उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

लखनऊ से अलकायदा के 2 संदिग्ध गिरफ्तार, निशाने पर थे बीजेपी के बड़े नेता

लखनऊ: यूपी के काकोरी एरिया में आतंकियों की सूचना के बाद UP-ATS की टीम दुबग्गा एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. ATS ने काकोरी एरिया से दो संदिग्धों को भी उठाया है. दोनों आरोपी अल कायदा (Al Qaeda) से जुड़े आतंकी बताए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस की टीम ठाकुरगंज इलाके के फरीदीपुर में पहुंची है. वहां पर दो घरों मे सर्च आपरेशन चल रहा है. यूपी एटीएस के साथ लोकल पुलिस भी रेड में शामिल है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में भी पुलिस तैनात की गई है.


सूत्रों का कहना है कि UP-ATS टीम शाहिद के घर पर रेड कर रही है. वह करीब 8 साल पहले दुबई से वापस आया था और इन दिनों गैराज का काम कर रहा था. उसके पास से दो प्रेशर कुकर और काफी संदिग्ध सामान मिला है.

UP-ATS ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ देर बाद ऐलान हो सकता है. एटीएस की टीम दोनों संदिग्धों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

Share:

Next Post

रक्षा बंधन पर्व: कब मनाया जाएगा भाई-बहन के प्रेम का पावन त्‍यौहार, जानें तिथि व शुभ मुहूर्त

Sun Jul 11 , 2021
भारत एक त्‍यौहारों का देश है जहां धार्मिक पर्व को विशेष हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है । रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन (Brother And Sister) के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए तिलक लगाती हैं, राखी बांधती हैं और मुंह मीठा कराती हैं और भाई बहनों […]