इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गत वर्ष से ही 140 मिमी कम बारिश,

  • 10 जुलाई के बाद ही इंदौर में मानसूनी झमाझम की उम्मीद

इन्दौर। मानसून (monsoon) की बेरुखी इंदौर (Indore) पर कायम है। हालांकि कल भी दोपहर नए इंदौर (Indore) की ओर तेज बारिश हुई, लेकिन अन्नपूर्णा क्षेत्र Annapurna Region() लगभग सुखा ही रहा। गत वर्ष की तुलना में 140 मिमी बारिश कम दर्ज हुई है। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) का अनुमान है कि 10 जुलाई के बाद ही मानसून (monsoon) सक्रिय होगा और इंदौर (Indore) में झमाझम बारिश (light rain) संभव है। फिलहाल तो गर्मी (summer) और उमस (humidity) ने परेशान कर रखा है। इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस बार मानसून (monsoon) अभी तक मेहरबान नहीं हुआ है और 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट मौसम विभाग ने अवश्य जारी किया।
मानसून (monsoon) पूर्व की बारिश तो इंदौर में अच्छी हुई और उम्मीद थी कि जून अंत या जुलाई की शुरुआत में मानसून अपनी पूरी क्षमता के साथ बरसेगा। लेकिन बीते कई दिनों से मानसून (monsoon) की बेरुखी कायम है। कल हालांकि एक घंटे तक पूर्वी क्षेत्र यानी विजय नगर, पलासिया (Vijay Nagar, Palasia) में तेज बारिश हुई, लेकिन पश्चिमी क्षेत्र (Western Region) सूखा ही रहा। मानसून (monsoon) ब्रैक होने के कारण गर्मी (summer) और उमस (humidity) का असर बढ़ गया। दिन के अलावा रात में काफी उमस (humidity) महसूस की जा रही है। अभी तक इस मानसून (monsoon) सत्र में जिले में 125 मिमी औसत बारिश बताई गई है, जबकि गत वर्ष अभी तक 265 मिमी बारिश हो गई थी। यानी अभी तक आधी बारिश भी नहीं हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के वर्षा मापी केन्द्र इंदौर में 77.10 मिमी, महू में 86 मिमी, सांवेर में 128, देपालपुर में सर्वाधिक 172 मिमी तथा गौतमपुरा में 165 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में इंदौर में 178 मिमी, महू में 247, सांवेर में 291, देपालपुर में 305 और गौतमपुरा में 304 मिमी यानी 12 इंच बारिश हो चुकी थी। अब 10 जुलाई के बाद मानसूनी झमाझम की उम्मीद मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जगाई है।


Share:

Next Post

सिर्फ 120 रुपये के लिए भांजे ने मामा को मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला

Tue Jul 6 , 2021
ग्वालियर। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इंसान आज इतना गिर गया कि वह 100 रुपये के लिए दूसरे की जान तक ले सकता है। यह सुनने और पढ़ने में जरूर अटपटा लगे, लेकिन यह सच है। व्यक्ति के भीतर से इंसानियत खत्म हो रही है।मध्यप्रदेश में दिल को झकझोर देने वाली ऐसी ही […]