बड़ी खबर

23 मई की 10 बड़ी खबरें

1. राहुल गांधी ने ट्रक में बैठकर अंबाला से चंडीगढ़ तक किया सफर, ट्रक ड्राइवर्स की समस्याएं सुनी, वीडियो देखें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का ट्रक पर सफर करने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल ट्रक डाइवर से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे हैं। यह वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है। इस ट्रक से राहुल अंबाला से चंडीगढ़ (Ambala to Chandigarh) तक गए। इसके बाद वह शिमला के लिए रवाना हुए हैं। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।

 

2. अमित शाह का बड़ा ऐलान, अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जनगणना कराएगी सरकार, सभी भर सकेंगे डेटा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि सरकार जन्म और मृत्यु से जुड़े आंकड़ों को मतदाता सूची (voter list) और समग्र विकास प्रक्रिया से जोड़ने के लिए संसद (Parliament) में एक विधेयक (bill) लाने की योजना बना रही है। शाह ने नई दिल्ली में जनगणना भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जनगणना कराएगी, जिसमें हर व्यक्ति को डेटा भरने का अधिकार होगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक हमारे देश का विकास मांग आधारित और टुकड़ों में होता रहा। इतने बड़े भौगोलिक विविधता वाले देश में अगर सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशक विकास करना है तो ये बहुत जरूरी है कि विकास की प्लानिंग डेटा के आधार पर हो और डेटा के लिए हमारे पास जनगणना के सिवाय और कोई साधन नहीं है। सर्वसमावेशी रूप से विकास का आधार नई जनगणना होगी।

 

3. नए संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीति शुरू, जानिए क्‍यों बरपा हंगामा

नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन पर सियासत गरमा गई है, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन (inauguration of parliament house) करने वाले हैं, लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर एक नया सियासी संग्राम छिड़ता दिख रहा है, जिसमें सोमवार को सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली। विपक्षी दलों का कहना है कि ‘सर्वोच्च संवैधानिक पद’ पर होने के नाते राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन करना चाहिए। कांग्रेस ने मांग की है कि संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री से नहीं, बल्कि राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तो यहां तक कह दिया कि लगता है चुनावी लाभ के लिए ही दलित और आदिवासी राष्ट्रपति बनाए गए हैं। कांग्रेस ने उद्घाटन की तारीख पर भी सवाल उठाए हैं।

 


 

4. मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा स्टेडियम, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने माना, PM मोदी बॉस हैं

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) के ओलंपिक पार्क (Olympic Park) में आयोजित कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) ने मौजूद भारतीयों को संबोधित (addressed to Indians) किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सिडनी के कुडोस बैंक एरिना (Kudos Bank Arena) में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीकों के बीच स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लोग आज पीएम मोदी की लोकप्रियता अपनी आंखों से देख रहे हैं. सिडनी का ओलंपिक पार्क मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा है. पीएम मोदी यहां पर 20 हजार से ज्यादा भारतवंशियों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं! इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था. जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है. पीएम मोदी बॉस हैं. इस दौरान पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा.

 

5. 1000 का सामान लीजिए तभी लेंगे 2,000 के नोट, गुलाबी नोटो के तेजी से प्रचलन पर दुकानदारों की नई चाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के बाजारों में दो हजार के नोट तेजी से प्रचलन में आए हैं। लोग बड़ी संख्या में 2,000 रुपये के नोट लेकर आने लगे हैं। दिल्ली के बाजारों में नकदी से होने वाली खरीदारी अचानक बढ़ गई है। वहीं यूपीआई से होने वाले भुगतान में बड़ी गिरावट (sky fall) देखी की जा रही है। बाजार और खरीदारों के नए ट्रेंड को देखते हुए दिल्ली के दुकानदारों और कारोबारियों ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है। दुकानदार 2,000 रुपये के नोट तो ले रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है। अब वे खरीदारों से कम-से-कम 1,000 रुपये का सामान खरीदने के लिए कह रहे हैं। कारोबारियों (traders) ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद भी खरीदारी के लिए इन नोट को स्वीकार किया जा रहा है। पहले से रखे इन नोट को लेकर कुछ खरीदार तो बहुत कम कीमत के सामान खरीदने के लिए भी आ रहे हैं।

 

6. आर-पार की तैयारी में पहलवान, नई संसद के बाहर पंचायत

देश की राजधानी दिल्ली में पहलवानों का प्रदर्शन (performance of wrestlers) खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि आए दिन और तेज होता जा रहा है। भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान अड़े हुए हैं। इस बीच हरियाणा के रोहतक में इस प्रदर्शन को लेकर खाप पंचायत का आयोजन किया गया है। बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवान अब लड़ाई को बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी में हैं। अब तक जंतर-मंतर पर ही धरना दे रहे महिला पहलवानों और बजरंग पूनिया जैसे उनके साथियों ने आंदोलन को इससे बाहर निकालने का फैसला लिया है। इसके तहत अगले कुछ दिनों में हरियाणा में एक मीटिंग की जाएगी।

 


 

7. ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े सभी मामलों की अब एक साथ होगी सुनवाई, वाराणसी कोर्ट का बड़ा आदेश

ज्ञानवापी प्रकरण (Gyanvapi Case) से जुड़े सभी मामलों की अब एक साथ सुनवाई की जाएगी। वाराणसी जिला अदालत ने मंगलवार को सभी मुकदमों (lawsuits) को एक साथ क्लब करने का आदेश सुनाया है। जिला जज की अदालत ने चार महिलाओं की ओर से दी गई अर्जी स्वीकार कर ली। सुनवाई की अगली तिथि सात जुलाई तय की गई है। कोर्ट शृंगार गौरी के मुख्य प्रकरण पर पहले सुनवाई शुरू करेगी। आपको बता दें कि सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर की भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे कराने संबंधी दी गई अर्जी पर सोमवार को मुस्लिम पक्ष ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में आपत्ति दाखिल की। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने 42 बिंदुओं पर छह पेज में आपत्ति दर्ज कराई है।

 

8. NIA ने कश्मीर सिंह पर घोषित किया 10 लाख का इनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर सिंह गलवड्डी (Kashmir Singh Galvaddi) उर्फ बलबीर सिंह (Balbir Singh) पर 10 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। एजेंसी को उसे कई मामलों में तलाश है। लुधियना (Ludhiana) का रहने वाला कश्मीर सिंह भगोड़ा है। वह देशभर में कई आतंकी गतिविधियों (terrorist activities) में शामिल रहा है। एनआईए ने फोन नंबर और ईमेल भी लोगों से साझा की और जानकारी होने पर आरोपी के बारे में सूचना देने की अपील की। आईपीसी की धारा 120-बी, 121, 121-ए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) की अधिनियम की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत कश्मीर सिंह वांछित है।

 


 

9. AAP को मिला TMC का साथ, केजरीवाल का समर्थन करेंगी ममता बनर्जी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) से मुलाकात करने कोलकाता पहुंचे. उनके साथ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann), आप नेता राघव चड्ढा और आतिशी भी थे. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी अध्यादेश का विरोध करेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन तरह से बीजेपी विरोधी पार्टियों को परेशान करती है. उन्होंने राज्यसभा में बिल का विरोध करने का ऐलान किया. वहीं ममता बनर्जी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले भी यह सरकार गिर सकती है. अरविंद केजरवाल ने कहा कि राज्यपाल का गलत इस्तेमाल कर विरोधी दल को परेशान किया जाता है. उनको बहुत ज्यादा अहंकार हो गया है. जब अहंकार हो जाता है. तो लोग स्वार्थी हो जाते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश बदल दिया. आठ साल की लड़ाई को अध्यादेश लाकर पलट दिया. यह दिल्ली की लड़ाई नहीं है. बंगाल के राज्यपाल और पंजाब के राज्यपाल भी यही करते हैं.

 

10. जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च

दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर पर बीते एक महीने से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (wrestlers) ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च जंतर-मंतर से इंडिया गेट (Jantar Mantar to India Gate) तक निकाला गया। शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट आदि मार्च की अगुवाई कर रहे थे। इसमें तमाम महिलाएं और आम लोग शामिल हुए। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई। मार्च खत्म होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि जैसा कि किसान संगठन और खाप पंचायतों, हमारे बड़े-बुजुर्गों ने फैसला लिया है कि 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत होगी। इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे, लेकिन महापंचायत की अगुवाई महिलाएं ही करेंगी। हमने जैसे आज शांतिपूर्वक तरीके से कैंडल मार्च किया है, वैसे ही उस भी भी शांतिपूर्ण तरीके से महिला महापंचायत करने का फैसला किया है।

Share:

Next Post

पार्किंग का पंगा, सड़कों पर अड़ंगा

Wed May 24 , 2023
– राजेंद्र शर्मा भले ही यह बात थोड़ी अजीब अवश्य लगे पर अब शहरों में घरेलू या यूं कहें कि निजी चौपहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है। यह भी सही है कि यह समस्या केवल और केवल हमारे महानगरों की ही नहीं अपितु दुनिया के अधिकांश देशों के सामने तेजी […]