जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे ने खुद को गोली मारी, मौत

  • मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

जबलपुर। जबलपुर जिले (Jabalpur district) के बरगी विधानसभा क्षेत्र (Bargi assembly constituency) के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) संजय यादव (Sanjay Yadav) के छोटे बेटे 17 वर्षीय विभव (विभु) यादव ने गुरुवार शाम को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोरखपुर हाथीताल स्थित निवास पर उसने खुद को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया। घटना के समय घर पर परिजन मौजूद नहीं थे। गोली की आवाज सुनकर गार्ड ने शोर मचाया तो घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक संजय यादव जी के पुत्र विभु यादव के असामयिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!


जबलपुर जिले के बरगी से विधायक संजय यादव ग्वारी घाट क्षेत्र में रहते हैं। इसी बंगले में विधायक संजय यादव के छोटे बेटे विभव यादव (विभु) ने गुरुवार शाम को खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पिता संजय यादव एक बैठक में शामिल होने के लिए गए थे, जबकि मां भोपाल में थी और बड़ा भाई किसी काम से बाहर गया था। गोली की आवाज सुनकर गार्ड व अन्य पडौसी मौके पर पहुंचे तो भीतर से कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो विभु खून से लथपथ हालत में था। पड़ौसी उसे तत्काल नेपियर टाउन स्थित भंडारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही विधायक के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से विधायक संजय यादव समेत परिवार के लोग सदमे में हैं। वे कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें आत्महत्या का कारण नहीं लिखा है। पुलिस का कहना है कि विभु ने करीब 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट में विभु ने अपने माता, पिता, भाई और दोस्तों की तारीफ की है। विभु ने खुद को गोली मारने से पहले अपने कुछ दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज भी भेजा था, जिसमें लिखा था कि वह अपनी दोस्त के पास जा रहा है। तुम सब बहुत अच्छे दोस्त रहे।

बताया गया है कि विभु सायकोलॉजी की पढ़ाई कर रहा था। आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसने अपनी जिंदगी को खत्म लिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता विधायक संजय यादव को सांत्वना देने के लिए अस्पताल पहुंचे। पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस और एफएसएल की टीम विधायक निवास पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। विभु के शव को मेडिकल अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 

Share:

Next Post

MP में कोरोना के 12 नये मामले, 17 स्वस्थ हुए, 15 दिन से कोई मौत नहीं

Fri Nov 12 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]