में डाला जाएगा. इस बैठक में ट्रांसजेंडरों को आरक्षण दिए जाने की बात कही गई है. इसलिए अब ट्रांसजेंडर भी ओबीसी आरक्षण के हकदार होंगे. उन्हें बैकवर्ड लिस्ट में 94 क्रमांक पर रखा गया है. इसके साथ ही इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश में मोटे अनाज (मिलेट्स) को बढ़ावा दिया जाएगा. स्कूल और सरकारी छात्रावास की कैंटीन में मोटे अनाज से बना खना दिया जाएगा. मिड डे मील में हफ्ते में एक दिन बच्चों को मोटे अनाज से बनी खिचड़ी खिलाई जाएगी.

 


 

7. मेरा भाई सच बोलने से नहीं डरता, वायनाड में राहुल के साथ गरजीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) लोकसभा सदस्यता रद्द (Cancellation of Lok Sabha membership) होने के बाद पहली बार वायनाड (Wayanad) पहुंचे हुए हैं. 2019 में वो इसी सीट से लोकसभा सांसद चुने गए थे. उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. राहुल और प्रियंका दोनों रोड़ शो में हिस्सा ले रहे है. उनके समर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे हुए है. यहां राहुल एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस रोड़ शो में तिरंगे का इस्तेमाल होगा. पार्टी के झंडे का नहीं. वहीं कर्नाटक में चारों तरफ राहुल गांधी के पोस्टर लगे हुए हैं.

 

8. MP बीजेपी के विधायक ने बनाई विंध्य जनता पार्टी, 30 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर राज्य की सभी प्रमुख पार्टियां (major parties) अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है और बीजेपी को ये झटका मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar MLA Narayan Tripathi) ने दिया है. गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP MLA Narayan Tripathi) की बात करें तो वह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और कई बार उन्होंने पार्टी लाइन के इतर भी बयान दिए हैं. अब पूरी तरह से नारायण त्रिपाठी ने भाजपा से बगावत करना का ऐलान कर दिया है. बता दें कि नारायण त्रिपाठी विंध्य जनता पार्टी नाम से अपनी एक नई पार्टी बनाएंगे और जो विधानसभा चुनाव में 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अक्सर विंध्य प्रदेश की मांग करने वाले नारायण त्रिपाठी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी. उनका कहना है कि वे विधानसभा चुनाव में विंध्य में उम्मीदवार को खड़ा करेंगे. गौरतलब है कि नारायण त्रिपाठी अक्सर विंध्य प्रदेश की मांग करते रहते हैं. जो मध्य प्रदेश में विलय से पहले था. जिसमें दो संभागों की 30 विधानसभा सीटें आती हैं. शहडोल एवं रीवा संभाग के जिले सम्मिलित हैं.

 


 

9. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई एक और नई वैक्सीन

कोरोना वायरस (Corona virus) की बूस्टर डोज के तौर पर अब कोवोवैक्स वैक्सीन (Covax Vaccine) का विकल्प भी मौजूद है. हालांकि बूस्टर डोज (booster dose) को लेकर लोगों में कोई विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है. सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज कोवैक्स वैक्सीन को cowin प्लेटफार्म पर मौजूद होने की जानकारी शेयर की है. इस बीच भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. केरल के बाद दिल्ली और एनसीआर में सबसे ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं. ऐसे में रोजाना बुखार के लिए दिखाने आने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन मास्क सब जगह अनिवार्य ना होने की वजह से प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बुखार के सभी मरीज एक साथ बैठे हैं. चाहे किसी को बाद में कोरोना वायरस निकले या साधारण वायरल बुखार. ग्रेटर नोएडा में बना सरकारी अस्पताल गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ओपीडी में लगे बोर्ड पर लिखा है हम आपके स्वस्थ रहने की कामना करते हैं, लेकिन हर कमरे के बाहर लगी कतार यह बता रही है कि यह दुआ पूरी नहीं हो रही. डॉक्टरों का भी कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 मामलों की वजह से ओपीडी में भीड़ बढ़ती चली जा रही है.

 

10. राजस्थान बॉर्डर से पहले माफिया अतीक अहमद की प्रिजन वैन खराब

उमेश पाल अपहरण केस (umesh pal kidnapping case) में उम्रकैद काट रहे माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) को मंगलवार को यूपी पुलिस एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज (Sabarmati Jail to Prayagraj) ला रही है. माना जा रहा है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में अब पुलिस मुख्य आरोपी रहे अतीक अहमद से पूछताछ कर सकती है. वहीं, जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद ने पत्रकारों से कहा कि इनकी नीयत सही नहीं है, ये मुझे मारना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद का काफिला बिछीवाड़ा पुलिस थाने में रुका है. राजस्थान बॉर्डर से 10 से 15 किलोमीटर दूर वज्र वैन खराबी हो गई है. इस दौरान दूसरी वज्र वैन के आने का इंतजार किया जा रहा है. दूसरी वज्र वैन में बैठाकर कुछ ही देर में काफिला प्रयागराज के लिए रवाना होगा.

Share:

Next Post

उद्यमी देश के नायक या खलनायक

Wed Apr 12 , 2023
– आर.के. सिन्हा इंफोसिस के संस्थापक एन.नारायण मूर्ति जब भी बोलते हैं तो उसे सबको सुनना ही पड़ता है। वे अपनी बात बेखौफ अंदाज में रखते हैं। उन्होंने पिछले दिनों इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के 58वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में कहा कि कारपोरेट लीडर्स को अपना वेतन लेते हुए संयम बरतना चाहिए। उनका […]