इंदौर न्यूज़ (Indore News)

150 गुंडे-बदमाश चिह्नित, पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई

 

इंदौर। आईजी (IG) ने सभी थाना प्रभारियों (Station House Officer) को नशे की हालत में अपराध करने वाले और हाल ही में जेल (Jail) से छूटे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे करीब 150 बंदियों को चिह्नित किया गया है, जो पुरानी घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इंदौर रेंज (Indore Range) के आईजी (IG) हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों (Station House Officer) को निर्देशित किया गया है कि छह माह पूर्व जेल से छूटे उन अपराधियों की वर्तमान में क्या गतिविधियां हैं, इसके बारे में जानकारी संचालित करें। साथ ही नशे की हालत में अपराध करने वाले आरोपियों (accused) और फरार बदमाशों की धरपकड़ की भी कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि चिह्नित अपराधियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। कुछ ऐसे भी बदमाश हैं, जो स्वयं का नेटवर्क चला रहे हैं। उनके खिलाफ भी रासुका (Rasuka) और जिलाबदर की कार्रवाई की जाना है।


Share:

Next Post

टोल टैक्स वसूली के लिए दो मॉडल बनाएगी शिवराज सरकार

Tue Nov 9 , 2021
कृषि उपयोग के वाहनों को ही मिलेगी सिर्फ छूट, कम दूरी और लम्बी दूरी के वाहनों के लिए होगी अलग-अलग व्यवस्था इन्दौर।  प्रदेश में टोल टैक्स (Toll Tax) वसूली (Recovery)  के लिए दो मॉडल बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दिए हैं। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम (Madhya Pradesh Road Development Corporation) के संचालक मंडल […]