इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो ओवरब्रिज के काम के लिए 10 कंपनियों की रुचि

इंदौर-दाहोद रेल लाइन के कारण गुजरात फोर लेन पर होना है निर्माण

इंदौर। इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट के कारण इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन हाईवे पर दो जगह रेल ओवरब्रिज बनाना होंगे। पश्चिम रेलवे ने ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर बुलाए थे, जो आ गए हैं। इन फ्लायओवर को बनाने में 10 कंपनियों ने रुचि ली है। दिसंबर तक इनका ठेका सर्वश्रेष्ठ आफर देने वाली कंपनी को सौंप दिया जाएगा।


सूत्रों ने बताया कि जिन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है, उनमें अहमदाबाद, मुंबई, बिलासपुर, पुणे, सतना, हिम्मतनगर, मेहसाणा, कोलकाता, पाटन (Ahmedabad, Mumbai, Bilaspur, Pune, Satna, Himmatnagar, Mehsana, Kolkata, Patan) और विजयवाड़ा की कंपनियां शामिल हैं। ये फ्लायओवर इंदौर-धार सेक्शन में बनाए जाना हैं, जिनके लिए अगस्त से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले तकनीकी निविदाओं का आकलन होगा, फिर वित्तीय आफर खोले जाएंगे। न्यूनतम दरों में काम करने वाली कंपनी को ठेका दिया जाएगा। संबंधित कंपनी को डेढ़ साल में रेल ओवरब्रिज बनाकर तैयार करना होंगे। दोनों फ्लायओवर सिक्स लेन चौड़े बनाए जाना हैं, क्योंकि नेशनल हाईवे वर्तमान में भले ही फोर लेन हो, लेकिन भविष्य में उसे चौड़ा करना पड़ेगा। तब संकरे फ्लायओवर की परेशानी न हो, इसलिए एनएचएआई अपने हाईवे पर सभी तरह के बड़े निर्माण ज्यादा चौड़ाई वाले बनाती है।

Share:

Next Post

दीपावली पर व्यापारियों के लिए भी इससे बढ़ सकती है मुसीबत, 10 लाख से अधिक के लेन-देन की जानकारी बैंकों से मांगी

Thu Nov 9 , 2023
इंदौर (Indore)। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार दीपावली पर व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाख-दो लाख रुपए की नकद राशि भी जब्त की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अब 10 लाख से अधिक के लेन-देन से संबंधित सभी तरह के खातों की जानकारी बैंकों से आयोग के निर्देश […]