इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पुलिस चौकी के पीछे ही लगा ली थी 15 अवैध गुमटियां

  • रानीपुरा और झंडा चौक में कार्रवाई के दौरान भारी विरोध होने के चलते अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया

इन्दौर। कल दोपहर रानीपुरा, नई बागड़, झंडाचौक के आसपास के क्षेत्रों में वर्षों बाद निगम ने कार्रवाई की बड़ी मुहिम चलाई और 40 अवैध गुमटियां मौके पर ही जेसीबी से ढहा दी। कई लोग निगम अफसरों को गुमराह करने की कोशिश में लगे रहे कि गुमटियों के स्टे हैं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी। कुछ क्षेत्रों में ज्यादा विरोध के चलते थाने से और स्टाफ बुलवाया गया। कई वर्षों बाद मध्य क्षेत्र के सबसे बड़े व्यावसायिक इलाके रानीपुरा और उसके आसपास के क्षेत्रों में निगम की टीमों ने पुलिस बल को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। खास बात यह थी कि कल निगम के कई आला अधिकारी भी टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

रानीपुरा में सडक़ किनारे और फुटपाथों पर किए गए दुकानदारों के कब्जे हटाने से शुरू की गई, वहीं रानीपुरा, नई बागड़ के लिए जाने वले रास्ते पर लगाई गई कई अवैध गुमटियां मौके पर तहस-नहस कर दी गई। कई लोग निगम अधिकारियों को कहते रहे कि दुकानों के स्टे हैं, लेकिन वे स्टे की कॉपी नहीं दिखा सके। अधिकारियों ने उन्हें वहां से रवाना कर कार्रवाई शुरू करा दी। रानीपुरा, झंडा चौक बनी पुलिस चौकी के पीछे ही अवैध रूप से 15 अवैध गुमटियां लगा ली गई थी, जो मौके पर तोड़ दी गई। कई लोग निगम अधिकारियों से कर्रावाई को लेकर विवाद करते रहे, उनका कहना था कि बिना सूचना और नोटिस के कार्रवाई गलत है। विवाद ज्यादा बढ़ता देख सेंट्रल कोतवाली और अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस जवान बुलवाए गए, ताकि किसी प्रकार का बड़ा विवाद ना हो। निगम रिमूवल विभाग के अधिकारियों के साथ झोनल के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्रवाई वाले स्थानों पर लगातार 15 दिनों तक निगरानी रखें, ताकि फिर से कब्जे ना हो।

Share:

Next Post

रजनीकांत, कमल हासन और शाहरुख को पीछे छोड़ थलापति ने कमाए 2254 करोड़

Fri Dec 29 , 2023
मुंबई (Mumbai)। साउथ में रजनीकांत, कमल हासन और प्रभास (Rajinikanth, Kamal Haasan and Prabhas) तो बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, इन सभी सुपरस्टार्स को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है. उनकी हर फिल्म 400-500 करोड़ रुपए की कमाई करती है. इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की […]