उत्तर प्रदेश

डीएम के व्यवहार के विरोध में यूपी के 17 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा


गोंडा (यूपी)। उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा (Gonda) जिले में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. अजय प्रताप सिंह (Dr. Ajaypratap Singh) समेत 17 सरकारी डॉक्टरों (Doctors) ने जिलाधिकारी माकंर्डेय शाही (DM Markandey Shahi) पर अभद्र भाषा (Foul language) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा (Resign) दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शामिल हैं।


डॉक्टरों ने जिलाधिकारी शाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधीक्षकों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूपी के स्वास्थ्य मंत्री को भेजे अपने इस्तीफे में जिलाधिकारी पर समीक्षा बैठकों में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है।
डॉक्टरों का कहना है कि सभाओं के दौरान शाही ने उन्हें संबोधित करने के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और वे जिलाधिकारी के व्यवहार से बहुत आहत हुए।
डॉक्टरों ने कहा, “हम लंबे समय से इस पीड़ा से गुजर रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट समीक्षा बैठकों में हमारे लिए अनुचित भाषा का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद कोविड महामारी और टीकाकरण को देखते हुए, हम रोगियों को निर्बाध रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे थे।”

डॉक्टरों ने अपने इस्तीफे में कहा है कि 6 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक के दौरान एसीएमओ ने मेडिकल किट और दवाओं का ब्योरा मांगा था, लेकिन जिलाधिकारी ने उन्हें डांटते हुए खामोश कर दिया और कहा, “‘खाता पूछने वाले आप कौन होते हैं।” डॉक्टरों के मुताबिक, “कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित होने के बजाय, हमारा अपमान किया जा रहा है।”
जिलाधिकारी से संपर्क करने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुईं और सरकार की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

Share:

Next Post

सेहत के लिए वरदान से कम नही है अखरोट, ब्रेन पावर को तेज करने के साथ देता है कई अद्वुत फायदें

Thu Jul 8 , 2021
दिमाग को तेज और एक्टिव रखना है तो आपको रोज अपने खाने में ड्राइफ्रूट्स (Dry Fruits) जरूर खाने चाहिए. मस्तिष्क के लिए बादाम (almond) और अखरोट सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं. अखरोट खाने से दिमाग तेज होता है. आपने ये कहते हुए लोगों को सुना होगा. अखरोट में प्रोटीन के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन फास्फोरस, कॉपर, […]