बड़ी खबर

1 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. महंगाई से बड़ी राहत, 115 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, देखें नए रेट

दिवाली (Diwali) के बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की गई है। आज यानी 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial lpg cylinder) के दामों (LPG latest price) में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। IOCL के मुताबिक, आज 1 नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये, चेन्नई में 116.5 रुपये कम में मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इस सिलेंडर के दाम 25 रुपये कम हुए थे। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (domestic lpg cylinder) पुराने दामों पर ही मिलेगा।

 

2. महाराष्ट्र : सोलापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार की चपेट में आने से 8 तीर्थयात्रियों की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर (Solapur) जिले में सोमवार (31 अक्टूबर) की शाम को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 8 तीर्थयात्रियों की मौत (Death) हो गई. मरने वालों में पांच महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. इस हादसे में 6 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिस कार ने तीर्थयात्रियों की टक्कर मारी उसकी स्पीड काफी तेज थी. टक्कर लगने से आठ तीर्थयात्रियों को गंभीर चोंटें आईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी तीर्थयात्री सोलापुर से पंढरपुर की तरफ पैदल यात्रा करते हुए रवाना हुए थे. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

3. CM योगी ने देश को दी सबसे बड़े डेटा सेंटर की सौगात, ग्रेटर नोएडा में 6500 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

आज के समय में डेटा का महत्व काफी ज्यादा है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देश के सबसे बड़े डेटा सेंटर (data center) की सौगात दे दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फाइव स्थित 6500 करोड़ रुपये के निवेश वाले योट्टा डेटा सेंटर के पहले टावर का लोकार्पण किया. सीएम की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार व नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने योट्टा कंपनी के साथ अगले पांच से सात वर्षों में 39 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने पर अनुबंध भी किया. इसके साथ ही डेटा सेंटर (data center) के दो नए टावरों के निमाण की आधारशिला भी रखी गई.

 


 

4. ‘मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए दिए’, LG को लिखे खत में सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री (Delhi government minister) और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी एक चिट्ठी में 200 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन को उसने 10 करोड़ रुपए दिए थे. इतना ही नहीं, उसने दावा किया है कि तिहाड़ डीजी को भी उसने पैसे दिए हैं. दिल्ली एलजी को संबोधित पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया कि वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है और उसने आम आदमी पार्टी में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले में आम आदमी पार्टी ने उसे साउथ इंडिया में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया और राज्यसभा में भी भेजने का वादा किया था. सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि वह करप्शन और इकोनॉमिक्स ऑफेंस के कुछ केस में 2017 से जेल में बन्द है.

 

5. मानगढ़ धाम राष्ट्रीय स्मारक घोषित, PM मोदी ने लिया आदिवासी समाज के कल्याण का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले (Banswara district of Rajasthan) में स्थित मानगढ़ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने ‘मानगढ़ की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में शिरकत की. पीएम ने भील ​​स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने धूणी पर पहुंचकर पूजन किया और आरती उतारी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें एक बार फिर से मानगढ़ धाम में आकर शहीद आदिवासियों के सामने सिर झुकाने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी का मानगढ़ धाम आना, ये हम सभी के लिए प्रेरक और सुखद है. मानगढ़ धाम जनजातीय वीर-वीरांगनाओं के तप, त्याग, तपस्या और दे​श​भक्ति का प्रतिबिंब है. ये राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की साझी विरासत है. भारत का इतिहास, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समाज के बिना पूरा नहीं होता. गोविंद गुरु जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी भारत की परंपराओं और आदर्शों के प्रतिनिधि थे. वह किसी रियासत के राजा नहीं थे, लेकिन वह लाखों आदिवासियों के नायक थे. अपने जीवन में उन्होंने अपना परिवार खो दिया, लेकिन हौसला कभी नहीं खोया.’

 

6. श्रद्धांजलि! टाटा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले भारत के ‘स्‍टील मैन’ का निधन

टाटा स्‍टील (TATA Steel) के पूर्व एमडी जमशेद जे ईरानी का सोमवार रात 86 साल की उम्र में निधन (Former MD Jamshed J Irani passes away) हो गया. उन्‍होंने अपनी मेहनत से टाटा को स्‍टील की दुनिया का बेताज बादशाह बनाया और उनके इस उल्‍लेखनीय काम के लिए पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया. टाटा कंपनी ने अपने पूर्व एमडी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि भी दी है. जमशेद जे ईरानी को पूरी दुनिया स्‍टील मैन ऑफ इंडिया के नाम से जानती थी. सोमवार देर रात जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में उन्‍होंने आखिरी सांस ली है. उनके परिवार में पत्‍नी डेजी और तीन बच्‍चे हैं. टाटा स्‍टील ने अपने पूर्व एमडी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘भारत के स्टील मैन के नाम से मशहूर पद्म भूषण डॉ. जमशेद जे ईरानी के निधन पर हमें गहरा दुख हुआ है. टाटा स्टील परिवार उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है.’ वह पिछले कई दिनों से टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती थे, घर में गिर जाने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई थी.

 


 

7. ‘दबाव में नहीं है मोदी सरकार’ रूसी तेल पर US पत्रकार को हरदीप पुरी का जवाब

रूस से तेल (oil from russia) की खरीद पर पूछे गए अमेरिकी पत्रकार के सवाल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह (Union Minister Hardeep Singh) पुरी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसी तरह के दबाव में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी उपभोक्ताओं के प्रति है कि उन्हें पेट्रोल, डीजल की सप्लाई होती रहे। अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन दावा कर रहीं थीं कि भारत रियायती कीमत पर तेल खरीदकर फायदा उठा रहा है। साथ ही उन्होंने तेल खरीदना जारी रखने को लेकर भी सवाल पूछा। पुरी ने जवाब दिया, ‘मैं पहले आपकी धारणा को सही करने की कोशिश करता हूं। 31 मार्च 2022 को हमारा वित्तीय वर्ष पूरा हुआ और रूसी तेल की खरीदी 0.2 फीसदी पर थी, 2 प्रतिशत पर नहीं। जो यूरोप एक दोपहर में खरीद लेता है, हम उसका केवल एक चौथाई खरीदते हैं।’ साथ ही उन्होंने पत्रकार को यह भी बताया कि बीते महीने रूस नहीं, बल्कि इराक भारत का सबसे बड़े सप्लायर था।

 

8. यूक्रेन के खिलाफ अफगान सैनिकों को उतारेगा रूस, दे रहा तरह-तरह के लालच

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध शुरू हुए 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन रूस अब भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। क्रीमिया ब्रिज हुए हमले के बाद रूस नए सिरे से हमला करना शुरू कर चुका है। यूक्रेन के खिलाफ नई प्लानिंग के तहत रूस अब अमेरिका में ट्रेनिंग कर चुके अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के सैनिकों को अपनी सेना में शामिल कर रहा है। इसके लिए उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं। रूस इन सैनिकों को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भेजेगा। मामले के जानकार मानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से युद्ध में यूक्रेन ही नहीं रूसी सैनिक भी बड़े पैमाने पर मारे गए। रूस में नौजवानों को जबरन सेना में भर्ती किया जा रहा है। हाल यह है कि रूसी लोग चुपके-चुपके देश भी छोड़ रहे हैं।

 


 

9. धमकी के बाद फिर बढ़ाई गई सलमान की सुरक्षा, वाई प्लस के घेरे में रहेंगे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) द्वारा कथित तौर जान से मारने की धमकी के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (bollywood actor salman khan) की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने फैसला किया है कि मुंबई पुलिस अभिनेता सलमान खान को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा कवर प्रदान करेगी। बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर सलमान खान और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में हैं। बिश्नोई गैंग पर इस साल मई में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने का आरोप है। लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ साल पहले भी जोधपुर में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार करके बिश्नोइयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। उसका कहना है कि बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है और सलमान खान ने उसकी हत्या कर बिश्नोइयों को उकसाया है।

 

10. TikTok को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने बनाया ये बड़ा प्लान

यदि आप TikTok शौकीन हैं, तो जानते होंगे कि TikTok और इंस्टाग्राम से भी पहले Vine ऐप (Vine App) से शार्ट वीडियो बनती थी. यूजर्स कुछ सेकेंड्स (seconds) की वीडियो बनाने के लिए वाइन ऐप का इस्तेमाल करते थे. आपकी याददाश्त के लिए बता दें कि 2012 में ट्विटर ने शार्ट-फॉर्म वीडियो ऐप को खरीद लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है. मस्क वाइन ऐप को टिकटॉक से भी बेहतर ऐप बनाने चाहते हैं. इसके लिए ट्विटर के इंजीनियर्स को काम पर लगाया गया है. वाइन ऐप ने अपनी शुरुआत में कई इंटरनेट स्टार्स (internet stars) को उभारा है, जिन्हें दूसरे शब्दों में आजकल इंफ्लूएंसर कहा जाता है. आपको बता दें कि पहले ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करने के लिए वाइन का ही इस्तेमाल किया जाता था. Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने वाइन के कमबैक के लिए ट्विटर इंजीनियर्स को तैनात किया है. इस साल के अंत तक वाइन ऐप को एक बार फिर से यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है.

Share:

Next Post

मशहूर रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या

Tue Nov 1 , 2022
नई दिल्ली: रैपर क्वावो और ऑफसेट (Rappers Quavo and Offset) के साथ मिगोस बैंड के तीसरे सदस्य टेकऑफ (third member of Migos band Takeoff) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 28 वर्षीय रैपर, असली नाम किर्शनिक खारी बॉल (Kirshnik Khari Ball) था. ह्यूस्टन की एक बॉलिंग ऐली में गोली मारकर उनकी हत्या कर […]