• img-fluid

    Twitter ने यूजर्स से छीना ये खास फीचर, एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए देने होंगे पैसे, ऐसे करें मुफ्त में यूज

  • March 20, 2023

    नई दिल्ली: ट्विटर ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन पैकेज ट्विटर ब्लू के साथ प्लेटफॉर्म पर कई नए टूल और फीचर्स शुरू किए हैं. ऐसे में आज से SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA केवल ट्विटर ब्लू के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. ऐसे में जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू के लिए पेमेंट नहीं किया है वो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

    ऐसे में अगर आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को मुफ्त में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करें. अकाउंट्स को बंद होने से बचाने के लिए या सब्सक्रिप्शन की मेंबरशिप लेने कि लिए ट्विटर यूजर्स को नए अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन पहले ही भेज दिया गया था. नोटिफिकेशन में 19 मार्च तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को रीमूव करने का इंस्ट्रक्शन दिया गया था.

    टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA
    मौजूदा समय में ट्विटर ब्लू के लिए ऐनुअल मेंबरशिप 6,800 रुपये में उपलब्ध है जबकि मंथली प्लान की कीमत 650 रुपये है. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक सिक्यॉरिटी फीचर है जो एक कोड के जरिए सिक्यॉरिटी की एक और लेयर जोड़कर ट्विटर अकाउंट्स को हैकर्स से सेफ रखने में मदद करता है. ये कोड यूजर्स को मैसेज के जरिए भेजा जाता है.


    टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन मुफ्त में यूज करें

    • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल या वेब पर ट्विटर ओपन करें. यहां अकाउंट सेक्शन में सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस पर क्लिक करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • इसके बाद सिक्यॉरिटी पर क्लिक करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
    • यहां आपको टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए के तीन प्रेफर्ड ऑप्शन दिए जाएंगे.
    • इसके बाद फोन में आपके पास टेक्स्ट आएगा जिसमें ट्विटर पर लॉग इन करते टाइम ऑथेंटिकेशन कोड दर्ज करना होगा. ऐसे में अगर आप ट्विटर ब्लू के लिए पैसे नहीं देना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को छोड़ दें.
    • सिक्यॉरिटी Key के जरिए से आपको एक फीजिकल सिक्यॉरिटी की मिलेगी जिसे कंप्यूटर में डालने के बाद जब आप ट्विटर पर लॉग इन करते हैं तो आपके मोबाइल डिवाइस से सिंक हो जाती है.
    • इसके लिए एक ऑथेंटिकेशन की जैसे YubiKey की जरूरत होगी लेकिन इससे पहले ये चेक करें कि ये आपके ब्राउजर जैसे क्रोम, सफारी, फायरफॉक्स आदि को सपोर्ट करता हो.
    • इसके लिए आपको Key को अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में डालें इसके अलावा इसे ब्लूटूथ या NFC के साथ सिंक करें.
    • ऑथेंटिकेशन ऐप: इसके जरिए आपको अपनी पसंद के ऑथेंटिकेटर ऐप के जरिए हर बार ट्विटर पर लॉग इन करने के लिए आपको एक वेरिफिकेशन कोड मिलेगा. ये एप्लिकेशन Google ऑथेंटिकेशन या Microsoft ऑथेंटिकेशन हैं.
    • इसे सेट अप करने के लिए बस अपने अकाउंट के क्यूआर कोड को स्कैन करें और ऑथेंटिकेटर ऐप पर रजिस्टर करें और ट्विटर पर सिक्यॉरिटी को ऐड करें.
    • इसके बाद ट्विटर एक पासवर्ड मांगेगा और आपको एक कोड के साथ एक ईमेल और सिक्यॉरिटी चेंजेज की पुष्टि करने के लिए एक लिंक भी भेजा जाएगा.

    Share:

    एक परिवार के 4 लोगों की मौत का भर्ती घोटाले से जुड़ा कनेक्शन! CBI जांच की मांग

    Mon Mar 20 , 2023
    दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रहस्यमय मौत का मामला अब बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ता दिख रहा है. दुर्गापुर में चार लोगों की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई. इस बाबत कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved