बड़ी खबर

23 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. ISRO की योजना, गगनयान मिशन के लिए महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख एस. सोमनाथ (S. Somnath) ने रविवार को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी (space agency) बहुप्रतीक्षित मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ मिशन के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली महिला पायलटों (female pilots) या महिला वैज्ञानिकों (women scientists) को प्राथमिकता देगा। भविष्य में ऐसी महिलाओं को अंतरिक्ष उड़ान में भेजना संभव होगा। उन्होंने कहा कि इसरो अगले साल अपने मानव रहित गगनयान अंतरिक्ष यान में एक महिला ह्यूमनॉइड (एक रोबोट जो मानव जैसा दिखता है) भेजेगा। उन्होंने कहा कि इसरो का लक्ष्य तीन दिवसीय गगनयान मिशन के लिए मानव को 400 किलोमीटर की पृथ्वी की निचली कक्षा में अंतरिक्ष में भेजना और पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाना है। सोमनाथ ने फोन पर एक सवाल के जवाब में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है…लेकिन हमें भविष्य में ऐसी संभावित (महिला) उम्मीदवारों का पता लगाना होगा। भारत ने शनिवार को अपने महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान में पहली मानव रहित परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली। इससे पहले, परीक्षण को प्रतिकूल परिस्थिति के चलते प्रक्षेपण से महज चार सेकंड पहले रोक दिया गया, लेकिन इसके दो घंटे से कम समय बाद इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।

 

2. अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने भाजपा से दिया इस्तीफा, वरिष्ठ नेताओं पर जमकर साधा निशाना

अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला (Gautami Tadimalla) ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।’ बता दें, तडिमल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा सा पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। वह 17 साल की उम्र से काम कर रही हैं। उन्होंने सिनेमा, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया में 37 साल तक काम किया है।

 

3. Earthquake : तीन देशों में भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके

म्यांमार-नेपाल सहित जम्मू-कश्मीर में भूकंप (Earthquake in Jammu and Kashmir including Myanmar and Nepal) के झटके महसूस किए गए हैं. बीते 12 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कई भूकंप आए हैं. आज तड़के साढ़े 6 बजे म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता 4.3 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 90 किलोमीटर भीतर म्यांमार था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है. मिजोरम में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 09 मिनट पर 3.5 की तीव्रता से भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किलोमीटर अंदर मिजोरम की राजधानी आइजवाल थी. बीते रविवार की देर रात को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रविवार रात 22:56 पर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. वहीं नेपाल में रविवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के आये शक्तिशाली भूकंप के झटकों के कारण राजधानी काठमांडू दहल गया. भूकंप के कारण करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

 


 

4. केंद्रीय मंत्री से सांसद तक, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में उतरे ‘टीम मोदी’ के ये खिलाड़ी

नवंबर में होने वाले 5 राज्यों (State) के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए भाजपा (BJP) ने अपने कई केंद्रीय मंत्रियों, दिग्गज नेताओं और सांसदों को मैदान में उतारा है. राजस्थान हो या मध्य प्रदेश, भाजपा ने केंद्र के नेताओं को राज्य के विधानसभा चुनाव की अहम जिम्मेदारी है. यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा इस तरह का प्रयोग कर रही है. इससे पहले पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा चुनाव में भी पार्टी ने यह रणनीति अपनाई थी. अपने इस प्रयोग के जरिए भाजपा शीर्ष नेताओं को सीधा संदेश देने साथ मिशन 2024 की तैयारी भी कर रही है, जानिए भाजपा ने अब तक किन-किन केंद्रीय मंत्रियों, दिग्गज नेताओं और सांसदों को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में उतारा. भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 228 कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. सिर्फ गुना और विदिशा विधानसभा की सीट के लिए कैंडिडेट की घोषणा होनी बाकी है. हाल में 92 से अधिक कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा कैंडिडेट्स की लिस्ट पर नजर डालें तो केंद्र के कई दिग्गजों को राज्य के चुनावी रण में उतारा गया है. इसमें दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर (मंत्री), नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल (मंत्री), निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते (मंत्री), जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, सतना से गणेश सिंह, गाडरवारा से उदय प्रतप सिंह उदय प्रताप सिंह, इंदौर-1 से महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं.

 

5. MP Election: निर्वाचन आयोग का निर्देश, कैंडिडेट को हर हाल लेनी होगी देश और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार को संविधान के प्रति निष्ठा और समर्पण रखने की शपथ लेनी होगी. निर्वाचन आयोग ने शपथ लेना अनिवार्य करते हुए उम्मीदवारों से इसका प्रमाण भी जमा करने को कहा है. उम्मीदवार अगर जेल में है तो जेलर और यदि विदेश में है तो भारत के हाई कमिश्नर या काउंसलर के सामने संविधान के प्रति आस्था की शपथ ले सकता है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देश में साफ किया गया है कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र (nomination letter) जमा करने के बाद और संमीक्षा की तारीख से पहले देश और संविधान (Constitution) के प्रति निष्ठा और समर्पण रखने की शपथ लेना है और शपथ लेने का प्रमाणपत्र उसे बगैर मांगे देना है. शपथ का प्रारूप रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र के साथ ही नि:शुल्क दिया जाएगा.

 

6. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi ) का निधन (death) हो गया है. बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे और वह बीती शताब्दी में टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर रहे. बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था. बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू किया और वह अगले 13 साल तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. 1979 में संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट हासिल किए. इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

 


 

7. बंगाल की खाड़ी से आ रहा है चक्रवाती तूफान, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव सोमवार शाम तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद इस चक्रवाती तूफान को ‘हमून’ कहा जाएगा। रविवार रात को यह तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद मौसम प्रणाली पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित था। आईएमडी के सुबह के बुलेटिन में कहा गया, “अगले 12 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है।”

 

8. हिमाचल के गांव में धंस रही जमीन! साफ नजर आ रही दरारें, खुले में सोने को मजबूर सहमे लोग

हिमाचल प्रदेश के लाहौल (Lahaul of Himachal Pradesh) और स्पीति जिले के लिंडुर गांव में जमीन धंसने के कारण 16 में से नौ घरों में दरारें आ गई हैं। इस खतरे को देखते हुए यहां रह रहे लोगों इसकी वजह पता लगाने के लिए भूवैज्ञानिक सर्व की मांग की है। गांव के लगभग 70 निवासी खुले में सोने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें अपने घर गिरने का डर है। गांव के लोगों ने कहा कि दरारों के कारण उनकी खेती की जमीन को खासा नुकसान हो रहा है। ऐसी ही दरारों से जुड़ा मामला उत्तराखंड के जोशीमठ में भी सामने आया था। माना जा रहा है कि हिमाचल में पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद कई इलाकों में ऐसे हालत बने हैं। गोहरमा ग्राम पंचायत की प्रधान सरिता ने मीडिया से बात करते हुए कहती हैं कि जून/जुलाई में गांव में दरारें देखी गई थीं और अब यह चोड़ी हो गई हैं। जिससे घरों को खतरा हो गया है। अब तक गांव के 16 में से नौ घरों में दरारें आ गई हैं और इनमें से चार को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।

 


 

9. बांग्लादेश में 2 ट्रेनों के बीच भयंकर टक्कर, 15 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

बांग्लादेश के किशोरगंज (Kishoreganj of Bangladesh) में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को स्थानीय अस्पतालों (local hospitals) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कुछ घायलों की हालत गंभीर है. वहीं, ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू (Rescue operation started) किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर हुई है, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरब में एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. उनका कहना है कि कई लोग ट्रेन में फंसे हुए हैं.

 

10. CM शिवराज का बड़ा ऐलान- जिस गांव में लाडली बहनें लिखकर देंगी, वहां बंद करेंगे शराब दुकानें

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) में बहुमत प्राप्त करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश की तमाम 230 विधानसभा सीटों पर लगातार भ्रमण कर रहे हैं, जिसके तहत रविवार को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मऊगंज जिले (Mauganj district) के हनुमना पहुंचे। सीएम शिवराज ने लाडली बहनों को एक नया ऑफर दे दिया। कहा है कि मेरी लाडली बहनें जिस गांव में लिखकर देंगी वहां की शराब दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। शिवराज सिंह चौहान मऊगंज जिले के हनुमना में थे। यहां कई कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें सिद्धार्थ तिवारी राज के भी समर्थक शामिल थे। सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए एक और एलान कर दिया। इसमें उन्होंने शराब दुकान बंदी पर जोर दिया।

Share:

Next Post

हमीरपुर के एक गांव में दशहरे के दिन हुआ था भीषण संघर्ष

Tue Oct 24 , 2023
सुमेरपुर विकास खण्ड के ग्राम विदोखर में एक दिन रावण पर राम की विजय के कारण तो उसके अगले दिन दशहरे के दिन क्षत्रियों के बीच हुए भीषण संघर्ष के कारण विजय दशमी दशहरा पर्व मनाने की परम्परा चली आई है, जिसे चौबीसी का दशहरा नाम से जाना जाता रहा है, किन्तु पांच सौ वर्ष […]