बड़ी खबर

18 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. इंडिया गठबंधन के सांसदों से मिले खरगे, TMC नेता बोले- सीट बंटवारें को लेकर होनी चाहिए बैठक

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन पार्टियों के सांसदों (MPs from India Alliance parties) के बीच बातचीत हुई। इंडिया गठबंधन नेताओं की बैठक पर तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी नेता ने कहा, मल्लिकारिजुन खरगे के आवास पर सुबह में होने वाली बैठक नियमित बैठक है। हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बैठ तीन बार पहले ही हो चुकी है। इस बाक सीट बंटवारे को लेकर बैठक होनी चाहिए। सीट बंटबारे की प्रक्रिया पहले होनी चाहिए। बैठक परिणाम पर आधारित होता है। बता दें कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 19 दिसंबर को होने वाली है। इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे। हालांकि, अभी तक बैठक का एजेंडा आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन सीटों का बंटवारा मुख्य मुद्दा हो सकता है। इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक होगी। इससे पहले पटना, बंगलुरू और मुंबई में ये बैठकें हो चुकी हैं।

2. यूक्रेन का रूस में विलय करके ही मानेंगे पुतिन, न्यूक्लियर फोर्स को किया अलर्ट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अपनी न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने यार्स मिसाइलों की खेप को एक्शन में ला दिया है और यूक्रेन से लेकर NATO देशों की तबाही का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया है. इंतजार है तो बस 2024 में होने वाले चुनावों के फैसले का. अगर 2024 में पुतिन फिर से रूस के राष्ट्रपति बने तो यकीन मानिए यूक्रेन का रूस में विलय भी तय है और इसके लिए परमाणु युद्ध से भी रूस पीछे नहीं हटेगा. रूस के कलुगा रीजन और अल्ताई में यार्स मिसाइलों को फायरिंग पोजीशन में सेट कर यूं कमाड देने का ये वीडियो भी सामने आया. ये तब सामने आया जब हाल ही में पुतिन ने पश्चिमी देशों को मोबाइल परमाणु हमला करने में सक्षम इस इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल सिस्टम से हमले की धमकी दी है. इस मिसाइल की रेंज 12 हजार किमी है और ये अमेरिका तक तबाही मचा सकती है. इसकी ताकत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ये इतना खतरनाक है कि अपने न सिर्फ एक, बल्कि एक साथ साथकई परमाणु बम ले जा सकती है और किसी भी देश में तबाही मचा सकती है.

3. ‘चंदा जी चुनाव लड़ेंगी क्या?…’ जब PM मोदी ने किया सवाल, बोले- ताली बजाओ भाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 दिसंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में वाराणसी के सेवापुरी में पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान चंदा नाम की महिला से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने उनसे सवाल किया, ‘आप इतना अच्छा भाषण देती हैं, कभी चुनाव लड़ी हैं क्या, चुनाव लड़ोगी क्या?’ इसपर चंदा देवी ने कहा कि नहीं सर. इसके अलावा चंदा देवी ने कहा, ‘सर हम आपके सामने आज बोल पा रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है. हम लोग आपसे इंस्पायर होते हैं. आप जो प्रयास करते हैं सर, हम उससे कदम मिलाकर चलते हैं सर’ वहीं जब पीएम मोदी ने उनके बच्चों की देखरेख और पढ़ाई-लिखाई को लेकर सवाल किया तो चंदा देवी ने कहा, ‘बच्चे अच्छे से पढ़ाई करते हैं. समूह की जिम्मेदारी के साथ-साथ मैं अपने पूरे परिवार का ख्याल रख रही हूं सर.’


4. अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के 33 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित, 13 पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

संसद की सुरक्षा में चूक (lapse in security of parliament) को लेकर सोमवार (18 दिसंबर) को भी विपक्षी दल अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इसको लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया. वहीं तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है. 13 विपक्षी सांसदों को पहले ही पूरे सत्र से निलंबित किया जा चुका है. अधीर रंजन चौधरी के अलावा, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर (Su. Thirunavukkarasar), प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू को निलंबित किया गया.

5. संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जनहित याचिका में की गई यह मांग

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें संसद सुरक्षा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज के निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही इस पूरे मामले में एक SIT के गठन कर मामले की जांच मांग की गई है. बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में उस वक्त बड़ी चूक हुई थी, जब लोकसभा में दो संदिग्ध कूद गए थे. हालांकि, इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए अब तक छह लोगों- सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. उन पर कड़े गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों के सोशल मीडिया खातों और अब हटाए गए फेसबुक पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ के विवरण तक पहुंचने के लिए मेटा को पत्र लिखा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

6. शिवराज सिंह चौहान की राजनीति में क्या होगी नई भूमिका, कल JP नड्डा से मुलाकात में होगी चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अब दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत के बाद शिवराज का ये पहला दिल्ली दौरा होगा. वहां वो पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात (appointment) करेंगे. शिवराज सिंह ने कहा पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं वो करूंगा. पूरी सक्रियता से काम करूंगा. शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. वो आज शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. और कल पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पहली बार दिल्ली आ रहे हैं. दोनों के बीच नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा होगी. दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज बोले- बीजेपी एक मिशन है पार्टी जो काम तय करेगी वह काम मैं करूंगा. मैं आज शाम को जा रहा हूं. पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण मेरे प्रिय मुद्दे हैं. मैं आत्मीयता से यह काम करूंगा. भाई का रिश्ता विश्वास का और मामा का रिश्ता प्रेम का है. मध्य प्रदेश की जनता से मेरे संबंध बने रहेंगे. हमारे सामने अभी लोकसभा का लक्ष्य है. हम एमपी की सभी 29 सीटें कैसे जीतें. मोदी जी हमारे नेता हैं उनके नेतृत्व में हम लोकसभा जीतेंगे.


7. लद्दाख और जम्मू कश्मीर में कुछ ही समय में 4 बार आया भूकंप, खौफ में आए लोग

बीते कुछ साल से शुरू हुआ भूकंप (Earthquake) का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों भूकंप की कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। अब सोमवार को दोपहर में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी कुल 4 बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के कारण स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बता दें कि इन क्षेत्रों में काफी संख्या में पहाड़ियां हैं जिस कारण भूकंप आने से बड़ी तबाही हो सकती है। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, ये भूकंप 5.7 तीव्रता का था। बता दें कि इस स्तर के भूकंप को खतरनाक माना जाता है। नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सोमवार को दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर आया। इस भूकंप का केंद्र लद्दाख के करगिल में धरती के 10 किलोमीटर भीतर में था।

8. राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल

लोकसभा (Lok Sabha) के बाद राज्यसभा (Rajy Sabha) से 45 विपक्षी सांसदों (opposition MPs) को सोमवार (18 दिसंबर) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया. निलंबित किए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव, जावेद अली खान, महुआ माजी और शांतनु सेन हैं. साथ ही संस्पेड किए गए सांसदों के नाम- समीरुल इस्लाम, फैयाज अहमद, अजीत कुमार, ननारायन भाई जेठवा, रंजीत रंजन, रणदीप सुरजेवाला, रजनी पाटिल, एम संगम्म, अमी याग्निक, फूलो देवी नेताम और मौसम नूर हैं. इन 45 सांसदों में से 34 को शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिनों और 11 सांसदों को प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसको लेकर कहा कि कई सदस्य जानबूझकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं. व्यवधान के कारण हाउस का कामकाज नहीं हो पा रहा है. इस कारण कई सांसदों को मौजूदा सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है. उन्होंने कार्यवाही स्थगित करते हुए कहा कि मेरा सिर शर्म से झुक रहा है कि हम जनता की भावनाओं की और उनकी अपेक्षाओं की कद्र नहीं कर रहे.


9, अरविंद केजरीवाल को ED ने फिर भेजा नोटिस, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली के शराब घोटाला मामले (Delhi liquor scam cases) में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच (money laundering investigation) कर रहे प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को एक बार फिर से नोटिस भेजा है. ईडी ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले 2 नवंबर को भी ईडी ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर (ED sent notice to Kejriwal) पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए थे. शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता (Aam Aadmi Party) सलाखों के पीछे हैं. इन नेताओं में दिल्ली के डिप्टी सीएम रह चुके मनीष सिसोदिया के साथ-साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इन दोनों नेताओं को कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है. इस मामले में अब तक 22 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि 3 आरोपी सरकार गवाह बन चुके हैं.

10. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दिए ये निर्देश

पिछले साढ़े तीन साल से कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus infection) का खौफ अभी दुनिया भुला नहीं पाई है। इसी बीच इस खतरनाक महामारी (dangerous epidemic) ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ते COVID-19 इन्फेक्शन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार (Central government) ने सोमवार को तमाम राज्यों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक राज्य सरकारों (state governments) को नियमित आधार पर जिलेवार एसएआरआई और आईएलआई (SARI and ILI) मामलों पर निगरानी रखनी होगी और रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसी के साथ केंद्र सरकार की तरफ से हिदायत दी गई है कि राज्यों को अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करना होगा। पॉजिटिव आए मामलों के जीनोम टेस्ट के लिए सैंपल INSACOG लैब्स में भेजने होंगे। बता दें कि कोविड-19 की महामारी ने एक बार फिर देश में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वैश्विक स्तर पर इसके नए वैरियंट JN-1 की की पुष्टि सिंगापुर में हुई थी, वहीं भारत में यह सबसे पहले केरल में सामने आया। इसके बाद से न सिर्फ राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है, बल्कि केंद्र सरकार भी खासी गंभीर हो गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 335 नए मामले सामने आए हैं। केरल में चार और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में नए वैरियंट से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1701 हो चुकी है।

Share:

Next Post

कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से की जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचने की अपील

Mon Dec 18 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari, newly appointed president of Madhya Pradesh Congress Committee) मंगलवार (19 सितंबर) को अपना पदभार ग्रहण करेंगे.आलाकमान के फैसले से नाराजगी की खबरों के बीच निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम (Jeetu Patwari’s […]