बड़ी खबर

13 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. हिजाब विवाद: दोनों जजों की बंटी राय, एक जज ने खारिज की याचिका, SC की बड़ी बेंच करेगी सुनवाई

कर्नाटक हिजाब विवाद (hijab controversy) मामले पर सुप्रीम कोर्ट (SC) अपना अंतिम फैसला नहीं सुना पाया है, सुप्रीम कोर्ट (SC) के दोनों ही जजों की राय इस मामले पर अलग-अलग थी। जिसके बाद मामले को बड़ी बेंच को सौंप दिया गया है, अब हिजाब मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस गुप्ता (Justice Gupta in Supreme Court) ने बताया कि हमारे अलग विचारों के चलते मामला चीफ जस्टिस के पास भेज रहे हैं, ताकि वह बड़ी बेंच का गठन करें. वहीं उन्होंने इस याचिका के खिलाफ अपना फैसला दिया, वहीं जस्टिस धूलिया (Justice Dhulia) की राय अलग थी। इस मामले पर 22 सितंबर 2022 को SC ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, तभी से हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा था। हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने 11 दिनों की लंबी सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनाया था, इस फैसले में साफ किया गया कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य नहीं है ये इस्लामिक परंपरा का हिस्सा नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों में यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य करना ठीक है, छात्र इससे इनकार नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं कोर्ट ने सरकार को आदेश जारी करने का अधिकार भी दिया था, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकार के पास शासनादेश जारी करने का अधिकार है।

 

2. केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई पर RBI से पूछा सवाल, आखिर काबू में क्यों नहीं आ रहीं कीमतें?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तमाम कोशिशों के बावजूद महंगाई (inflation) लगातार 9वें महीने संतोषजनक स्तर से ऊपर है। अब उसे केंद्र सरकार (Central government) को रिपोर्ट देकर विस्तार से इसका कारण बताना होगा। रिपोर्ट में बताना होगा कि महंगाई को निर्धारित दायरे में क्यों नहीं रखा जा सका और उसे काबू में लाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। खास बात है कि मौद्रिक नीति रूपरेखा के 2016 में प्रभाव में आने के बाद से यह पहली बार होगा, आरबीआई को रिपोर्ट के जरिये सरकार को अपने कदमों की जानकारी देनी होगी। इधर, राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय (एनएसओ) के मुताबिक, सिर्फ 6 वस्तुओं के दाम अगस्त के मुकाबले सितंबर में घटे हैं।

 

3. नेपाल में बारिश से हाहाकार, 35 लोगों की गई जान; 20 लोग लापता

नेपाल में बारिश (rain in nepal) ने जमकर कहर बरपाया है, कुछ हफ्तों से हो रही बारिश से कई ईलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) माधव प्रसाद श्रेष्ठ (Madhav Prasad Shrestha) ने बताया कि नेपाल के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश से बाढ़ और भूस्खलन (floods and landslides) के बाद कम से कम 35 लोगों की जान चली गई। वहीं आठ जिलों से 20 लोग लापता हो गए हैं।

 


 

4. वायुसेना ने किया अग्निवीर की नई भर्ती का ऐलान, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

भारतीय वायुसेना ने नई अग्निवीरवायु भर्ती (Indian Air Force recruits new firefighters) की तारीख़ों की घोषणा कर दी है. वायु सेना (Air Force) ने ट्वीट कर जानकारी दी की नई भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवम्बर माह के पहले हफ़्ते में शुरू किया जाएगा. वहीं भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा. वायु सेना ने 12 अक्टूबर को इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. जिसमें बताया गया है कि भर्ती को लेकर जल्द ही पूरा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज़ किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु 2022 की भर्ती की जा चुकी है. अब 2023 के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर माह में शुरू कर दिए जाएंगे.

 

5. दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग से फिर दहला बिहार, घर में घुसकर 4 को मारी गोली

पश्चिम चंपारण जिले (West Champaran District) के एक गांव में एक युवक ने अपने परिवार के साथ घर पर बैठे वार्ड सदस्य पर फायरिंग कर दी जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल से मौके पर भागने के दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग (quick firing) की जिसमें तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी है. इस गोलीबारी में कुल चार लोगों को गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है. हालांकि, ग्रामीणों ने हमलावर युवक को घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों में वार्ड सदस्य राजाबाबू पटेल उसका भाई विजय पटेल, सुधन मांझी और रुस्तम अंसारी शामिल है. घायल राजाबाबू पटेल ने बताया कि हमलावर बाइक से आया था और आते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. उसने बताया कि हमलावर ने अपना चेहरा ढका हुआ था और उसके हाथ मे पिस्तौल थी और कंधे पर बैग रखा हुआ था.

 

6. चुनाव आयोग पर उद्धव ठाकरे गुट का आरोप, पूर्वाग्रह से तय किए पार्टी का नाम और चिन्‍ह

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले गुट ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए हैं. ऐसी खबर है कि गुट ने 12 सूत्रीय पत्र भेजा है जिसमें उन्‍होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चिह्न देने में पक्षपात किया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे के पक्ष में पूर्वाग्रह था. हाल ही में चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन वाले गुट और ठाकरे कैंप को नए नाम और चिह्न आवंटित किए हैं. इससे एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में नया विवाद जन्म लेता नजर आ रहा है. पत्र में कहा गया है कि शिंदे गुट ने उन चिह्न और नाम का चुनाव किया, जिनका सुझाव ठाकरे गुट की ओर से दिया गया था. साथ ही ठाकरे समूह की तरफ से दिए गए सुझावों को शिंदे गुट को कॉपी करने का मौका मिला है. इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है. पत्र में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे की पसंद के नामों और प्रतीकों को चुनाव निकाय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था, जिसका फायदा शिंदे गुट ने उठाया. इधर, चुनाव आयोग ने सोमवार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को ‘ज्वलंत मशाल’ (मशाल) चुनाव चिन्ह आवंटित किया था. आयोग ने उनके दावे ‘त्रिशूल’ को धार्मिक अर्थ का हवाला देते हुए को खारिज कर दिया.

 


 

7. PM मोदी पर अमर्याद‍ित ट‍िप्‍पणी पर फंसे गोपाल इटाल‍िया, हिरासत में लिए गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मह‍िलाओं पर व‍िवाद‍ित बयान और अमर्याद‍ित ट‍िप्‍पणी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के गुजरात ईकाई के अध्‍यक्ष गोपाल इटाल‍िया (Gopal Italia) बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. राष्‍ट्रीय मह‍िला आयोग की ओर से गोपाल इटाल‍िया को पीएम मोदी पर अमर्या‍द‍ित ट‍िप्‍पणी करने के मामले में नोट‍िस जारी क‍िया था. इसके बाद वह आज नई द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित एनसडब्‍ल्यू के दफ्तर पहुंचे थे जहां पहले से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस को बुलाया गया. जहां बताया जाता है क‍ि उनको पुल‍िस ह‍िरासत में ले ल‍िया गया है. लेक‍िन इस मामले पर द‍िल्‍ली पुल‍िस का कहना है क‍ि गोपाल इटालिया को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार क‍िया गया है. मह‍िला आयोग के बाहर कुछ लोग प्रोटेस्ट कर थे. इसके चलते पुलिस बुलाई गई थी. जिसके बाद वहां अब शांति हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी की खबर महज़ अफवाह है.

 

8. प्रधानमंत्री मोदी ने BSNL को लेकर की बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीएसएनएल के मर्जर को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में ये फैसले हुए. कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के रिवाइवल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज (revival package) को मंजूरी दी. यानी अब बीएसएनएल का जल्दी ही विलय हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा, ‘सरकार ने बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए 1,64,156 करोड़ रुपये का रिवाइवल पैकेज की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, कैबिनेट ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के मर्जर को मंजूरी दी.’ BSLN का BBNL में विलय होने पर ग्राहकों को भी लाभ होगा.

 


 

9. यूक्रेन के NATO में शामिल होने के प्रस्ताव पर तिलमिलाया रूस, दे दी ये खुली धमकी

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच नाटो की सदस्‍यता को लेकर तनाव और बढ़ता जा रहा है. क्रीमिया ब्रिज (Crimea Bridge) पर हुए अटैक के बाद राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने अपनी अटैक की रणनीति (strategy) में बदलाव किया और यूक्रेन पर कई मिसाइ दागे. अब रूस की ओर से दी जा रही खुली चेतावनी से दुनियाभर (Whole world) में खलबली मच गई है. नाटो में यूक्रेन के प्रवेश के परिणामस्वरूप तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है, रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में टीएएसएस समाचार एजेंसी को बताया कि अगर यूक्रेन अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO मिलिट्री अलायंस का हिस्सा बनता है तो फिर यह निश्चित तौर पर World War III की ओर ले जाएगा. TASS ने वेनेडिक्टोव का हवाला देते हुए कहा कि कीव अच्छी तरह से जानता है कि इस तरह के कदम का मतलब तीसरे विश्व युद्ध की संभावनाओं को बढ़ाना है. मालूम हो कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सितंबर के अंत में नाटो सैन्य गठबंधन की फास्ट-ट्रैक सदस्यता की घोषणा की थी.

 

10. सुबह 6 बजे से रात 11 तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा महाकाल लोक

मध्य प्रदेश के उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) बनकर तैयार हो चुका है। महाकाल मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण (first round) यानी श्री महाकाल लोक के पहले फेज का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर दिया है। महाकाल लोक के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। महाकाल लोक (Mahakal Lok) सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महाकाल लोक में प्रवेश रात में 10 बजे तक दिया जाएगा। वहीं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक दो किमी लंबाई के रोप-वे निर्माण के निर्णय पर केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

Share:

Next Post

हिजाब बैन की तैयारी में यह देश, चेहरा ढका तो 82 हजार रुपये का जुर्माना तय

Thu Oct 13 , 2022
बर्न: हिजाब (Hijab) के खिलाफ ईरान (Iran) में हो रहे प्रदर्शन के बीच स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी बड़े बदलाव के संकेत हैं. स्विट्जरलैंड सरकार (government of switzerland) ने ‘Burqa Ban’ कानून के तहत अब अपना चेहरा ढंकने के जुर्माने का प्रस्ताव (penalty proposal) तैयार किया है. फाइन की राशि 900 पाउंड यानी करीब 82 हजार […]