भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दीपावली पर 10 करोड़ रु. का बारूद बिका

संत नगर। उपनगर बैरागढ़ तथा आसपास ग्रामीण इलाकों में इस बार दीपावली पर्व पर लोगों ने दिल खोलकर आतिशबाजी की। बैरागढ़, गांधीनगर तथा लालपुरा स्थित पटाखों की दुकान से 10 करोड़ रुपए का बारूद इस बार बिका है। हलालपुरा स्थित पटाखों की दुकानों पर तो दीपावली के पर्व की पूर्व संध्या से खरीदारों की इतनी भीड़ थी कि जितनी भीड़ फ्री में बांटने वाले राशन कंट्रोल की दुकान पर भी नहीं होती है। दीपावली के दिन रात्रि 12 बजे कोहफिजा थाना पुलिस ने फटाका मार्केट में जाकर दुकानें बंद करवाने के लिए व्यापारियों की कुछ देर लाइट बंद करवा दी गई लेकिन भीड़ को देखते हुए पुन: लाइट व्यापारियों को चालू करनी पड़ी। यहां के सड़कों व गलियों में सुबह जले पटाखों की कचरे के ढेर ऐसे लगे थे मानो हर घर के लोगों ने दिल खोलकर के आतिशबाजी की हो। दिवाली के दोनों दिन यहां पर देर रात तक पटाखों के धमाके होते रहे। आतिशबाजी का शोक लोगों में इस कदर चरा गया कि उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर खूब पटाखे जलाए है। पटाखों के चलने से संत नगर का पर्यावरण भी काफी प्रभावित हुआ है।


दो दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान
उपनगर में दीपावली पर्व दो दुकानों में आग लगने से लाखों रुपए का माल छुआ हो गया लोकसभा स्कूल के पास आरके क्रिएशन कपड़े की दुकान में दीपावली की पूर्व रात पर आग लग गई थी और दीपावली की रात में स्टेशन रोड पर जे के रेडीमेड दुकान में भी आग लग गई थी। दोनों ही दुकानों में बिजली के तार बटन स्विच बॉक्स सभी सही सलामत मिले हैं। ऐसा प्रतीत होता है यह आग पटाखों से निकली चिंगारी के कारण ही लगी है

Share:

Next Post

राजधानी में विदेशी नागरिक का सिर फोड़कर लूटने वाले बेसुराग

Wed Oct 26 , 2022
सीसीटीवी कैमरों में संदेहियों को तलाश रही पुलिस भोपाल। राजधानी के मंगलवारा इलाके में रविवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक पुर्तगाली नागरिक के साथ मारपीट कर चश्मा लूट लिया। आरोपियों ने विदेशी नागरिक के सिर में पत्थर मारने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। पत्थर लगने से विदेशी नागरिक के सिर में 6 […]