देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 12 नये मामले, 17 स्वस्थ हुए, 15 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 936 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार 15वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 60,904 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,936 हो गई। नये मरीजों में इंदौर के 04, भोपाल के 03, बैतूल और जबलपुर के 02-02 तथा धार का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां 15 दिन से मृतकों की संख्या 10,524 पर स्थिर है।


प्रदेश में अब तक कुल 2,08,12,368 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,936 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,336 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 17 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 76 है।

इधर, प्रदेश में 11 नवम्बर को 06 लाख 20 हजार, 052 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के सात करोड़ 42 लाख 36 हजार 467 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनजातीय उद्यमिता का केन्द्र बन रहा है मध्यप्रदेश

Fri Nov 12 , 2021
– अवनीश सोमकुवर मध्यप्रदेश का जनजातीय समाज अपनी बहुरंगी संस्कृति और सीधे-सरल व्यवहार के लिए जाना जाता है। आर्थिक अवसरों से दूर रहने के कारण गरीबी का सामना करने वाले जनजातीय बंधुओं ने अब आर्थिक उद्यमिता की राह पकड़ ली है। राज्य सरकार के श्रंखलाबद्ध प्रयासों के कारण जनजातीय समाज ने आर्थिक उदयमिता और नई […]