भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अंबेडकर जयंती पर अच्छे आचरण वाले 150 कैदी जेल से हुए रिहा

  • 14 से लेकर 20 साल तक की काट चुके सजा

भोपाल। संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश की जेलों से कुल 154 कैदियों को रिहा किया गया है। इन कैदियों में 5 महिला कैदी भी शामिल हैं। यह सभी लोग 14 साल या उससे ज्यादा की सजा काट चुके हैं। अपने अच्छे चाल चलन और भविष्य में गलतियों का दोहराव नहीं करने की शपथ के चलते उन्हें रिहा किया गया है।



जानकारी के अनुसार सजा के तय समय से पहले, अपने अच्छे आचरण को लेकर, आजीवन कारावास की सजा काटने वाले कैदियों को भी रिहा किया गया है। राज्य सरकार ने सितंबर में गांधी जयंती की तर्ज पर अंबेडकर जयंती पर भी कैदियों को रिहा करने का ऐलान किया था। इसी कड़ी में आज भोपाल सेंट्रल जेल से 14 पुरुष दो महिला कैदी को रिहा किया गया है। इनमें से सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इसी तरह प्रदेश के अन्ज जिलों के जेल में बंद कैदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण रिहा किया गया है।
ग्वालियर के केंद्रीय जेल से भी 22 कैदियों को रिहा किया गया है। यह कैदी 14 से लेकर 20 साल तक की सजा काट चुके हैं।ज्यादातर कैदी हत्या के आरोप में सजायाफ्ता थे। जेल प्रशासन ने जेल के भीतर अलग अलग कामों से अर्जित उनके पारिश्रमिक को भी प्रदान किया है। जिससे वे कोई छोटा मोटा काम जीवन यापन के लिए कर सकते हैं। ज्यादातर कैदियों ने अपनी रिहाई पर खुशी जाहिर की है और जेल प्रशासन से वादा किया है कि वह अब समाज की मुख्यधारा में आकर लोगों की भलाई के लिए काम और अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे।

Share:

Next Post

सायबर ठगोरों के पाक कनेक्शन उजागर होने के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय

Sat Apr 15 , 2023
आरोपियों के मोबाइल,ईमेल और लैपटॉप की बारीकी से हो रही जांच भोपाल। साइबर फ्र ॉड के लिए बैंक खाते, सिम उपलब्ध कराने वाले गिरोह ने पुलिस की पूछताछ मेें चौकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरोह के सदस्य पाकिस्तान के फैसलाबाद में बैठे व्यक्ति के लिए काम करते थे। सायबर ठगी के जरिये कमाई रकम को […]