इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राऊ फ्लायओवर के लिए दिया तीन महीने का और समय

  • इसी माह पूरी हो रही है समय सीमा, मार्च तक काम पूरा होना मुश्किल

इंदौर। बायपास के राऊ जंक्शन पर बनाए जा रहे सिक्स लेन फ्लायओवर के निर्माण की समय सीमा तीन महीने आगे बढ़ा दी गई है। पहले कंपनी को दिसंबर-23 तक फ्लायओवर बनाकर तैयार करना था, लेकिन धीमे काम के अलावा विभिन्न कारणों से काम पिछड़ता गया। अब नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने ठेकेदार कंपनी को बचा काम पूरा करने के लिए मार्च-24 तक का अतिरिक्त समय दिया है। हालांकि, एनएचएआई की स्थानीय इकाई ने मुख्यालय को समय सीमा मई-24 तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वहां से पांच के बजाय तीन महीने का ही अतिरिक्त समय दिया गया।

अक्टूबर-नवंबर से कंपनी को अतिरिक्त समय देने की प्रक्रिया हो रही थी, जो अब पूरी हो सकी है। अफसरों का कहना है कि राऊ जंक्शन जैसे व्यस्त चौराहे पर तेजी से काम करना कठिन है। 30 करोड़ रुपए की लागत वाले इस फ्लायओवर का काम सवा साल से भी ज्यादा समय से हो रहा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने ठेकेदार कंपनी को मार्च-24 तक का अतिरिक्त समय मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि कंपनी अफसरों को लगातार काम की गति बढ़ाने को कहा जा रहा है। लगातार मॉनिटरिंग कर जल्द से जल्द काम पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। ब्रिज के पिलर पहले ही बन चुके हैं। अब स्लैब और आरई वॉल बनाने संबंधी काम हो रहे हैं।


राऊ जंक्शन फ्लायओवर में देरी के अहम कारण

1. काम के दौरान सबसे बड़ी परेशानी यह है कि चारों तरफ ट्रैफिक बिना बंद किए काम किया जा रहा है।
2. फ्लायओवर के दोनों तरफ ट्रैफिक डायवर्शन के लिए बनाई गई सर्विस रोड की जमीन मिलने में काफी देरी हुई। बीच में मानसून सीजन के कारण भी काम प्रभावित हुआ।
3. राऊ जंक्शन पर बायपास, इंदौर-खलघाट फोर लेन हाईवे, राऊ-पीथमपुर रोड और शहरी एबी रोड का संगम होता है। चारों सडक़ों से 24 घंटे भारी और मध्यम वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।

Share:

Next Post

पुलिस चौकी के पीछे ही लगा ली थी 15 अवैध गुमटियां

Fri Dec 29 , 2023
रानीपुरा और झंडा चौक में कार्रवाई के दौरान भारी विरोध होने के चलते अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया इन्दौर। कल दोपहर रानीपुरा, नई बागड़, झंडाचौक के आसपास के क्षेत्रों में वर्षों बाद निगम ने कार्रवाई की बड़ी मुहिम चलाई और 40 अवैध गुमटियां मौके पर ही जेसीबी से ढहा दी। कई लोग निगम अफसरों को गुमराह […]