देश

महाराष्ट्र में मिले 103 नए कोरोना संक्रमित, 05 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को 103 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (103 newly infected patients of corona) मिले हैं। इस दौरान कोरोना से 5 मरीजों की मौत (5 patients died of corona) हुई है। सूबे में वर्तमान में कोरोना के कुल 745 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 346 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है और एक मरीज की मौत हुई है।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में आज 77 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 79801282 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7875551 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7726980 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 147826 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से मौत का औसत 1.87 फीसदी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः खरगौन हिंसा में जिनके घर जले, उनके घर सरकार बनाएगी, जलाने वालों से होगी वसूलीः शिवराज

Fri Apr 15 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने खरगौन में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Communal violence in Khargone) को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं। कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ करते हैं। दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। खरगौन में गरीबों […]