इंदौर न्यूज़ (Indore News)

21 करोड़ से संवरेंगे शहर के 16 चौराहे, जारी होंगे टेंडर

  • सभी के प्रस्ताव तैयार, कमिश्नर की मंजूरी के बाद शुरू होंगे काम

इन्दौर (Indore)। आने वाले दिनों में शहर के 16 चौराहों को संवारने का काम नगर निगम (Municipal council) द्वारा ठेकेदारों की मदद से शुरू किया जाएगा। इसके लिए किन-किन चौराहों पर क्या-क्या कार्य होना है, इसका पूरा विवरण तैयार कर लिया गया है। ड्राइंग बनाने के साथ-साथ अब टेंडर दिए जाने हैं। इस पर 21 करोड़ की राशि खर्च होगी।

इससे पहले नगर निगम द्वारा अग्रसेन चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, महूनाका चौराहा और फूटी कोठी चौराहा संवारने का काम किया था। इसके बाद दूसरे चरण में शहर के कई चौराहों को संवारने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का काम पिछले दिनों शुरू किया गया था। इसके तहत 16 चौराहे संवारे जाने के लिए चयनित किए गए और वहां किस प्रकार के क्या कार्य होंगे, साथ ही चौराहों को किस प्रकार से सजाया जाना है, इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। एमआईसी मेंबर राकेश जैन और निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक कई जगह आकर्षक विद्युत साज सज्जा करने से लेकर चौराहों के लैफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे।


साथ ही वहां आकर्षक म्यूरल भी लगाए जाएंगे। फुटपाथ को नई सज्जा के साथ संवारकर वहां बैंच लगाई जाएगी। इस पर करीब 21 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारियों की टीम ने गोपुर चौराहा से लेकर प्रिकांको कॉलोनी तक होने वाले कार्य के लिए दौरा किया था और वहां आने वाले दिनों में काम शुरू कराए जाने की तैयारी की है। इसी प्रकार अन्य चौराहों का भी टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कराया जाएगा।

इन चौराहों पर होंगे काम
अधिकारियों के मुताबिक स्कीम नंबर 140, आरई-2 चौराहा, देवास नाका, चाणक्युपरी चौराहा, नर्मदा चौराहा, गोपुर चौराहा सहित भंवरकुआं और कई अन्य चौराहे संवारे जाने हैं। भंवरकुआं चौराहे के कुछ हिस्सों में निगम ने पिछले दिनों काम शुरू किया था, लेकिन वहां लैफ्ट टर्न पर लगी गुमटियों की बाधा के कारण मामला उलझन में पड़ा हुआ है, जबकि अन्य चौराहों पर टेंडर मंजूरी के लिए आला अधिकारियों को भेजे गए हैं।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में रेत निकालने की छूट

Tue May 30 , 2023
भोपाल। प्रदेश सरकार ने नई रेत नीति घोषित कर दी है, जिसके तहत पूर्व की भांति सिर्फ नर्मदा नदी को छोडक़र अन्य नदियों से रेत निकालने की अनुमति रहेगी। अन्य नदियों की रेत खदानों  में खनन का काम  मशीनों से किया जा सकेगा।  इससे प्रदेशभर में निर्माण कार्यों के लिए रेत की उपलब्ता सुगम होगी […]