इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जनवरी में घटे 15 हजार हवाई यात्री

  • 2520 उड़ानों से 3.20 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर, हर दिन 10 हजार से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
  • 97 उड़ानें कम चलीं… मौसम प्रमुख कारण

इंदौर। दिसंबर महीने में इंदौर के हवाई यात्रियों ने इतिहास रचा था और इंदौर एयरपोर्ट के 87 सालों के इतिहास में पहली बार यात्रियों की संख्या 3.35 लाख से ज्यादा पहुंची थी, लेकिन जनवरी में यात्री संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी में दिसंबर की अपेक्षा 15 हजार से ज्यादा यात्री घटे हैं। वहीं उड़ानों की संख्या में भी कमी आई है। यह खुलासा हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी की गई जनवरी की यात्री और उड़ानों की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी माह में 1 से 31 तारीख के बीच इंदौर से कुल 2 हजार 520 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनसे कुल 3 लाख 20 हजार 79 यात्रियों ने सफर किया। इस तरह रोजाना करीब 10325 लोगों ने इंदौर से सफर किया। यह आंकड़ा अच्छा है, लेकिन दिसंबर की अपेक्षा कम है, क्योंकि दिसंबर में इंदौर से कुल 2 हजार 617 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिनसे कुल 3 लाख 35 हजार 710 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह दिसंबर की अपेक्षा जनवरी में 15 हजार 631 यात्री और 97 उड़ानें कम हुई हैं। उड़ानों में यह 4 प्रतिशत की और यात्री संख्या में करीब 5 प्रतिशत की कमी है।

खराब मौसम के कारण घटे यात्री
जनवरी माह में देश के ज्यादातर शहरों में मौसम काफी खराब रहा। इस दौरान घना कोहरा और कई स्थानों पर बारिश के कारण हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ। इसके कारण कई उड़ानें भी निरस्त रहीं। विशेषज्ञों की मानें तो खराब मौसम और उड़ानों का निरस्त होना यात्री और उड़ानों की संख्या कम होने का प्रमुख कारण है।


दिसंबर में छुट्टियों के लिए बढ़ते हैं पर्यटक
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि दिसंबर की अपेक्षा जनवरी में यात्री और उड़ानों की संख्या कम होने का एक कारण मौसम जरूर है, लेकिन वैसे भी दिसंबर में क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं। इस दौरान स्कूल-कॉलेजों में विंटर वेकेशन भी होते हैं। इसके कारण यात्री संख्या ज्यादा होती है, वहीं जनवरी में स्कूल-कॉलेज खुले रहने और परीक्षा नजदीक आने के कारण भी पर्यटन में कमी आने लगती है।

एक नजर पिछले छह महीनों में उड़ानों और यात्रियों पर
अगस्त 23 3,04,244 2,530
सितंबर 23 223,12,157 2,560
अक्टूबर 23 2,98,248 2,629
नवंबर 23 2,93,797 2,534
दिसंबर 23 3,35,710 2,617
जनवरी 24 3,20,079 2,520
(जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक

Share:

Next Post

'पूनम जिंदा है..फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने किया ट्वीट, कहा- उसने पब्लिसिटी स्टंट किया

Sat Feb 3 , 2024
मुंबई(Mumbai) । पूनम पांडे (Poonam Pandey)की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री (film industry)के साथ-साथ उनके फैंस भी दुखी हैं. पूनम का 32 की उम्र में सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer)की वजह से हुए निधन (death)हुआ है. उनके मैनेजर ने तो कंफर्म कर दिया लेकिन फैशन और फिल्म क्रिटिक उमैर संधु ने अपने ट्वीट से सबको […]