उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

सुबह 6 बजे से रात 11 तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा महाकाल लोक

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) बनकर तैयार हो चुका है। महाकाल मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण (first round) यानी श्री महाकाल लोक के पहले फेज का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर दिया है। महाकाल लोक के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। महाकाल लोक (Mahakal Lok) सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महाकाल लोक में प्रवेश रात में 10 बजे तक दिया जाएगा। वहीं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक दो किमी लंबाई के रोप-वे निर्माण के निर्णय पर केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।


जानकारी के लिए आपको बात दे की महाकाल मंदिर परिसर (Mahakal Temple Complex) को विस्तारित करते हुए महाकाल लोक बनाया गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण हुआ था। अब इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। महाकाल लोक के दर्शनार्थी सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक इस दिव्य लोक में जा सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है।

Share:

Next Post

13 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Thu Oct 13 , 2022
1. हिजाब विवाद: दोनों जजों की बंटी राय, एक जज ने खारिज की याचिका, SC की बड़ी बेंच करेगी सुनवाई कर्नाटक हिजाब विवाद (hijab controversy) मामले पर सुप्रीम कोर्ट (SC) अपना अंतिम फैसला नहीं सुना पाया है, सुप्रीम कोर्ट (SC) के दोनों ही जजों की राय इस मामले पर अलग-अलग थी। जिसके बाद मामले को […]