बड़ी खबर

17 जून की 10 बड़ी खबरें

1. Pakistan: नवाज शरीफ चौथी बार बनेंगे प्रधानमंत्री! भाई शहबाज शरीफ ने की अपील

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) को शुक्रवार (16 जून) को पार्टी की सेंट्रल जनरल काउंसिल की बैठक के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान उन्होंने PML-N सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister Nawaz Sharif) को पाकिस्तान आने का आग्रह किया. उनसे पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व (election campaign leadership) करने और चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की भी अपील की। PML-N पार्टी की सेंट्रल जनरल काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि वो अपने बड़े भाई (नवाज शरीफ) का इतंजार कर रहे हैं। नवाज शरीफ हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से साल 2019 नवंबर से लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने नवाज शरीफ को पाकिस्तान आकर फिर से चौथी बार पीएम बनने की अपील की।

 

2. बेलारूस पहुंचे रूस के परमाणु हथियार, व्लादिमीर पुतिन ने की पुष्टि; बताया कब करेंगे इस्तेमाल

रूस के परमाणु हथियारों (Russia’s nuclear weapons) का जखीरा बेलारूस पहुंच गया है। इसकी पुष्टि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने शुक्रवार को की है। सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच की मेजबानी करते समय रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हथियारों का पहला जत्था बेलारूस भेज चुके हैं। वहीं, बचे हुए हथियारों को गर्मी के अंत तक पहुंचा दिया जाएगा। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमने ये कदम इसलिए उठाया ताकि कुछ लोग समझ रहे हो कि हम पर नियंत्रण कर सकेंगे तो गलत हैं। हालांकि, उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि हम इनका इस्तेमाल तभी करेंगे जब रूस के किसी भी क्षेत्र को खतरा होगा। पुतिन ने कहा कि हम पूरी दुनिया को धमकी क्यों देने लगे। मैंने पहले ही कहा है कि रूसी राज्य को खतरा होने पर ही इसका उपयोग किया जाएगा।

 

3. मणिपुर में भाजपा नेताओं के घरों को निशाना बना रहे प्रदर्शनकारी, सेना से हुई मुठभेड़

मणिपुर में हिंसा (violence in manipur) की घटनाएं लगातार जारी हैं। शुक्रवार रात को यहां विद्रोहियों और सुरक्षाबलों (rebels and security forces) के बीच हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि झड़प के दौरान भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के घरों को भी जलाने की कोशिश की गई। मणिपुर के विष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले के कंगवई से पूरी रात गोलीबारी की खबर सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी इंफाल के इरिंगबाग पुलिस थाने में लूट और विधायक बिस्वजीत के घर में भी आग लगाने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना, असम राइफल्स और मणिपुर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने इंफाल में आधी रात तक संयुक्त मार्च निकाला। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार की भीड़ ने महल परिसर के पास स्थित इमारतों में आग लगाने की कोशिश की थी। भीड़ को शांत करने के लिए आरएएफ ने आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां भी चलाई। आधीरात को प्रदर्शनकारियों ने शिंजेमई में भाजपा दफ्तर का घेराव किया, लेकिन नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे। भीड़ ने भाजपा की महिला यूनिट की अध्यक्ष शारदा देवी के घर में भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

 


 

4. Gadar 2 की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने किया सरेंडर, धोखाधड़ी-चेक बाउंस का है मामला

अमीषा पटेल (Amisha Patel) इन दिनों सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. 21 साल बाद आ रही ‘गदर’ के सीक्वल में वह सकीना के किरदार में दिखेंगी. वह फिल्म के प्रमोशन भी कर रही हैं. इस बीच, कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आप सभी चौंक जाएंगे. एक मामले में अमीशा पटेल ने कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया है. ‘गदर 2’ की रिलीज से बिल्कुल पहले अमीशा के सरेंडर करने से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के बीच हलचल बढ़ गई है. अमीशा ने साल 2017 के एक मामले को रांची कोर्ट में सरेंडर किया है. दरअसल, अमीषा पटेल ने चेक बाउंस मामले में रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है. अमीषा ने रांची सिविल जज (सीनियर डिवीजन) डीएन शुक्ला की कोर्ट में सरेंडर किया. फिलहाल, 10 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत भी मिल गई है. यह जमानत उन्हें तीन दिन के लिए मिली है. इस मामले में उन्हें 21 जून को फिर से कोर्ट में पेश होना है.

 

5. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने का आदेश, 28 जून को होगी सुनवाई

पंजाब के लोकप्रिय दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) की सुनवाई के दौरान एक भी आरोपी अदालत में पेश न किए जाने के बाद मानसा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने जेल प्रशासन को सभी आरोपियों को 28 जून को व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किए जाने के आदेश जारी किए हैं. द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मूसेवाला मर्डर केस की सुनवाई करते हुए मानसा की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि पराशर ने कहा कि इन आरोपियों के वारंट 28 जून के लिए फिर से जारी किए जाएं और जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया जाता है कि वे उन्हें व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश करें. एसआइटी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया सहित 31 अभियुक्तों के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए हैं. इसमें दावा किया गया है कि यह हत्या बिश्नोई और बंबीहा गिरोहों के गैंगवार का हिस्सा थी. मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर किए हुए 9 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अदालत ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ आरोप तय नहीं किए हैं, क्योंकि अधिकारियों के लिए एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को पेश करना एक चुनौती है.

 

6. Data Privacy: खुलेआम ये चीनी कंपनी चुरा रही यूजर्स का डेटा! सरकार लगाएगी क्लास

चीनी कंपनी रियलमी (Chinese company Realme) पर बिना यूजर्स की इजाजत के डेटा को चुराने का आरोप है. बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर (Rishi Bagree) ने रियलमी पर यूजर्स का डेटा चुराने का गंभीर आरोप लगाया है. इस ट्विटर यूजर ने राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को ट्वीट में टैग किया है. राजीव चन्द्रशेखर को टैग करते हुए इस शख्स ने लिखा कि रियलमी मोबाइल की सेटिंग में एक फीचर है जिसका नाम है, एन्हांस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज. एक दिलचस्प बात ये पता चली है कि ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऐनेबल रहता है और हर पल यूजर का डेटा को चुराता है. बता दें कि यूजर ने अपनी बात को प्रूफ करने के लिए ट्वीट के साथ एक तस्वीर को भी शेयर किया है जिसे देखने से साफ पता चलता है कि कंपनी बेहतर एक्सपीरियंस के नाम पर यूजर के मोबाइल नंबर से गैलरी तक काफी कुछ एक्सेस करती है.

 


 

7. यूगांडा में स्कूल पर आतंकियों ने बोला हमला, 38 छात्रों समेत 41 लोगों को उतारा मौत के घाट

अफ्रीकी देश यूगांडा (African country Uganda) में संदिग्ध आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला किया. इस हमले के बाद घटनास्थल से 41 शवों को बरामद किया गया है. नृशंस हमले में बरामद किए गए शवों में से 38 छात्रों के हैं. इस हमले को Uganda की सीमा पर मौजूद मपोंडवे शहर में अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने शुक्रवार को मपोंडवे शहर में लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल पर हमला बोला. ADF पड़ोसी मुल्क कांगो के पूर्वी हिस्से में बने अपने बेस से वर्षों से हमला कर रहा है. मपोंडवे के मेयर सेलेवेस्ट मैपोज ने कहा कि मारे गए लोगों में 38 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा एक गार्ड और स्थानीय समुदाय के दो लोगों की भी मौत हुई है. इन सभी को गोलियों से भून दिया गया था. दरअसल, जिन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उनके संबंध इस्लामिक स्टेट से हैं. वहीं, अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आतंकियों ने कांगो की सीमा के नजदीक मौजूद स्कूल पर हमला बोला, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हुई. उनके आंकड़ों पर सवाल भी उठ रहे हैं.

 

8. बंगाल पंचायत चुनाव: AAP के 13 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, अब एक्शन लेने की तैयारी में केजरीवाल की पार्टी

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के शीर्ष नेतृत्व ने बड़े हित के लिए बंगाल पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था, लेकिन नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद देखा जा रहा है कि बंगाल के पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के नाम पर 13 उम्मीदवार उतारे गए हैं. पंचायत समिति में आप के 4 प्रत्याशी नजर आ रहे हैं और ग्राम पंचायत स्तर पर आप के सिंबल से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मई में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. राजधानी पर प्रशासनिक नियंत्रण रखने के लिए केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश को रोकने के लिए संसद में चर्चा हुई. साथ ही लोकसभा से पहले बीजेपी विरोधी गठबंधन बनाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. तब आप नेतृत्व की ओर से ऐलान किया गया था कि वे बंगाल के पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. सवाल उठता है कि अधिक एकता के लिए उम्मीदवार नहीं देने की घोषणा के बावजूद 13 लोगों ने आप के टिकट पर वोट क्यों दिया? बंगाल के आप नेतृत्व का कहना है कि पार्टी ने इन 13 लोगों को टिकट नहीं दिया. पार्टी को यह भी नहीं पता कि वे कौन हैं। ये अपनी तरह आम आदमी पार्टी के नाम पर खड़े हुए हैं.

 


 

9. चीन में इमरजेंसी जैसे हालात! गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

चीन (China) में इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (record breaking heat) पड़ रही है. जून के महीने में उत्तरी चीन के कई शहरों में गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी (rise in temperature) की वजह से बिजली की खपत काफी ज्यादा (power consumption high) बढ़ गई है. इसी वजह से यहां आपातकाल जैसे हालात (emergency situations) हो गए हैं. ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए यहां के प्रमुख अधिकारियों ने मॉक इमरजेंसी ड्रिल की. चीन अप्रैल के महीने से ही बढ़ते तापमान से परेशान है. यहां तब से सामान्य से अधिक तापमान महसूस हो रहा है. मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले समय में चीन में और हालात खराब होने की भविष्यवाणी की है, जो पिछले साल की गर्मी को भी पीछे छोड़ सकती है. बता दें कि पिछले साल चीन में दो महीने से ज्यादा समय तक भीषण गर्मी पड़ी थी. राज्य मीडिया के मुताबिक गुरुवार को हेबेई प्रांत की राजधानी शिजियाझुआंग में तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. ये चीन में पहली प्रांतीय राजधानी बन गया है जहां तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस को पार किया है.

 

10. चक्रवात बिपरजॉय का जायजा लेने पहुंचे अमित शाह, बताया कितना हुआ नुकसान

गुजरात (Gujarat) में आए चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biperjoy) के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) राज्य में पहुंचे हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि Cyclone Biparjoy की वजह से एक भी व्यक्ति जान नहीं गई. जिस तरह से गुजरात सरकार और केंद्रीय एजेंसियों (Government of Gujarat and Central Agencies) ने चक्रवात के समय लोगों के जीवन की रक्षा के लिए काम किया है, वो एक बेहतरीन टीमवर्क का उदाहरण है. उन्होंने बताया कि तूफान से पहले एक लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया था. अमित शाह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की टीमों का बेहतर तालमेल देखने को मिला है, जिसकी वजह से नुकसान कम हुआ है. उन्होंने जानकारी दी कि तूफान में 47 लोग घायल हुए हैं, जबकि 234 पशुओं की मौत हुई है. चक्रवात बिपरजॉय गुरुवार को गुजरात के तट से टकराया. इसकी टक्कर के बाद गुजरात में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. तटीय इलाकों में बारिश की वजह से कई जगह जलभराव भी देखने को मिला है.

Share:

Next Post

रीवा: नगर परिषद की घोर लापरवाही से गहराया जल संकट, पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

Sat Jun 17 , 2023
रीवा। नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 08 में पेयजल प्रभारी की मनमानी के चलते पेयजलापूर्ति व्यवस्था हुई ध्वस्त। बीते एक हफ्ते से पम्प हैं वार्ड 08 के पम्प हैं खराब जिससे लोग बून्द बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा पार्षद राजेश सर्राफ ने कहा कि पेयजल प्रभारी बृजेन्द्र गौतम द्वारा […]