बड़ी खबर

3 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. चीन में बारिश का कहर, 140 साल का रिकॉर्ड टूटा, सड़कों पर खिलौने की तरह बहीं कारें

चीन (China) में भारी बारिश (heavy rain) की वजह से 140 साल का रिकॉर्ड टूट (140 year record broken) गया है। यह नया रिकॉर्ड पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण बना है। भारी बारिश की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बारिश के पानी में सड़क पर मौजूद कारें खिलौनों (cars drifting like toys) की तरह बह रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक, चीन में भारी बारिश की वजह से लगभग 10 लाख लोगों (1 million people) ने अपनी जान बचाने के लिए राहत कैंपों का सहारा लिया है। बीजिंग मौसम विज्ञान सेवा के अनुसार, डोक्सुरी चक्रवात (Doxuri cyclone) के दौरान चांगपिंग के वांगजियुआन में सबसे अधिक 744.8 मिमी बारिश दर्ज की गई जिस वजह यहां 140 सालों में सबसे भारी वर्षा हुई है। उत्तर की ओर बढ़ने से पहले फिलीपींस से टकराने के बाद पिछले सप्ताह डोक्सुरी तूफान चीन के दक्षिणी फुजियान प्रांत में पहुंचा। तूफान के असर से शनिवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग में जुलाई के पूरे महीने की औसत बारिश से सिर्फ 40 घंटे की बारिश अधिक हुई। सरकारी चैनल सीसीटीवी ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग में रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश से 11 लोगों की मौत हो गई।

 

2. BRICS Summit में PM मोदी नहीं लेंगे हिस्सा, पुतिन भी वर्चुअल रूप से होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महीने के अंत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअल रूप से सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन 22 से 24 अगस्त तक जोहानसबर्ग में होना है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भी सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। चीन और रूस सम्मेलन में ब्रिक्स के विस्तार पर चर्चा के इच्छुक हैं, जबकि भारत को इस विचार पर आपत्ति है। भारत ने भी पिछले महीने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन (Summit of the Shanghai Cooperation Organization – SCO) नई दिल्ली में आयोजित करने की योजना बदलते हुए इस आयोजन की मेजबानी वर्चुएल फॉर्मेट में की थी। हालांकि, इस बदलाव का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया था। ब्रिक्स के जरिए दुनिया पर दबदबा बनाने की चीनी मंशा पर हाल ही में भारत ने कहा था कि ब्रिक्स में शामिल होने को लेकर कुछ नियम बनने चाहिए। ताकि औपचारिक विस्तार से पहले ऐसा कुछ ना हो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे चीन की असल मंशा यह है कि ब्रिक्स का ऐसा विस्तार किया जाए कि वह अमेरिका और यूरोपीय संघ के मुकाबले मजबूत दिखाई दे। चीन की इच्छा है कि इसमें इंडोनेशिया और सऊदी अरब को भी शामिल कर लिया जाए।

 

3. PNB समेत तीन बैंकों ने महंगा किया कर्ज, अगले सप्ताह RBI की बैठक में रेपो दर पर हो सकता है फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत तीन बड़े बैंकों ने अपना-अपना कर्ज महंगा कर दिया है। इससे बैंकों के उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा मासिक किस्त (EMI) चुकानी पड़ेगी। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 8-10 अगस्त को होगी। इसमें रेपो दर पर फैसला हो सकता है। आरबीआई ने पिछले साल मई से लेकर फरवरी तक रेपो दर में छह बार में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, इसने अप्रैल और जून की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में दरों को जस का तस रखा था। अनुमान है कि अगले हफ्ते होने वाली बैठक में भी आरबीआई दरें अपरिवर्तित रख सकता है। लेकिन बैंकों ने उससे पहले ही दरें बढ़ानी शुरू कर दी है।

 


 

4. ब्रेकिंग: मुस्लिम पक्ष को झटका, ज्ञानवापी का सर्वे रहेगा जारी; तत्काल होगा शुरू

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi) के एएसआई (ASI) सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahbaad HC) में गुरुवार को फैसला आ गया है। जज ने मुस्लिम पक्ष को झटका देते हुए कहा कि सर्वे जारी रहेगा। साथ ही सर्वे तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए। ज्ञानवापी के सर्वे कराए जाने के जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने 21 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर (Chief Justice Pritinkar Diwakar) की सिंगल बेंच ने सुनवाई पूरी होने के बाद 27 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था और आदेश आने तक ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे पर भी रोक लगा दी थी। सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने हलफनामा दिया था कि सर्वे से ज्ञानवापी परिसर को कोई नुकसान नहीं होगा। मुस्लिम पक्ष की ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे रोकने को लेकर हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।

 

5. फिल्म सिटी परियोजना को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- छह महीने के भीतर पूरा होगा काम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को फिल्म सिटी परियोजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का काम छह महीने के भीतर पूरा हो जाना चाहिए। एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश की धारणा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के आकार में किसी भी तरह का परिवर्तन न करते हुए इसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस विश्व स्तरीय फिल्म सिटी की मदद से उत्तर प्रदेश के कलाकारों और अन्य राज्यों के कलाकारों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, जो राज्य में रहते हुए अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विकास में बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म सिटी न केवल फिल्म मेकर्स, बल्कि रियलिटी शोज और धारावाहिक बनने वाले निर्माताओं को भी आकर्षित करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

 

6. ED के छापे में Hero के चेयरमैन के पास मिला करोड़ों का कैश और गहने, कंपनी के शेयरों पर लगा ग्रहण

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के कार्यकारी चेयरपर्सन पवन कांत मुंजाल (Pawan Munjal) एवं कुछ अन्य के परिसरों पर मंगलवार हुई छापेमारी में करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी और भारतीय मुद्राएं, सोने तथा हीरे के आभूषणों के अलावा कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त किए हैं. ईडी ने मुंजाल के दिल्ली तथा गुरुग्राम स्थित आवासीय एवं कारोबारी परिसरों समेत कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. कंपनी चेयरमैन के ठिकानों पर ईडी की छापे के बाद से ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर दबाव में है. 1 अगस्‍त को शेयर करीब 5 फीसदी गिर गया तो 2 अगस्‍त को शेयर 3.55 फीसदी गिरकर बंद हुआ. आज भी हीरो मोटोकॉर्प का शेयर लाल निशान में खुला. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सॉल्ट एक्सपीरियंस एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (SEMPL) ने 2014-2015 से 2018-2019 की अवधि के दौरान विभिन्न देशों में करीब 54 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा को अवैध तरीके से भेजा. इसका इस्तेमाल मुंजाल के निजी खर्चों के लिए किया गया. बयान के अनुसार, पीके मुंजाल, हेमंत दहिया, केआर रमन, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड और हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड के आवासीय तथा व्यावसायिक परिसर में छापेमारी के दौरान करीब 25 करोड़ रुपये की विदेशी तथा भारतीय करेंसी, सोने तथा हीरे के आभूषणों के अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

 


 

7. भारत सरकार ने चाइनीज़ लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट के आयात पर लगाई रोक, जानिए क्या होगा असर

भारत सरकार (Indian government) ने चीन को तगड़ा झटका देते हुए आयातित लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (USFF) कंप्यूटर और सर्वेर के आयात पर ‘अंकुश’ लगा दिया है। आयात पर यह अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू है। साधारण शब्दों में कहें तो अब भारत में चीन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं मिल सकेंगे। सरकार ने यह फैसला भारत में इन वस्तुओं का निर्माण बढ़ाने और चीन से आयात को घटाने के लिए किया है। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए हैं। भारतीय बाजार में बिकने वाले प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड में एचसीएल, सैमसंग, डेल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, एसर, एप्पल, लेनोवो और एचपी शामिल हैं। इस रोक के बाद अब एचपी, डेल, लेनोवो जैसी कंपनियों को भारत में इनकी मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करना होगा। ये कंपनियां सीधे चीन से तैयार प्रोडक्ट इंपोर्ट नहीं कर पाएंगी। भारत ने 2022-23 में लैपटॉप सहित 5.33 अरब डॉलर मूल्य के पर्सनल कंप्यूटर का आयात किया है। 2021-22 में यह आंकड़ा 7.37 अरब डॉलर रहा था।

 

8. PM मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम का करेगें शिलान्यास, रतलाम मंडल के देवास और चंदेरिया भी हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अगले सप्ताह एक ही दिन में लगभग 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इन स्टेशनों का पुनर्विकास ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत किया जाएगा, जिसमें लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. पीएम जिन स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे उनमें प्रयागराज, विजयनगरम, दिल्ली छावनी, नरेला (दिल्ली) और औरंगाबाद शामिल हैं. TOI के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि परियोजनाओं के पैमाने और देश भर में उनके प्रसार को देखते हुए, रेल मंत्रालय सभी 500 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस स्कूली छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर होगा. रेलवे का अनुमान है कि उस दिन छात्रों की भागीदारी दो लाख को पार कर जाएगी. अमृत भारत स्टेशन योजना में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टेशन पर पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाईफाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है.

 


 

9. ज्ञानवापी मामले में नया मोड़, धर्म गुरु ने SC में दायर की याचिका, कहा- मंदिर या मस्जिद नहीं, बल्कि…

ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) में गुरुवार को उस वक्त नया मोड़ आया, जब एक बौद्ध धर्म गुरु ने उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में याचिका दायर की और कहा कि ज्ञानवापी ना तो मस्जिद है और ना ही मंदिर, बल्कि वह एक बौद्ध मठ है. उन्होंने रिट याचिका में बौद्ध मठ (Buddhist monastery) को लेकर सर्वे कराए जाने की भी मांग की. बौद्ध धर्म गुरु सुमित रतन भंते की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि देश में तमाम ऐसे मंदिर हैं जो बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं. याचिका के मुताबिक, ज्ञानवापी में पाए गए त्रिशूल और स्वस्तिक चिन्ह (trident and swastika symbol) बौद्ध धर्म के हैं. केदारनाथ या ज्ञानवापी में जिसे ज्योतिर्लिंग बताया जा रहा है वह बौद्ध धर्म के स्तूप हैं और इसीलिए ज्ञानवापी न मस्जिद है औ न मंदिर है, बल्कि वह एक बौद्ध मठ है. सुमित रतन भंते ने देश में बौद्ध मठों की खोज शुरू की है.

 

10. भारी विरोध के बीच लोकसभा में पास हुआ दिल्ली सेवा बिल

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) समेत कई दलों के भारी विरोध के बावजूद लोकसभा (Lok Sabha) में आज गुरुवार को दिल्ली सेवा बिल (Delhi Service Bill) पास हो गया है. बिल के विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. असदुद्दीन ओवैसी और हनुमान बेनीवाल (Asaduddin Owaisi and Hanuman Beniwal) को छोड़ सभी विपक्षी दलों ने वोटिंग से पहले ही सदन के वॉक आउट कर दिया था. सांसदों ने एनसीटी दिल्ली अमेंडमेंट बिल के खिलाफ वोटिंग से पहले ही वॉक आउट कर दिया था. हालांकि ध्वनि मत से बिल पास कर दिया गया. बिल के पास होते ही लोकसभा की कार्यवाही कल 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई. दूसरी ओर, दिल्ली सेवा बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पर्चा फाड़कर आसन की तरफ फेंका, जिसकी वजह से सांसद को शेष सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया.

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश: संस्कार, संस्कृति, साहित्य में उन्मेष और उत्कर्ष

Fri Aug 4 , 2023
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी भारत अपने गौरवशाली ”स्व” को जानने के नए संदर्भों में 75 वर्ष का उत्सव मना रहा है। हिमालयी क्षेत्र से आरंभ हुआ ”उन्मेष” देश के हृदय प्रदेश आ पहुंचा है। ‘उन्मेष’ का यह दूसरा संस्करण है। पहला आयोजन शिमला में गत वर्ष हुआ ही है। आप पूछ सकते हैं आखिर ये […]