इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रतलाम से मिली 2 ट्रेनें-  अजमेर, उदयपुर और मुंबई रूट पर हो सकेगा सफर

  • इंदौर-उज्जैन के यात्रियों को रतलाम से करवाना होगा आरक्षण
  • अजमेर-बांद्रा-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन
  • बांद्रा-उदयपुर-बांद्रा सुपर फास्ट ट्रेन

इंदौर।  आज से अनलॉक-5 शुरू हो गया है और धीरे-धीरे रेल यातायात भी बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल इंदौर से तीन ट्रेनें ही चल रही हैं। मुंबई और राजस्थान रूट पर कोई ट्रेन नहीं है। रेलवे आज से रतलाम होकर कुछ ट्रेनें चला रहा है, जिसमें इंदौर-उज्जैन के यात्रियों को सीधे उदयपुर-अजमेर और मुंबई रूट पर सफर की सुविधा मिलेगी। सभी ट्रेनें आरक्षित हैं और इनमें आरक्षण के साथ ही यात्रा हो सकेगी।

पहली ट्रेन 02996/02995 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रिसाप्ताहिक) आज से प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को अजमेर से रात 8.30 बजे चलेगी और चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर होते हुए रात 3.50 बजे रतलाम आएगी। यहां 20 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन दोपहर 2.20 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4.15 बजे चलकर रात 2.25 बजे रतलाम आएगी और पौने 3 बजे रवाना हो जाएगी। सुबह 09.50 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।

यहां रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाडा़, चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

दूसरी ट्रेन 02901/02902 बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल (त्रिसाप्ताहिक) प्रति मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से रात 11.25 बजे चलकर दूसरे दिन 07.26 बजे दाहोद पहुंचेगी। सुबह 9.25 बजे यह ट्रेन रतलाम आएगी और 25 मिनट रुकेगी। यहां से यह मंदसौर-नीमच-चित्तौडग़ढ़ होते हुए शाम 4.10 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी। वहीं उदयपुर से यह ट्रेन कल से शुरू होगी और प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को उदयपुर से रात 9.10 बजे रवाना होगी। उसी रूट से यह ट्रेन रात 3.10 बजे रतलाम पहुंचेगी तथा दाहोद होते हुए दोपहर 1.30 बजे बान्द्रा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन का राणा प्रताप नगर, मावली जं., फतेहनगर चित्तौडग़ढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वलसाड़, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन में भी बिना आरक्षण के यात्रा नहीं होगी।

Share:

Next Post

अब 15 नवंबर तक भेजना होगी वकीलों को जानकारियां

Thu Oct 1 , 2020
हजारों वकीलों  की जानकारियां बाकी निर्धारित प्रोफार्मा में मांगी डिटेल इंदौर। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अब इंदौर सहित पूरे प्रदेश में कार्यरत  वकीलों की जानकारियां 15 नवंबर तक भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश से 56 हजार वकीलों की जानकारी भेजी जाना है, किंतु अभी केवल एक दर्जन बार एसोसिएशन से ही हजारों वकीलों […]