बड़ी खबर

रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका, 0.25 फीसदी बढ़ा दिया रेपो रेट, महंगी होगी EMI

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आखिरी क्रेडिट पॉलिसी के फैसलों का एलान आज हो गया है, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह 10 बजे से एमपीसी की बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी है और इसमें रेपो रेट को लेकर घोषणा कर दी है।

आरबीआई के गवर्नर ने किया एलान

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एलान किया है कि एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया है। इसके बाद देश में रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर आ गया है जो कि पहले 6.25 फीसदी पर था। एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया।

गवर्नर के एलान से पहले बैंक शेयर तेजी में

आज आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के एलानों से पहले बैंक निफ्टी के लगभग सभी बैंक शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और बैंक निफ्टी में इसके दम पर उछाल देखा जा रहा था। सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में उछाल देखा जा रहा था और बैंक निफ्टी 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था।

Share:

Next Post

Hindenburg Report: स्वतंत्र मूल्यांकन की तैयारी में है अडानी समूह

Wed Feb 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के बाद गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) अब स्वतंत्र मूल्यांकन पर विचार कर रहा है। अडानी समूह की अलग-अलग कंपनियों ने अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे (December quarter results) जारी करते हुए बताया है कि ग्रुप का मैनेजमेंट एक स्वतंत्र मूल्यांकन (independent evaluation) […]